[adinserter block=”1″]
Latest love Shayari in Hindi
love Shayari: Love is a beautiful feeling that has the power to make us feel alive. And what better way to express this feeling than through love Shayari ? Through our collection of more than 500 love Shayari , you can learn about the beauty of love. Here is Hindi Love Shayari , and True Love Shayari is also available for your loved ones.
You can also check Love DP Images
Love Shayari in Hindi is one of the most popular forms of love poetry in India. It is a beautiful and expressive language that adds to the charm and depth of love Shayari. Romantic love Shayari in Hindi is especially popular among couples who want to express their love and affection in a poetic and romantic way.
[adinserter block=”2″]
[adinserter block=”3″]
True love shayari i s another form of love poetry that is deeply emotional and heart-touching. It reflects the purity and sincerity of true love and is a beautiful way to express your feelings to your loved one. 2 line love shayari is a popular form of love shayari that is short and sweet. It is perfect for expressing your love in a concise and powerful way.
The best love shayari i s the one that speaks to your heart and accurately reflects your emotions. Love story shayari is a unique form of love poetry that tells a story of love and romance. It is a beautiful way to express your love and tell your own love story through shayari .
सुनो ना, वो जो लाखों में एक होता है ना मेरे लिए बस, वो ही हो तुम।
[adinserter block=”4″]
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो, वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ,तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ, आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ,कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ।
[adinserter block=”4″]
एक सपने की तरह सजा कर रखु अपने इस दिल में, हमेशा छुपा कर रखु मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया, हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।
खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर, तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है।❤️
[adinserter block=”2″]
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है, मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
“ये जो हर बात पर नाराज होते है,ना वही लोग सबसे, ज़्यादा प्यार करने वाले होते है !”
एक तस्वीर भी नही है तुम्हारे साथ मेरी लेकिन हर सपने में मैंने सिर्फ तुम्हे देखा है.!!
“ज़िन्दगी में नहीं है डर तेरा साथ है अगर, तू जब आये सामने, तो हो जाता है मेरा Background Blur💞😘”
“मोहब्बत का सहारा मिल गया, कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया, वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी, जैसे कश्ती को किनारा मिल गया !”
तेरे साथ होने से जिंदगी मेरी हसीन लगती है तेरी दिल्लगी से ही मेरी सांसे चलती है..!
[adinserter block=”3″]
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए, करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,जीने को फिर एक सहारा मिला है, बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।
“मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब, बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर !!”
[adinserter block=”2″]
एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और एक तुम्हारी फिक्र बस यही है छोटी सी जिन्दगी मेरी.।💞💞💞💞
नजरें तलाशती हैं जिसको वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम, मिलती है दुनिया सारी,ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।❣️
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ, बुरा मानो न अगर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤
[adinserter block=”3″]
हर लम्हा मैं तेरे इश्क का दीदार करता हूं तुम्हे मैं अपने ख्वाबो और खयालो में याद करता हूं..!
“तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो, जितनी भी साँसे चले मेरी हर साँस पर नाम तुम्हारा हो !”
“अधूरा सा लगता है वो दिन, जिस दिन तुमसे बात नही होती !”
[adinserter block=”3″]
“हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा, तो सनम ने हाथ चूमकर, जान ही निकाल दी !”
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
तुमसे मोहब्बत बेहिसाब होने लगी मेरी धड़कन तेरी सांसो से जुड़ने लगी..!
“तुम्हारी खुशी के लाखो ठिकाने होंगे, मगर मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो !”
[adinserter block=”4″]
तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है।
किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती है हर दर्द के पीछे कोई याद होती है आपको पता हो या ना हो आपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है।
तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है, कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।
रात गयी तो तारे चले गऐ,गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ, हम जीत सकते थे कई बाज़िया, बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ।
कभी हँसा देते हो तुम, कभी रुला देती हो तुम,कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम, लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।
तेरी कातिल अदा से मेरा दिल घायल हो गया है तेरी चाहत में ये दीवाना पागल हो गया है..!
“नींद तो ठीक ठाक आई पर जैसे ही आँख खुली, फिर वही जिन्दगी और वो पगली याद आई !”
“मरते तो लाखों होंगे तुझ पर मगर, हम तो वो है जो तेरे साथ,पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं !”
[adinserter block=”2″]
“तेरे ख्याल में जब बेखयाल होता हूँ जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ !”
“पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !”
“कोई जंजीर नहीं फिर भी गिरफ्त मे तेरी रहता हूँ खता कोई नहीं फिर भी मुजरिम बना रहता हूँ !”
“बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं, जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं !”
[adinserter block=”4″]
“तेरे हुस्न को परदे की जरुरत ही क्या है, कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद !”
न चाँद की चाहत न दौलत की फरमाइश सातों जन्म में तुम मिलो बस इतनी सी है दिल की ख्वाहिश
हर मुलाकात तुमसे अधूरी सी रही हर ख़ुशी में कुछ कमी सी रही ख्वाब क्या देखे तुम्हारे हमने नींद को आँखों से दुश्मनी सी रही
काश पहले ही तेरे बिना रहना सीख लिया होता तो आज जीने में इतनी तकलीफ न होती
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो, सोच लूँ तो ख्याल तुम हो, माँग लूँ तो मन्नत तुम हो, और चाह लूँ तो जन्नत तुम हो
तेरे इश्क में हम चूर हो गए लिखते हैं तेरे बारे में और खुद मशहूर हो गए
इशक का बस यही असूल जाना किसी को चाहने से पहले खुद को भूल जाना
जहां तक तुम सोच भी नही सकती हो इतनी मोहब्बत करता हूं मैं तुमसे.!!
[adinserter block=”5″]
जो जीने की वजह दे वही तो इश्क है नही तो इस जमाने में बाकी सब फरेब है.!!
जानू देखा है हमने तुम्हे जब से ये दिल इश्क करता है तुम्हे तब से.!!
तेरे प्यार में इस तरह में नीलाम हो जाऊं आखरी हो तेरी बोली और मैं तेरा महबूब बन जाऊं.!!
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता,आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता, प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है,बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता।
खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं, सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं।
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है,प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है, जब जमाना ही पत्थर दिल है,फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है।
“तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है, तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है, तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन, तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है !”
“काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मैं गले लगाऊँ और कहु सब कुछ !!😘💚🌹”
“मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता, वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर, पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!”
इस लफ्जे-मोहब्बत का इतना सा फसाना है,सिमटे तो दिले-आशिक फैले तो जमाना है, ये इश्क नही आसान इतना तो समझ लीजिए,एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।
तुझे मोहब्बत करना नही आता,मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता, जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैंएक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता।
थाम लूं तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं, जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवाकोई और ना हो।
[adinserter block=”7″]
ख्वाब बनकर तेरी आंखों में समाना है,दवा बनकर तेरे हर दर्द को मिटाना है, हासिल हैं मुझे जमाने भर की खुशियां,मेरी हर खुशी को बस तुझ पर लुटाना है।
जाने क्यों हमें आंसू बहाना नहीं आता जाने क्यों हाल दिल बताना नहीं आता क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता
मुझे फुर्सत ही कहाँ की मौसम सुहाना देखूं तेरी यादों से निकलू तब तो जमाना देखूं
तेरी साँस के साथ चलती है मेरी हर धड़कन और तुम पूछते हो मुझे याद किया यां नहीं
वफां इतनी हो की कभी बेवफाई ना रहे और उनपे दुआ इतनी करना की कभी जुदाई ना रहे
प्यार हम उनको करते हैं जो हमारी फ़िकर करते हैं जीते हैं हम उनके लिए जो हम पर मरते हैं