LivelifeLivelifeLivelife
  • Home
  • DP / IMAGES
  • SHAYARI
  • Quotes
  • Wishes
  • Caption
Reading: Best Radha krishna Status in Hindi | राधे कृष्णा स्टेटस Download
Share
LivelifeLivelife
Search
  • Pages
    • Home
    • Contact Us
    • Search Page
    • 404 Page
  • Categories
  • Personalized
    • My Feed
    • History
Follow US
Livelife > Status > Best Radha krishna Status in Hindi | राधे कृष्णा स्टेटस Download
Status

Best Radha krishna Status in Hindi | राधे कृष्णा स्टेटस Download

Aarti Sharma
Last updated: June 18, 2024 1:22 AM
By Aarti Sharma
Share
21 Min Read
Radha krishna Status
SHARE
Table of Content
Best Krishna Janmashtami statusRadha Krishna Statuskrishna statuskrishna janmashtami statuskrishna status in hindikrishna Janmashtami 2023 status

[adinserter block=”1″]

Best Krishna Janmashtami status

Radha krishna Status – दोस्तों श्री कृष्ण के जन्म की तैयारियां शुरु हो चुकी है. 6-7 अगस्त 2023 को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. रिश्तेदारों और दोस्तों को हमारे कृष्णा स्टेटस के जरिए जन्माष्टमी की बधाई दें.

बाल गोपाल के जन्मदिन पर हम लेकर आये है बेस्ट Radha Krishna Status, Krishan Janmashtami Status and Wishes, जिन्हें आप अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ शेयर कर सकते हैं. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल 6 और 7 सितंबर 2023, को जन्माष्टमी का त्योहार है. कान्हा के आगमन पर रिश्तेदारों और दोस्तों को हमारे Krishna janmashtami Wishes के जरिए कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दें.

Radha krishna Status

Click here to get More WhatsApp dp, Shayari, Wishes in Hindi, English, Instagram Captions, and Quotes Visit the Website.

[adinserter block=”2″]

Radha Krishna Status

जिसके हृदय में सबके हित का भाव रहता है वह भगवन के हृदय में स्थान पाता है।

जो इस जग को नहीं भाते हैं, उन्हें मेरे कृष्णा अपनाते हैं।

यदि प्रेम को समझना है तो तन की नहीं मन की आँखें खोलो, सच्चा प्रेम रूप से नहीं रूह से जुड़ा होता है।

भरोसा और प्यार, दोनों ऐसे पंछी हैं, अगर उनमें से एक उड़ जाए तो दूसरा भी उड़ जाता है।

जो पाप का रास्ता छोड़ देते हैं, मेरे कान्हा उसे खुद से जोड़ लेते हैं।

हर रोज अपना सर्वश्रेष्ठ दें, बाकि कृष्णा पर छोड़ दें।

रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है, बड़ी से बड़ी मुसीबत को मेरे कान्हा ने पल भर में हल कर डाला है।

काश मैं कोई ऐसा जुर्म करूँ के सजा मिले हर्जाने में, मेरा जीवन बीते वृन्दावन में और मोत मिले बरसाने में।

श्री कृष्ण, हमेशा मेरे साथ रहने के लिए मैं आपको कभी भी पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे पाऊंगा।

[adinserter block=”3″]

Shree Krishna Status in Hindi

जो घट रहा हैं मुझमे, वो मैं हूँ और जो बढ़ रहा है मुझमे वो तुम हो।

जो नहीं था माँगा कभी आपने वो भी इनके दर पर मिल जाएगा।

झुका लो माथा राधे रमन के चरणों में, नसीब का बंद ताला भी खुल जाएगा।

बुला लो वृन्दावन में मेरा दिल बहुत उदास है, नज़र भर तुमको देख लू, बस यही मेरे दिल की आस है।

न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश, हर जनम कान्हा की भक्ति मिले, बस यही मेरी ख्वाइश।

जो बना दे सारे बिगड़े काम, प्रभु के चरणों में हैं चारो धाम ।

इंसान का नसीब उतनी बार बदलता है, जितनी बार वो भगवन को याद करता है| जय श्री राधे कृष्णा।

मेरी हद भी तुम हो| मुझमें बेहद भी तुम हो।

यकीन रखिये.. भगवान् दूसरा दरवाजा खोले बिना पहला दरवाज़ा बंद नहीं करते।

एक बार राधा कहो, सो बार कृष्ण हो जाये, राधा राधा रट ते ही सब बाधा मिट जाए| जय जय श्री राधे जी।

मुझे नहीं पता मेरी किस्मत में क्या लिखा है, बस इतना पता है के तू हर पल हर हाल में मेरे साथ दिखा है।

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी| हे नाथ नारायण वासुदेवा।

मेरे सांवरिया फ़रियाद तो वहाँ होती है जहाँ ऐतबार न हो, मुझे तो यकीन है के तुम मेरे मन की बात जान लेते हो।

[adinserter block=”8″]

राधा कृष्णा स्टेटस

मनुष्य होना मेरा भाग्य में था, कृष्ण भक्त होना मेरे सौभाग्य में था।

तुमसे मोहब्बत की होती तो शायद तुम्हें भुला भी देती सांवरे, इबादत की है तेरी ..

राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी, आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।

अगर मोहब्बत का मकसद केवल पा लेना ही होता तो आज सिर्फ श्याम ही कहलाते राधेश्याम नहीं।

जिनके श्याम के साथ रिश्ते गहरे होते हैं उनके आज और कल दोनों सुनहरे होते हैं।

तू हर सांस में याद आता है कान्हा, अब तू ही बता.. तेरी याद को रोक दूँ या अपमी सांस को.. राधे राधे।

तुमसे है ज़िन्दगी मेरी, तुमसे है जन्नत मेरी, नैया पार लगा देना कान्हा, यही है मन्नत मेरी।

हे मेरे कान्हा- बहुत सुकून मिलता है जब तुम मेरे सपनो में आकर कहते हो, क्यों फ़िक्र करते हो मैं हूँ न..

krishna status

[adinserter block=”4″]

मंज़िले मुझे छोड़ गयी, रास्ते ने पाल लिया है
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है.|

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

गज़ब के चोर हो कान्हा,
चोरी भी करते हो, और दिलो पर राज़ भी..|

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग करे निवास,
देवकी यशोदा है जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया !!

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

आज मोहे दर्शन से कर दो निहाल..
आओ आओ आओ आओ यशोदा के लाल !!

छीन लूँ तुझे दुनिया से ये मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकल दे,
ये भी किसी के बस की बात नहीं !!
!!जय श्री कृष्णा!!

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

[adinserter block=”8″]

Krishna Status in hindi

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

राधा सच्चे प्रेम का मिलता यह ईनाम.
कान्हा से पहले लिया जग ने तेरा नाम.. जय हो राधा श्याम !!

इस जगत में कन्हैया आपका इन्सान के रूप में होना ही,
हमारे लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात है !!

कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा…
|| जय राधे कृष्ण
||

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।

बहुत खुबसूरत है मेरे ख्यालो की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म !! राधे-कृष्णा

गोपियों का प्रिय लिखू या राधा का प्रियतम लिखू,
रुकमनी का श्री लिखू या सत्यभामा का श्रीतम लिखू.|

गोकुल मैं हैं जिनका वास,
गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.|

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।

कृष्ण का नाम लो सहारा मिलेंगा,
यह जीवन ना तुमको दुबारा मिलेगा !!

आज मोहे दर्शन से कर दो निहाल..
आओ आओ आओ आओ यशोदा के लाल !!

[adinserter block=”5″]

Radha Krishna quotes

अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना.|

हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।

जीवन ना तो भविष्य में है और नाही अतीत में,
जीवन तो केवल कृष्णा के ध्यान में है !! जय श्री कृष्णा

विष कैसा होता है भोलेनाथ से पूछो,
मीरा से पूछोगे तो अमृत ही कहेगी !!
प्रेम तो प्रेम होता है…जय श्री कृष्ण

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

माखन चुराकर जिसने खाया..
बंसी बजाकर जिसने नचाया..
ख़ुशी मनाओ उसके जन्म की.
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया !!

सुंदर से भी अधिक सुंदर है तू,
लोग तो पत्थर पूजते है.. मेरी तो पूजा है तू,
पूछे जो मुझसे कौन है तो?
हंसकर कहता हूँ.. ज़िन्दगी हूँ मै और सांस है तू !!

पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था.|

राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में
प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में.|

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल कर में मुरलिया साजे हैं.|

प्यार दो आत्माओ का मिलन होता है ठीक वैसे ही जैसे..
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है !!

रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।

अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।

Shree Krishna Status for WhatsApp

बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही
मेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है.|

ज़िन्दगी में कभी भी अपने किसी हुनर पर घमंड मत करना..
क्यूंकि पत्थर जब पानी में गिरता हगे तो अपने ही वजन से डूब जाता है !

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी.|

हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन।

[adinserter block=”8″]

krishna janmashtami status

बुला लो वृन्दावन में मेरा दिल बहुत उदास है,
नज़र भर तुमको देख लू, बस यही मेरे दिल की आस है|

मेरे बोलने से आप लोग समझ जाओगे ये नहीं होगा ।
क्योंकि जब तक इंसान ठोकर नहीं खाता,
उन अनुभवों से नहीं गुजरता,
तब तक उसे, वह गहरी बात समझ में नहीं आ सकती ।
लेकिन प्रश्न ये कि,
तुम्हें ठोकर किससे खाना है,
छोटे से पत्थर से या चट्टान से ?
यह तय जरूर करें…

संघर्ष प्रकृति का आमंत्रण है, जो स्वीकार करता है, वही आगे बढ़ता है ।

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा
पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा

पसंद उसे कीजिये जो आप में परिवर्तन लाये,
वर्ना प्रभावित तो मदारी भी कर देता है ।

जब ठोकरें खाकर भी ना गिरो…
तो समझ लेना कि, ठाकुर जी ने थाम रखा है…

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता

Best Radha Krishna status for WhatsApp

माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
जय श्री कृष्ण

ख्वाईश बस इतनी-सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
राधे कृष्ण

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ “राधे”
मेरी तो किस्मत ही बदल गई

धन को एकत्रिक करना सहज है,
लेकिन संस्कारों को एकत्रित करना कठिन है,
धन को लूटा जा सकता है,
लेकिन संस्कारों के लिये समर्पित होना पड़ता है ।

गोकुल में जो करे निवास; गोपियों संग जो रचाये रास
देवकी यशोदा जिनकी मैया; ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया

ज्ञान और भक्ति ही मनुष्य को माया के बंधन से मुक्त कर सकता है ।

“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं
कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं

सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं

krishna status in hindi

[adinserter block=”5″]

हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए..!!

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग करे निवास,
देवकी यशोदा है जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया !!

रख लूँ नजर मे चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरती रहूँ..
जब तक ये सांसे चलती रहे,
मे तुझसे मोहब्बत करती रहूँ..
!!…मेरे कान्हा मेरी दुनिया..!!

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, |
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं..!!

इस जगत में कन्हैया
आपका इन्सान के रूप में होना ही,
हमारे लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात है !!

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था..!!

Jai Shree krishna status

विष कैसा होता है भोलेनाथ से पूछो,
मीरा से पूछोगे तो अमृत ही कहेगी !!
प्रेम तो प्रेम होता है…जय श्री कृष्ण

राधा सच्चे प्रेम का मिलता यह ईनाम.
कान्हा से पहले लिया जग ने तेरा नाम..
जय हो राधा श्याम !!

हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन,
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन..!!

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।

बहुत खुबसूरत है मेरे ख्यालो की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म !!
राधे-कृष्णा

सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता,
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता..!

जय श्रीराधे राधे !
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है , गोकुल ज़िनका धाम है !
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा , बारम्बार प्रणाम है !

कृष्ण का नाम लो सहारा मिलेंगा,
यह जीवन ना तुमको दुबारा मिलेगा !!

कहीं कोई कहे छोड़ो, ना सताओ मोरे कान्हा,
मन ही मन प्रीत करे, सब तुझसे सुन कान्हा..!!

कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।

क्या नींद क्या ख्वाब आँखे बंद करू तो तेरा चेहरा,
आँख खोलू तो तेरा ख्याल मेरे कान्हा !!
जय श्री कृष्णा

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार..!!

राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में
प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में

Krishna Status for whatsapp

बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म..!!

नटखट तू इतना जाने,
सब ब्रिज की गोपियाँ फिर भी रोक ना पाए,
खुद को सारी छोरियां..!!

जैसे राधा ने माला जपि श्याम के नाम की,
मैं भी ओढु चुनरिया तेरे नाम की..!!

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं..!!

चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण
की तरह करे जो एक बार मिले,
तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं..!!

दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा।

सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।।

krishna Janmashtami 2023 status

[adinserter block=”3″]

अभी तो बस इश्क़ हुआ है कान्हा से
मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी…!!
राधे राधे..

हे बांके बिहारी
नही रही कोई और हसरत इक तेरे दिदार के सिवा
गौ़रतलब ये है मेरे नूर-ऐ-हरि
अब हर तमन्ना ने मुझसे किनारा कर लिया
राधे राधे जय श्री कृष्णा.

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये.

पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा.
जय श्री कृष्णा.

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कबू नहीं जायेंगे

अभी तो बस इश्क़ हुआ है
कान्हा से
मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी…!!
राधे राधे..

सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार

सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं

अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय श्री राधे कृष्णा, राधे कृष्णा बोलने की बीमारी है….

गाय का माखन, यशोधा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया
जमुना के तट पे विराजे हैं
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल
कर में मुरलिया साजे हैं

krishna Janmashtami Status Download

तुम्हारी “चाहत” की,
“हद” हो सकती है मगर,
“दिल” की बात बताता हूॅ,
मै “बेहद” तुम्हे चाहता हूॅ.
राधे कृष्णा हरे कृष्णा….

कर भरोसा राधे नाम का
धोखा कभी न खायेगा….
हर मौके पर कृष्ण
तेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्ण…

राधा कहती है दुनियावालों से
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया

क्या नींद क्या ख्वाब
आँखे बन्द करू तो
तेरा चेहरा
आंख खोलू तो तेरा ख्याल मेरे कान्हा..

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है
ठीक वैसे हीं जैसे……….
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है.

माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,
एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,
मेरे राधा कृष्णा मुरारी.

हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.
जय श्री राधे-कृष्णा…!

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे

उन्होंने नस देखि हमारी और बीमार लिख दिया…
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया…
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में..
“श्री राधे कृष्ण” नाम लिख दिया…

प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.

पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा.

दोस्तों हम उम्मीद करते है आपको हमारे Radha Krishna Status in Hindi  में ज़रूर पसंद आये होंगे, इस पोस्ट को आप अपने Family or Friends को भी भेज सकते है और लोगों को कृष्ण रंग में रंगने में सहायक बने.

If you liked this article on Radha Krishna Status, please share on your favorite social media portals with your friends and relatives. Also, Follow us on Pinterest and Instagram for daily updates.

You Might Also Like

150+ Mahadev Status | Best हर हर महादेव स्टेटस हिन्दी में With Photos

120+ Guru Purnima Status 2023 Download, Best Wishes for Gurus

TAGGED:Radha krishna Statusstatus
Share This Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp Telegram Copy Link
Avatar photo
By Aarti Sharma
Follow:
Aarti Sharma has 7 years of Content Writing Experience in writing Shayari, Quotes, Wishes, Instagram Bio, Facebook Bio, and Generating Quality Images for DP and Whatsapp DP.
Previous Article Raksha Bandhan Quotes Raksha Bandhan Quotes in Hindi | 60+ Best रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Next Article Badmashi Shayari in Hindi Badmashi Shayari in Hindi | 70+ खतरनाक बदमाशी शायरी

Popular Posts

Attitude Quotes for Boys in Hindi

Best Attitude Quotes for Boys in Hindi

By Aarti Sharma
Happy Ganesh Chaturthi Wishes 2023

70+ Happy Ganesh Chaturthi Wishes 2023, Messages, Images & status To Start The Festival

By Aarti Sharma
Instagram Captions for Girls

100+ Instagram Captions for Girls

By Aarti Sharma
Travel Captions for Instagram

100 Best Travel Captions for Instagram

By Aarti Sharma
Nafrat Shayari in Hindi

Nafrat Shayari in Hindi | 70 Best नफरत शायरी हिंदी में

By Aarti Sharma
fathers Day Captions

100 Best Father’s Day Captions for Instagram

By Aarti Sharma

We bring here over 10000+ Premium DP images, Quotes, wishes and shayari. You can download and share them to your loved ones easily.

Contact us : [email protected]

Useful Links

  • Whatsapp DP
  • Motivational Quotes
  • Birthday Wishes
  • Love Shayari
  • Instagram Captions
  • Good Morning Images

Other Links

  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions

Follow Us

Get Your Best Motivational Quotes , Status , Shayari , Whatsapp , Facebook , Instagram BIO.

© 2024 : UTOPPER.COM | Owned By : GROWTH EDUCATION SOLUTIONS PRIVATE LIMITED