Latest I Love You Shayari (आई लव यू शायरी)
अपने प्यार का इज़हार करने के लिए I Love You Shayari से बढ़कर कुछ नही। अपने प्यार को बोलने में हिचकिचाते हैं तो हमारी I Love You Shayari In Hindi आपको बहुत पसंद आएगी। दोस्तों जब हम किसी से बहुत प्यार करते हैं और उसे I Love You कहना चाहते हैं लेकिन कह नहीं पाते हैं तो आप हमारी इन I Love You Shayari को भेजकर उन्हें अपने प्यार का इज़हार कर सकते हो। ऐसे में आपको बोलने में कोई दिक्कत नहीं होगी और आप उन्हें ये प्यार भरी शायरी भेजकर अपने प्यार का इजहार भी कर देंगे.
तो दोस्तों यहाँ आपको latest और बहुत ही बेहतरीन Love Shayari मिलेगी। जिन्हें आप अपने दोस्तों और अपने लव के साथ शेयर कर सकते हो। साथ ही हमारी इस I Love You Shayari से आप अपने हमसफ़र से अपने प्दिल की बात भी कर सकते हो।
I Love You Shayari in Hindi
दिल करता है आज इक बात बोल दूँ !
इस सुहाने मौसम में तुझे,
I love you बोल दूँ !
इधर उधर से ना रोज देखिए हमको,
अगर अच्छा हूँ तो,
i Love you बोलिए हमको
मैंने तुम पर तुमने मुझ पर कर दिया जादू !
I Love you, I Love you, I Love you.
आई लव यू बोलना चाहता हूँ मगर कह नहीं पता हूँ,
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ न जाने क्यों कह नहीं पता हूँ !!
कभी नहीं सोचा था किसी से इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना रहा ना जाएगा !!
I Really Love You
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता !
Love You Jaanu
की आपने भी बोला होगा बहुतों को I Love you.
लेकिन जॉब कोई आपको I Love you तो,
कुछ बात ही अलग होती है !
तारे भी चमकते हैं बादल भी बरसते हैं,
आप तो हमारे दिल में हो,
फिर भी हम मिलने को तरसते हैं !!
I Love U
I Love You Shayari
इधर उधर से ना रोज देखिए हमको,
अगर अच्छा हूँ तो, 😘🌹💞
i Love you बोलिए हमको !!
दिल का हाल बताना नही आता किसी को,
ऐसे तड़पाना नही आता कहना चाहते हैं,
I Love U मगर बात करने का बहाना नही आता !
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर के लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आये
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ,
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते हैं !!
काबू में ना रहा ये अनजान हो गया,
दिल हमारा ना जाने कब तुम्हारा हो गया,
हम सोचते बस सोचते रह गए,
और तुमसे प्यार हो गया Love you
मैंने कहा जान है तू मेरी मैंने कहा ज़िन्दगी है,
तू मेरी कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,
क्योंकि पहचान है तू मेरी !!😘🌹💞💚
आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी,
सिर्फ नजरों से ही दिल अपने नाम कर गयी !
I Love You Jaana 💚🌹
मेरी बस एक ही ख़्वाहिश हैं,
तू ही मेरी हर अजमाईस हैं,
ना जाने क्यों बेकरार हो जाते हैं,
तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाता हैं !
I Love You Shayari for Girlfriend
Main Tera Takiya Tu Meri Rajai
I Love U O Meri Ras-Malai 🍩
कोई नहीं आऐगा मेरी जिंदगी में तुम्हारे में।
एक मैत ही हैं जिसका मै वादा नहीं करता
बरसो बाद मिली हो गले लगाकर रोई हो।
क्यों मेरे इस दिल से ही गयी हो।
आई लव यू बोल कर मुझे तुम।
किसी और के बाहो में सोई हो।
काम तो बहुत हैं मुझे पर।
एक बात तुझे बताना भूल जाता हूँ।
प्यार तो बहुत हैं।
तुझे जताना ही भूल जाता हूँ।
आई लव यू बोलना चाहता तो हूँ।
पर बिच में ही रुक जाता हूँ।
मेरी बस एक ही ख़्वाहिश हैं।
तू ही मेरी हर अजमाईस हैं।
ना जाने क्यों बेक़रार हो जाते हैं।
तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाता हैं
आई लव यू बोल कर मै सरमा बैठी।
तुम से बात करते करते अपना हाथ जला बैठी।
देख कर ना जाने ये क्या हो जाता हैं मुझे।
दिल की धडकन तेज और प्यार बहुत हो जाता हैं हमें
मैं एक हाथ से पुरी दुनिया से लड़ सकता हूँ।
बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए।
आई लव यू।
आज तेरी एक अदा वो काम कर गई।
सिर्फ नजरों से ही दिल अपने नाम कर गई।
आई लव य
I Love You Shayari For Boyfriend
दिल से प्यार है दिल से निभाउंगी!
जब तक हूँ जिंदा😚
सिर्फ और सिर्फ तुझे चाहूंगी॥
Love You💞 💋Meri Jaan💏
झूठी बातो से दिल डरता।
झुठा प्यार से दूर रहता हैं।
अनजाने में ना कोई धोखा दे।
ये रब से दुआ करता है।
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं करते।
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं करते।
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत हैं।
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं करते
अपना बना ले मुझे बाहो में भर ले।
बिछरे ना कभी हम ऐ इरादा कर ले।
टुट जाएगें हम तुमसे जुदा अगर हुए तो।
कल को कोन देखा आज तो बाते कर लो।
सोचा था हम मिल के तुझसे दिल का हाल कहूंगा।
खामोश हो जाऊगा जो तुझसे मिलुगा।
कोशिश करुगा दिल की बात आँखो से कहने की।
तू समझ ले मुझे ऐ रब से दुआ करुगा।
तारे भी चमकते है,
बादल भी बरसते है,
आप तो हमारे दिल में है,
फिर भी हम मिलने को तरसते है।
😍😍I Love U😍😍
कभी नहीं सोचा था
किसी से इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना
रहा ना जाएगा!
💖I really love You !💖
प्यार 😍कब हुआ कैसे हुआ
उसका तो कुछ नहीं पता !
बस आपसे है और आपसे ही रहेगा !!❣❣
I love You Jaan Shayari
बात सिर्फ इतनी सी थी
कि तुम अच्छे लगते थे!😘
अब बात इतनी बढ़ गयी है
तुम्हारे सिवा कोई अच्छा ही नहीं लगता !!
Love You Meri Jaan💕
सूरज🌞ने खुदा से रोशनी मांगी!
चाँद🌙ने खुदा से चाँदनी मांगी!
रब ने हमसे पूछा क्या चाहिए तुझे?
हमने दुआ🙏 में बस तेरी खुशी मांगी।
❣ आई लव यू जान❣
कभी नजर👀 ना लगे तेरी😊मुस्कान को
दुनियाँ की हर खुशी मिले मेरी जान👰को!!
😍I Love You, Baby😍
कभी नजर👀 ना लगे तेरी😊मुस्कान को
दुनियाँ की हर खुशी मिले मेरी जान👰को!!
😍I Love You, Baby😍
तुम्हें पाकर खो नहीं सकते,
दूर होकर रो नहीं सकते!
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर!
क्योकि अब हम किसी और के हो नहीं सकते!!
I Love You My Cute Girl
हाथों की लकीरों में तुम हो या ना हो!
ज़िंदगी भर दिल में 💑 सिर्फ तुम रहोगी!!
❤️❤️I…Love……..You😗❤️
तुम दूर हो या पास💗
बस अपनी 💌सलामती बताया करो,
जब भी ढूँढे नज़रें तुम्हें💞
बस ऑनलाइन आ जाया करो
पता है तेरी और मेरी
मुस्कान 😍में क्या फर्क है!
तू खुश होकर मुस्कुराती है👌
मैं तुम्हें खुश देखकर मुस्कुराता हूँ
I Love You
Janu I Love You Shayari
आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी,
सिर्फ नजरों से ही दिल अपने नाम कर गयी.
😘 I Love You 😘
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है,
तो सुन हम भी तुझे कभी,
लाखों में खोने नहीं देंगे.
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता.
💞 Love You Jaan 💞
कभी नहीं सोचा था किसी से इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना रहा ना जाएगा.
🧡 आई लव यू जान 🧡
करके दीदार तेरा आई लव यू तुझे कहना है,
पकड़के हाथ तेरा ताउम्र तेरे संग रहना है !
I Really Love You.
प्यार कब हुआ कैसे हुआ,
उसका तो कुछ नहीं,
पता बस आपसे है और आपसे ही रहेगा.
मैंने कहा जान है तू मेरी मैंने कहा ज़िन्दगी है,
तू मेरी कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,
क्योंकि पहचान है तू मेरी
अपने हर सपने को हम तुम्हारा कर देगे,
अपनी पुरी ज़िंदगी तुम्हारे कदमो में रख देगे.
Best Love Shayari in Hindi
मोहब्बत सूरत से नहीं होती
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद बखुद अच्छी
लगने लगती है जिनकी कद्र दिल में होती है
आखों की नज़र से नहीं
हम दिल की नज़र से प्यार करते है
आप दिखे या न दिखे फिर भी
हम आपका दीदार करते है
इतना तो किसी ने तुम्हें चाहा भी नहीं होगा
जितना सिर्फ सोचा है मैंने तुम्हें। I💝U
तुम्हारा I LOVE U मेरे लिए एक तोफा है,
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और ना है। 💝
खामोशी तेरी मुझपे बरसती है
मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है,
मालूम है की मज़बूर है तू,
फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है
आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी
सिर्फ नज़रों से ही दिल अपने नाम कर गयी।
आई लव यू।
धीरे से याद आ गया कोई
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई
पानी से तस्वीर कहाँ बनती हैं।
ख्वाबो से तकदीर कहाँ बनती हैं।
किसी से प्यार करो तो सच्चे दिल से।
क्योंकि ये जिंदगी फिर कहाँ मिलती है। 💟
I Love You Hindi Shayari
रब कुछ अनोखे रिश्ते बना देते है,
हम जिन्हें पहचानते भी नहीं,
उन्हें भी हमारे दिल के करीब बुला देते है।
आई लव यू 😘
बड़ी गहराई से चाहा है तुझको
बड़ी दुआओं से पाया है तुझको
तुझे भूलने की सोचु भी तो कैसे
किस्मत की लकीरो से चुराया है तुझको।
इतना तो किसी ने तुम्हें चाहा भी नहीं होगा
जितना सिर्फ सोचा है मैंने तुम्हें। I💝
पानी से तस्वीर कहाँ बनती हैं।
ख्वाबो से तकदीर कहाँ बनती हैं।
किसी से प्यार करो तो सच्चे दिल से।
क्योंकि ये जिंदगी फिर कहाँ मिलती है। 💟
दिल कोई दे, बस आपको दे
सूरत आपकी एक झलक में जिंदगी दे
दुआ मेरी आपका हुस्न सलामत रहे
मेरा दिल आपके प्यार को दिल में जगह दे। 💝
मै अकेले बैठ कर भी मुस्कुराती हूँ,
I LOVE U की रट बार बार ना जाने क्यों दोहराती हूँ। 💑
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है,
जी करता है तुम्हें ही तंग करते रहे!!
I Love You SweetHeart! 💓
दोस्तो हमारी पोस्ट I Love You Shayari in Hindi में पढने के लिये आपका शुक्रिया। अगर आपको हमारी ये लव शायरी पसंद आई है तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताये, और इससे सम्बन्धित कुछ भी सुझाव अगर आप हमे देना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है। और आप हमे Instagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।
To Read the Exciting Stories About Travel, Destinations, Food, You Can Visit Our Best Stories Section.