हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो, हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी, ज़िंदगी में मिले तुम्हें खुशियाँ सारी, गम न दे खुदा तुम्हें कभी, चाहे एक खुशी कम हो हमारी।
जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है तुम्हारे लिए आज, वो तमाम खुशियों की हंसी सौगात मुबारक।
खुशियों से हो ना कोई दूरी, रहती हो जिंदगी में बस मिठास, होठों पे रहे हमेशा मुस्कान, जन्मदिन पर दिल से यही शुभकामनाएँ।
दुआओं में याद रखा करेंगे आपको, ख्यालों में सदा रखा करेंगे आपको, जिंदगी ने साथ न दिया अगर, तो मरने के बाद भी याद रखा करेंगे आपको।
सपनों की मंजिल आपकी हो, खुशियों का हर पल आपका हो, आप हर दिन इतना खुशी मनाएं, की हर दिन आपका जन्मदिन हो।
खुशियों का एक जहां बसाना है, दूर आसमान में जाना है, आपकी इस जन्मदिन पर यही दुआ है, सारी दुनिया के सुख आपके पास आना है।
सितारों से आगे भी कोई जहां होगा, जहां के सारे नजारें आपके नाम होंगे, ऐसा भी कोई दौर आएगा, जन्मदिन की बधाई देने वाले हर जगह होंगे।
दुआओं में शामिल तुम्हारी हर खुशी, जिंदगी में न आए कभी कोई भी ग़म, तुम्हारे होठों पर बनी रहे हमेशा हँसी, जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे सनम।
खुशियों से भरी हो जिंदगी तुम्हारी, दुखों का हो ना कहीं नामों निशान, जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो तुम्हें, मेरी हर दुआ रहे तुम्हारे साथ।