टूटे दिल का दर्द बयां करती 10 बेहतरीन Breakup Shayari

तेरा जाना दिल को उदास कर गया, हमारे सारे सपनों को ख़ाक कर गया।

जिनसे उम्मीद हो वफ़ा की, वो ही बेवफ़ाई कर जाए, तो दर्द होता है।

नफ़रत क्यों करते हो जब प्यार ही न था, क्यों किया वादा जब साथ निभाना ही न था।

हमने चाहा तुम्हें दिल और जान से, पर तुम्हें तो खेलना था हमारे अरमान से।

दिल में तूफान लिए बैठे हैं, तेरे बिना जीने का हौसला लिए बैठे हैं।

टूट कर चाहा था तुम्हें, पर तुमने हमें तोड़ दिया।

तेरे जाने से जो खालीपन है, वो अब कभी भर नहीं सकता।

तुम्हारे बिना हम अधूरे रह गए, जैसे सागर बिना लहरें रह गए।

बिना बताये तू क्यों जुदा हो गया, हमारा सब कुछ तू ही तो था।

वो कहते हैं ना कि वक्त हर जख्म भर देता है, लेकिन कुछ जख्म कभी भरते नहीं।