10 शानदार Attitude Shayari अब जिंदगी में रखो अपना डंडा

बचपन में हर ग़लती को माफ किया, पापा, आपने ही हमें अच्छा इंसान बनाया।

वक्त वक्त की बात है,  मेरा वक्त भी आएगा, जिस दिन गाड़ी उड़ानी होगी, पूरी सड़क पे हवाई जहाज उतार दूंगा।

शेर की सवारी और हमारी बात ही कुछ और है, जहां हम चलते हैं,  रास्ता खुद ब खुद बनता जाता है।

अपने स्टेटस में आग लगा देते हैं, फिर देखते हैं कौन कौन जलता है।

मैं अपने दुश्मनों को भी चाहता हूं, क्योंकि उन्हीं की बदौलत तो मेरी पहचान बढ़ती है।

खुद को कमज़ोर समझना मेरी फितरत में नहीं, मैं उन पत्थरों में से हूं जो चोट खाकर भी चमकते हैं।

जलने लगा है जमाना सारा, क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा।

मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमें जीतना फिक्स हो, मैं वो खेल खेलता हूँ जिसमें हारने की रिस्क हो।

नजर झुका कर और औकात में रहकर बात करना बेटा,  यहाँ तेरे जैसे बहुत देखे हैं।

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियाँ, जिनकी हमें छूने की औकात नहीं।