[adinserter block=”1″]
romantic love quotes in Hindi
Love Quotes in Hindi- दोस्तों अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हो और प्यार का इज़हार करनाचाहते हो तो हमारे 120+ Romantic Love Qutes in Hindi आपकी बहुत मदद करेंगे. These love quotes capture the essence of love and are perfect for expressing your feelings to that special someone.
दोस्तों , प्यार यह ढाई अक्षर का शब्द स्वयं में तमाम अर्थ को समेटे हुए हैं, इसे मोहब्बत इश्क़ और LOVE के नाम से भी जाना जाता है, प्यार एक खूबसूरत एहसास होता है, जितना हम प्रेम बाटेंगे तो बदले में हमें भी प्रेम ही मिलेगा. Love एक ऐसी अनमोल चीज है जिसके लिए हर कोई तरसता है, दुनिया में कोई भी रिश्ता प्रेम के बिना बेजान बन जाता है. आज हम आपके लिए लाये हैं यह दिल को छू जाने वाले Love Quotes in Hindi आपकी मदद बहुत करेंगे.
In this article, you will get our best 120+ Best Love Quotes in Hindi, and Romantic Love Messages in Hindi. You can also, download Love DP, Romantic DP, and Couple DP. These love quotes express the intense emotions and connection between two people in love.

Love Quotes In Hindi (लव कोट्स इन हिंदी)
If you’re looking for something that is more romantic, love quotes in Hindi are a great choice. These quotes inspire you to cherish your relationships and to live life to the fullest. They are perfect for those who want to celebrate the joys of love and life.
चुरा लो हसीन लम्हो को उम्र से,
जिम्मेदारियां मोहलत कब देती हैं।
गमों को कुछ यूं भी हराया करों
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करों….
“दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है I”

तम्मना हो मिलने की तो
बंद आँखों में भी नज़र आएंगे
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए
दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे !
Love You Dear !
[adinserter block=”5″]
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम.
काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती, न किसी से प्यार होता.
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है.
Love Wishes In Hindi (लव विशेज इन हिंदी)
मुझे नही आता उड़ती पतंगों सी चालाकियां,
गले मिलकर गले काटू वो माझा नहीं हूँ मैं…

अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ नजर आती है !
Miss You Dear !
वादों की जरूरत नहीं होती, उन रिश्तों में,
जहाँ निभाने वाले पर, भरोसा होता हैं।
“एक बेनाम सी मुहब्बत,
मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी I”
“मेरी सिगरेट के तलब से भी अहम हो तुम,
कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम I”
“रूठने का सबब रोज हो गया,
शायद इन्हें पसंद कोई और हो गया है I”
[adinserter block=”3″]
दिल को तेरी ही तमन्ना, दिल को है तुझसे ही प्यार,
चाहे तू आये या न आये, हम करेंगे इंतजार.
ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब,
किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही,
जो सुबह होते ही उतर जाए.
Love Messages In Hindi (लव मैसेज इन हिंदी)
क्या अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का,
मुझे भूल जाओ तो मानू की तुम्हे मुझसे मोहब्बत है.

तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस लफ्ज़ की तारीफ
सिर्फ ही सुना करता था मैं !
उन्हें भ्रम हैं कि मुँह फेर कर, भूल पाएंगे हमें,
कौन समझाए उन्हें आँखे बंद करने से रात नही हुआ करते हैं।
“आंखों को कातिल बनाने में,
नकाबों का बहुत बड़ा हाथ है “
short love quotes in Hindi
For those who want something short and sweet, short love quotes in Hindi are the perfect option. These quotes are brief but powerful and can express your feelings in just a few words.
दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,और रात आपकी यादों में बीत जाती है I
“गलती से नजर आईने पर पड़ी सकल मेरी थी पर दीदार आपका हो गया I”
“तुम्हारी ना पसंद करने की अदा हमें बड़ा पसंद आती है I”
“दिखा भी ना सके, छुपा भी ना सके I
जिस से थी हमें मुहब्बत उसे बता भी ना सके I”
[adinserter block=”5″]

“पता नहीं कैसा एहसास है ये,
जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा।”
क्या फायदा रोने से, जो प्यार नहीं समझ सकते,
वो दर्द क्या समझेंगे.
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है.
चढ़ जाए तो उतरता नहीं हैं।
ये ईश्क भी किसी नसे से कम नहीं…
मनचाहा शख्स आसानी से मिल जाये,
ये इश्क़ इतना भी आसान नही….
लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का..
असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का..!!
“रात कट नहीं रही, समझ नहीं आया ! की तनहा रात है ! या मैं I”
“प्यार बहुत कुछ छीन लेता है कोई नहीं मेरा तो बस सुकून था I”
“अगर मुहब्बत में कोई हद होगी तो वो बेहद होगी I”
बचपन के खिलौने सा, कहीं छुपा लूँ तुम्हें
आंसू बहाऊं, पाँव पटकूं और पा लूँ तुम्हे.
जिंदगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे.
पता है हमें प्यार करना नहीं आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ तुमसे किया है.
“कुछ लोग साथ रह के भी नहीं सीखा पाते I जो उसने छोड़ के सीखा दिया।”
“तुझसे प्यार मुझे कुछ ऐसा, तू ज़हर दे मेरे लिए अमृत जैसे।”
“बाहों में उनके मैं खोने लगा, प्यार हमको बेपनाह होने लगा।”
i love you quotes in Hindi
For those who want to express their love in a more straightforward manner, i love you quotes in Hindi are a great option. These quotes are simple yet powerful and can convey your feelings in a meaningful way.
[adinserter block=”6″]

सात फेरों से तो,
महज शरीर पर हक मिलते हैं,
आत्मा में हक तो
रूह के फेरों से मिलते हैं !
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते हैं,
पर तुम्हे प्यार करना नहीं…
अब न तेरे आने की खुशी, न तेरे जाने का गम,
गुजर गया वो वक़्त, जब तेरे दीवाने थे हम…
मुझे खैरात में मिली खुशियां, अच्छी नही लगती,
मैं अपनो गमो में भी रहता हूँ, नवाबो की तरह…
कलम से लिख नहीं सकते, उदास दिल केे अफ़साने,
हम तुम्हे दिल से याद करते है, बाकी तुम्हारे दिल की खु़दा जाने…
क्या बात है, बड़े चुप चाप से बैठे हो..
कोई बात दिल पे लगी है, या दिल कही लगा बैठे हो.
थोड़े नादान थोड़े बदमाश, हो तुम,
मगर जैसे भी हो, मेरे लिए मेरी, “जान” हो तुम.
रोना उनके लिए, जो तुमपर निसार हो,
उसके लिए क्या रोना, जिनके आशिक हज़ार हो…
जरूरी नहीं हैं, इश्क़ बाहों के सहारे ही मिलते,
किसी को जी भर, देखना भी मोहब्बत हैं।
“रात भर हम उनकी बाहों में सिमट से रह गए,
जो कहनी थी बात, वो कहते-कहते रह गए।”
“लगता है अब नज़र उतारनी पड़ेगी आपको,
मैंने इश्क़ की नज़र से देखा है आपको।”
आखिर कैसे छोड़ दू, तुझसे मोहब्बत करना,
तू किस्मत में ना सही, दिल में तो है.
माना इश्क़ जबरदस्ती नहीं होती,
मगर ये कमबख्त होता जबरदस्त हैं।
आँखे पढ़ो और जानो हमारी रज़ा क्या हैं,
हर बात लफ्जो से हो, तो मजा क्या हैं।
शौक तो नहीं अब मोहब्बत का हमें
पर नज़रें तुमसे मिली तो हम भी शौक़ीन हो गये।
“आजकल मैं अपनी हर गज़ल का मशवरा तुम्हारी तस्वीर से लेता हूँ।”
“बस एक इश्क़ में ही जज़्बात है,
बाकी सब इधर उधर की बात है।”
तुम्हारी मोहब्बत में
जीना ही मेरी ज़िन्दगी है
तुझे चंद शायरी में कैसे मै बयां कर दूं
मेरे जन्मों का ख़्वाब और वर्षों का इंतजार है तू.
love shayari quotes in Hindi
If you want something that’s a bit more poetic, then love shayari quotes in Hindi are the perfect choice. These quotes are beautifully written and can make your loved one feel cherished and appreciated. They are also great for sharing on social media or adding to a greeting card.
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे!
याद ना दिलाओ वो पल इश्क़ का बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं किसी और से क्या कहूं जब उनकी ही मेहरबानी हैं…
“बहुत पास है फिर भी बहुत दूर है,
मानो जैसे सुबह और रात है।”
“ऐसा गुनाह करना है, की मुझे उसके साथ रहने की सज़ा हो जाय।”
“हिंदी सा मैं, उर्दू सी वो, सीधा सा मैं, उल्टी सी वो।”
कौन कहता हैं की
दूरिया kilometer में मापी जाती हैं,
खुद से मिलने में भी उम्र गुजर जाती हैं।
Heart touching love quotes in hindi
मोहब्बत चेहरे से नहीं, दिल से होना चाहिए,
खूबसूरत चेहरे में हमेशा घमंड होता हैं।
“दिल पूछता है दिल से बोल क्या लिखूं,
उनको इश्क़ लिखूं या ज़िंदगी लिखूं।”
तुम वो गलती हो, जिसे करने के बाद कोई पछतावा नहीं होता।
बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका प्यार उनकी क़दर भी करता हैं और इज्जत भी
पूरा हक हैं तेरा मुझपर तू जताया भी कर
और न पुछू तो बताया भी कर।
सवर गया अंदाज़ उनके नजर अंदाज करने का,
और वो कहता हैं कि हमारे बीच कुछ भी बदला नही।
True love quotes in hindi
ऐसे तो बहुत से लोग मिले,
लेकिन उसके जैसा मैं किसी और से नहीं मिला।
इश्क़ में साथ जरूरी नहीं,
एक दूसरे को महसूस करना बहुत जरुरी है।
छोड़ने वाले छोड़ जाते हैं, यार कैसे भी हो,
निभाने वाले निभा जाते हैं हालात कैसे भी हैं।
तू पास हैं बस तभी तक ज़िंदगी चाहिए,
तू न मिले तो सांसे भी नहीं चाहिए…
न चाँद की है चाहत, न हैं तारो की फरमाइश,
हर जन्म में मिलो तुम, बस इतनी है ख्वाइश…
मेरी दुविधा ये है कि मैं प्यार में हूँ या प्यार मुझमे?
धीमे धीमे मेरे दिल में समा रही है तू,
अपनी कम मेरी ज्यादा हो रही है तू।
दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Love Quotes in Hindi पोस्ट यदि आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें। और हमे Instagram and Pinterest पर फॉलो करे. और यदि आप हमें कोई शिकायत या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें निचे कमेंट में बता सकतें हैं । Thank YOU!