मोहब्बत में टूटे दिल के दर्द को बयाँ करती 10 Bewafa Shayari

तुमसे मोहब्बत की थी इसलिए वक्त नहीं देखा, पर तुमने बेवफाई की और एक लम्हा भी नहीं छोड़ा।

वो बेवफ़ा अपने प्यार की पहचान बना गए, हर दर्द को मेरे नाम बना गए।

दिल से खेलना उन्हें अच्छे से आता है, और हम थे जो प्यार को पूजा समझ बैठे।

तेरे इश्क़ में बर्बाद हो गए हम,  और तुझे किसी और का होते देख दर्द में डूब गए हम।

वो जो कहते थे हमसे कभी न जुदा होंगे, आज वही हमारी जिंदगी से बहुत दूर चले गए।

तुम्हारी बेवफाई ने हमें रोना सिखा दिया, जो कभी हंसते थे, अब आंखों में आंसू बस गया।

तुम्हारे बिना जीने का हुनर सीख लिया हमने, पर तुम्हारी यादों का क्या करें, वो हर जगह साथ रहती हैं।

उनकी बेवफाई का आलम कुछ यूं है, जैसे सूखा हुआ गुलाब, जो कभी महकता था।

इश्क़ के सफर में हमने क्या खोया क्या पाया, वो बेवफ़ा निकली, पर हमें सच्चाई का आइना दिखाया।

वो वादे, वो कसमें, सब अधूरे रह गए, उनकी बेवफाई ने हमें बिखेर के रख दिया।