जन्मदिन की बधाई देने के लिए शानदार Birthday Shayari 

आपका जन्म दिन हैं ख़ास, क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के पास, और आज पूरी हो आपकी हर आस! -Happy Birthday Dear!

खुशियों से भरी जिंदगी हो,  प्यार से भरा हर दिन हो, कभी किसी गम का सामना न करना पड़े, ऐसा जिंदगी का हर पल हो! -जन्मदिन की हार्दिक बधाई!

तुम जियो हजारो साल, साल के दिन हो पचास हज़ार -जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!

फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा, खुशिया चूमे कदम तुम्हारी बहुत सारा प्यार! -जन्मदिन की शुभकामनाएं!

एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं, जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नहीं! -हेप्पी बर्थडे माय लव!

दिया इतना प्यार मुझे लफ्जो में कैसे बताऊं, रहो खुश हमेशा तुम, खुदा से बस यही मैं चाहूं! -Happy Birthday Dear!

हमेशा की तरह ऐसे ही मुस्कुराते रहो, तुम्हारा आज का दिन और आने वाला साल खुशिओं भरा हो! -जन्मदिन मुबारक!

गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है, सूरज ने गगन से सलाम भेजा है, आंखों में देखे सारे ख्वाब पूरे हो, यही दिल से हमने पैगाम भेजा है! -हैप्पी बर्थडे!

जन्मदिन के दिन आपकी ज़िन्दगी ख़ुशियों से भर जाए, दुआ है कि सफलता आपके कदमों में ज़रूर आए! -जन्मदिन मुबारक!

हर मन्नत पूरी हो तुम्हारी, जन्नत से भी ज्यादा खुशियां मिले तुम्हें, सबका प्यार और दुलार मिले तुम्हें! Happy Birthday Dear!