किस्मत का लिखा कोई मिटा नहीं सकता, मेहनत करने वालों की हार नहीं होती।
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ो, लेकिन उतना ही जहाँ से ज़मीन साफ़ दिखे।
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है।
जो पानी से नहाएगा वो सिर्फ लिबास बदल सकता है, जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदल सकता है।
न भीड़ से हट कर चलिए, भीड़ खुद आपसे हट जाएगी।
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है।
ठोकरें खाकर भी न संभले तो मुसाफ़िर का नसीब, वरना हर ठोकर इंसान को चलना सिखाती है।
सितारे उन्हीं के चमकते हैं, जो रातों को जागते हैं।
हर पल आपको आगे बढ़ने का मौका मिलता है, बस सही दिशा में कदम बढ़ाना पड़ता है।
कठिनाइयों से लड़कर जो निखरते हैं, वही सबसे बेहतर बनते हैं।