LivelifeLivelifeLivelife
  • Home
  • DP / IMAGES
  • SHAYARI
  • Quotes
  • Wishes
  • Caption
Reading: 200+ Best Hindi Shayari
Share
LivelifeLivelife
Search
  • Pages
    • Home
    • Contact Us
    • Search Page
    • 404 Page
  • Categories
  • Personalized
    • My Feed
    • History
Follow US
Livelife > SHAYARI > 200+ Best Hindi Shayari
SHAYARI

200+ Best Hindi Shayari

Aarti Sharma
Last updated: June 18, 2024 1:22 AM
By Aarti Sharma
Share
28 Min Read
Hindi Shayari
SHARE
Table of Content
Best 200+ Hindi ShayariLove Shayari In Hindi:Sad Shayari In Hindi:Attitude Shayari in Hindi:Friendship Shayari in Hindi:Romantic Shayari in Hindi:Good Night Shayari in HindiBirthday Shayari in Hindi:Dard Shayari in Hindi

[adinserter block=”1″]

Best 200+ Hindi Shayari

Get the Best Hindi Shayari for Love, Sadness, romance, Attitude, Friendship, and Birthday. Also best motivational Shayari in Hindi, the best Dosti Shayari, and more.

Here are the Top 200+ Hindi Shayari for Love, Dard Shayari, Romantic, Attitude, Friendship, Birthday Shayari, and 2-line Shayari in Hindi. Also, get attitude quotes, Love Shayari in Hindi to express Your Love in Hindi. In this article, we will explore different categories of Hindi Shayari and how they can help you convey your emotions effectively.

[adinserter block=”2″]

Hindi Shayari

Click here to get More WhatsApp dp, Shayari, Wishes in Hindi, English, and Video Status Visit the Website.

[adinserter block=”3″]

Love Shayari In Hindi:

Love is an eternal emotion that has inspired poets for centuries. Love Shayari in Hindi captures the essence of this beautiful feeling. It reflects the joy, passion, and longing that comes with being in love. From expressing love at first sight to the pain of separation, love Shayaris are an exquisite way to convey your deepest emotions to your beloved. They beautifully describe the enchantment of love and serve as a bridge between hearts.

[adinserter block=”5″]

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।

तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।

मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है,
अपने भी लगने लगते हैं पराये,
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है।

[adinserter block=”6″]

भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,
जीने को फिर एक सहारा मिला है,
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।

कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं,
जो हमसे मोहब्बत करता है।

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है।

आपकी चाहत हमारी कहानी है
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है
हमारी मौत का तो पता नहीं
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है।

[adinserter block=”7″]

ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की,
और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की,
शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की।

किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती है
हर दर्द के पीछे कोई याद होती है
आपको पता हो या ना हो
आपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है।

वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे
तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे
रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर
वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे।

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।

तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।

आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।

[adinserter block=”6″]

तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो नही चाहा था हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन तेरी पहली नज़र ने मुझे नीलाम कर दिया।

Sad Shayari In Hindi:

Life is a roller coaster of emotions, and sometimes, we find ourselves immersed in sadness. Sad Shayari in Hindi helps in expressing the pain and heartbreak we experience during challenging times. These soul-stirring Shayaris provide solace to the wounded heart and offer a sense of understanding and empathy. They remind us that we are not alone in our sorrow and give words to the tears we struggle to express.

[adinserter block=”7″]

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी।

अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।

चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं,
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम,
अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं।

तलाश उसकी करो जो किसी के पास न हो,
भुला दो उसे जिस पर विश्वास न हो,
हम तो अपने ग़मों पर भी हँस पड़ते हैं,
वो इसलिए कि सामने वाला उदास न हो।

[adinserter block=”5″]

एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का,
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता।

रुसवा कर के निकला तेरे शहर वालों ने मगर,
तू अब भी यही सोंच, मैं तुझे छोड़ आया।

सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरी आँखों में आँसू,
मेरे दिल का क्या आलम है
ये तो तू अभी जानता ही नहीं।

उसे जाने की जल्दी थी
तो मैं आँखों ही आँखों में,
जहाँ तक छोड़ सकता था
वहाँ तक छोड़ आया हूँ।

कोई आदत, कोई बात, या सिर्फ मेरी खामोशी,
कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आता होगा।

इक तेरे बगैर ही न गुजरेगी ये ज़िंदगी मेरी,
बता मैं क्या करूँ सारे ज़माने की ख़ुशी लेकर।

वो चाँदनी का बदन खुशबुओं का साया है,
बहुत अजीज़ हमें है मगर पराया है,
उसे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नहीं,
उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है।

हमने तेरे बाद न रखी किसी से मोहब्बत की आस,
एक शख्स ही बहुत था जो सब कुछ सिखा गया।

जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना,
मेरे हालात पर हँसना उसकी पुरानी आदत है।

[adinserter block=”3″]

कुछ तबीयत ही मिली थी ऐसी,
चैन से जीने की सूरत नहीं हुई,
जिसको चाहा उसे अपना न सके,
जो मिला उससे मोहब्बत न हुई।

जो शख्स मेरी हर कहानी हर किस्से में आया,
वो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से में नहीं आया।

Attitude Shayari in Hindi:

Attitude Shayari in Hindi reflects our confidence, self-belief, and boldness. It portrays a strong and fearless personality that stands firm in the face of challenges. These Shayaris exude charisma and assertiveness, making them ideal for expressing your attitude toward life. Whether you want to boost your self-esteem or send a powerful message, attitude Shayaris in Hindi will help you do so with style.

[adinserter block=”5″]

हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।

हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए।

महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मीं,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।

मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं।

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।

किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था,
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर।

[adinserter block=”2″]

हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम।

जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रिवायत से,
कि जिन पे बोझ डाला हो वो कंधे याद रखता हूँ।

ज़मीं पर आओ फिर देखो हमारी अहमियत क्या है,
बुलंदी से कभी ज़र्रों का अंदाज़ा नहीं होता।

इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।

मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हमसे,
हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें।

हम न बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा।

नाज़ क्या इस पे जो बदला ज़माने ने तुम्हें,
हम हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं।

संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं।

[adinserter block=”6″]

उसे लगता है कि उसकी चालाकियाँ
मुझे समझ नहीं आती,
मैं बड़ी खामोशी से देखता हूँ उसे
अपनी नजरों से गिरते हुए।

खुद्दारियों में हद से गुजर जाना चाहिए,
इज्ज़त से जी न पाये तो मर जाना चाहिए।

अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं,
जब आईना बन जाऊंगा सारा जहाँ देखेगा।

खरीद लेंगे सबकी सारी उदासियाँ दोस्तों,
सिक्के हमारे मिजाज़ के, चलेंगे जिस रोज।

Friendship Shayari in Hindi:

Friendship is a cherished bond that brings joy, laughter, and support into our lives. Friendship Shayari in Hindi celebrates this beautiful relationship. It expresses gratitude for the presence of friends, reminisces about shared memories, and highlights the unconditional love and understanding between friends. Friendship Shayaris are a heartfelt way to let your friends know how much they mean to you.

[adinserter block=”5″]

यार हर मुखड़े की चमकान होती है,
यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है.

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी आप अपनी पल्खें खोलो,
उन पलखो में खुशियों की झलक हो.

आँखों से आँसू क्यों छलक जाते है,
तन्हाइयों में गम क्यों याद आते है,
आँसू पोछ कर कोई ये बता दे हमसे,
दूर रहने वाले अक्सर क्यों याद आते है.

ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त.

जिंदगी का सफर बहुत अजीब होता है,
कभी मुश्किल तो कभी आसान होता है,
जब आप जैसे दोस्त हमें मिल जाएं,
तो कुछ मुश्किल नहीं सब आसान होता है.

[adinserter block=”7″]

ये दिन यू ही गुज़र जायँगे,
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे,
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से,
एक दिन ये पल याद आयगे.

ऐ यार तेरी यारी पर हम गर्व करते हैं,
हर समय मिलने की तलब करते हैं,
ऐसे दोस्त बहुत कम ही मिलते हैं,
जो हमसे मिलने की तलब करते हैं.

प्यारा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
अपना तो दोस्ती में एक उसूल है,
हम सच्चा दोस्त कभी खोया नही करते,
इसे कोई छीन ले तो हमे ये नही कुबूल है.

लोगों की जरूरत महफिल में होती है,
प्यार की ज़रूरत कलेजे में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है हमारी ये महफ़िल,
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर हाल में होती है.

[adinserter block=”3″]

ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का,
हमने खुद की खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बन के चला आया.

तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे.

हर पल साथ निभाने का वादा करते हैं,
हर रास्ते पर साथ चलने का वादा करते हैं,
तू हमे बेशक भुला देना लेकिन,
हम हमेशा तुझे याद करने का वादा करते हैं.

ज़िन्दगी आपकी फूलों की तरह मुस्कुराए,
गम की हवा आपको छू भी ना पाय,
यूँ तो लाख आय मौसम पतझड़ के,
आपकी खुशी का एक फूल भी ना मुरझाये.

दोस्ती एक कच्चे धागे की तरह होती है,
पर इस धागे से मज़बूत कोई ज़ंजीर नही होती है.

सच्चे दोस्त को ढूंढना बहुत मुश्किल है,
लेकिन उसे पाकर खोना और भी मुश्किल है,
और उस दोस्त को भूल जाना नामुमकिन है.

Romantic Shayari in Hindi:

Romantic Shayari in Hindi captures the essence of passion and desire in a relationship. These Shayaris beautifully describe the enchanting moments spent with your beloved. From expressing admiration for their beauty to celebrating the intimacy between partners, romantic Shayaris ignite the flames of love and create a poetic atmosphere. They are perfect for conveying your deepest romantic feelings and strengthening your bond.

[adinserter block=”5″]

इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।

तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है।

[adinserter block=”6″]

उम्र निसार दूँ तेरी उस एक नज़र पे,
जो तू मुझे देखे और मैं तेरा हो जाऊं।

आँखों में आँखें डालकर तुम्हारा दीदार,
ये कशिश बयाँ करना मेरे बस की बात नही।

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।

मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आइना और तू नजर आये,
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।

आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम,
कितना ख्वाबों में तुझे और तलाशा जाए।

रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।

फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार का छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें,
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।

[adinserter block=”7″]

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।

मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है,
एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है,
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ,
जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।

सुबह उठते ही तेरे जिस्म की खुशबू आई,
शायद रात भर तूने मुझे ख्वाब में देखा है।

लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।

किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें,
मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो।

Good Night Shayari in Hindi

As the day comes to an end, it’s time to bid goodnight to your loved ones. Good Night Shayari in Hindi sets a soothing and affectionate tone for bedtime. These Shayaris convey your love and care, wishing your loved ones a peaceful sleep and sweet dreams. They provide a comforting end to the day and show that you’re always thinking of them.

[adinserter block=”5″]

दिल में हल्का सा शोर हो रहा है,
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है !

“रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते।

प्यारी सी रात हो,
बस एक तू मेरे साथ हो सनम,
बाँहों में तुम ले लो हम को,
और मोहब्बत बेशुमार हो सनम !!

“अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देखो कितना प्यारा नज़ारा है,
मैंने कहा रूक पहले गुड नाईट कह दूँ उसे
जो दुनियां में मुझे सबसे प्यारा है ।

“चाँद ने चांदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।

“वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे!
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे।😘

” कितनी दिल नशी ये रात आई है !
आपकी ही मेरे लवो पे बात लाई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।💞

[adinserter block=”3″]

दिन गुजर गया है बहुत रात हो गई है,
आज आप सोजाओ,
कल फिर मिलेंगे हँसते हँसते !

” रात को चुपके से आती है एक परी !
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ !⭐

” हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो !

फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो !!

चांद के लिए सितारे अनेक है,
पर सितारों के लिए चांद एक है,
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु !
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं !!

“हर कोई सो जाता है कल के लिए,
मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल दुखाया है,
वो सोया होगा या नही !

मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना,
साथ गुजरे पल को दिल मैं बसा लो,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना !!

[adinserter block=”5″]

“रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
जरा आसमान की तरफ देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है !

तेरे पैगाम के इंतजार में दिन गुजार दिया,
अब रहने देना ख्वाबों में मिल लूँगा रात में ।
गुड नाईट

यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती साहेब,
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती !

Birthday Shayari in Hindi:

Birthdays are special occasions filled with joy and celebration. Birthday Shayari in Hindi adds a touch of warmth and affection to these moments. They are a wonderful way to express love and good wishes for the birthday boy or girl. Whether you’re looking for a heartfelt message or a playful rhyme, birthday Shayaris in Hindi can help you create memorable greetings.

[adinserter block=”6″]

आ तेरी उम्र में लिख दूँ 🌙✨चाँद-सितारों🌙✨ से,
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों से बहारों से…
हर एक खूबसूरती दुनिया 🌎 से मैं ले आउ,
सजाऊ में ये महेफिल हर हसिन नजारों से…
🎀🎁जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें…🎂🎂

आज ही के दिन
एक चाँद उतर के आया था
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
मेरे प्यार बनाया था
जन्मदिन मुबारक हो

एक दुआ 🙏 माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो ❤️ जान 💗 से…

चाँद की तरह तू जगमगाए,
पंछियों की तरह गुनगुनाये,
तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं,
तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये।
Happy Birthday

[adinserter block=”7″]

ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ🙏 ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे…🎀🎁

ये दुआ 🙏 है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना तूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको…
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी…😊

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर 🙏 दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।

ऐ खुदा एक मन्नत है हमारी,
मेरी जान 💞 जन्नत है हमारी,😘
चाहे हम हो ना हो साथ उनके,
पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी❣️प्यारी…
Happy Birthday 😘 Jaan…🎂🎀🎁

[adinserter block=”3″]

जन्मदिन 🎂 के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!

हमारी एक प्यारी सी दुआ 🙏 है,
आपकी हर दुआ 🙏 पुरी हो,
जो प्यारी चाहते होती है सपनों में,
वो सारी चाहते आपकी पुरी हो…
🎀🎁Janmadin Mubarak!🎂

हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे…
🎂 Happy Birthday To You…🎂🎀🎁

खुद भी नाचेंगे ‍ तुमको ‍ भी नचायेंगे…
बड़ी धुम धाम से
तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे…
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो
आपकी कसम
हस कर कुरबान हो जायेगें…😘💖

आ तेरी उम्र में लिख दूँ, चाँद सितारों से…
तेरा जन्मदिन मैं मनाउ, फूलों से बहारों से…
हर एक खूबसुरती मैं 🌎 दुनियाँ से ले आऊ,
सझाऊ ये महेफिल में हर हसीन नजारों से…

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनियाँ 🌎 में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका…
~ Happy Birthday🎂🎀🎁

Dard Shayari in Hindi

Life is not always smooth sailing, and we often encounter pain and suffering. Dard Shayari in Hindi helps express the deep anguish and emotional distress one goes through during difficult times. These Shayaris resonate with those who have experienced heartbreak, loss, or any form of pain. They offer solace, reminding us that we are not alone in our struggles and that healing is possible.

[adinserter block=”5″]

बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में,
कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती।

कितना लुत्फ ले रहे हैं लोग मेरे दर्द-ओ-ग़म का,
ऐ इश्क़ देख तूने तो मेरा तमाशा ही बना दिया।

ये सच है कि हम मोहब्बत से डरते हैं,
क्यूँ कि ये प्यार दिल को बहुत तड़पाता है,
आँख में आँसू तो हम छुपा सकते हैं,
दर्द-ए-दिल दुनिया को पता चल जाता है।

मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
सदियों तक याद करते रहोगे तुम भी।

दिल से महसूस कर सकते हैं उस दर्द को,
जो तेरी कलम ने एक-एक करके तराशा है।

शुक्र करो कि हम दर्द सहते हैं, लिखते नहीं,
वरना कागजों पर लफ्जों के जनाज़े उठते।

मुस्कुराने से भी होता है दर्द-ए-दिल बयां,
किसी को रोने की आदत हो ये जरूरी तो नहीं।

[adinserter block=”6″]

ग़म सलीके में थे जब तक हम खामोश थे,
जरा जुबान क्या खुली दर्द बे-अदब हो गए।

लफ्ज़-ए-तसल्ली तो बस एक तकल्लुफ है,
जिसका दर्द उसका दर्द बाकी सब अफ़साने।

उसी का शहर, वही मुद्दई, वही मुंसिफ,
हमें यकीन था हमारा क़सूर निकलेगा।

ज़िन्दगी ने मेरे दर्द का क्या खूब इलाज सुझाया,
वक्त को दवा बताया ख्वाहिशों से परहेज़ बताया।

तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती है कि अब रोया नहीं जाता।

अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते,
यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी।

वक़्त ख़ुशी से काटने का मशवरा देते हुये,
रो पड़ा वो ख़ुद ही मुझे हौंसला देते हुये ।

लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए।

Hindi Shayari is a powerful form of expression that transcends language barriers and touches the depths of human emotions. Whether it’s love, sadness, friendship, or attitude, Shayaris in Hindi provides a poetic and heartfelt way to convey your feelings. They have the power to evoke strong emotions, create connections, and bring solace in difficult times.

[adinserter block=”7″]

So, the next time you find yourself searching for the right words to express your emotions, turn to Hindi Shayari. Explore the vast world of love Shayari, sad Shayari, attitude Shayari, friendship Shayari, romantic Shayari, Birthday Shayari, good night Shayari, and Dard Shayari. Let these beautiful verses weave their magic and help you convey your deepest thoughts and feelings.

You Might Also Like

50+ Happy Daughters Day Wishes, Images | बेटी दिवस पर शुभकामनायें

150+ Rahat Indori Shayari in Hindi | राहत इंदौरी के चुनिंदा शेर

120+ Alvida Shayari in Hindi | खुबसूरत अलविदा शायरी हिन्दी में

80+ Broken Heart Shayari in Hindi | प्यार में टूटे दिल के लिए शायरी

200+ Latest Shero Shayari in Hindi | खूबसूरत शेरो शायरी हिन्दी में

TAGGED:Hindi Shayarishayari
Share This Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp Telegram Copy Link
Avatar photo
By Aarti Sharma
Follow:
Aarti Sharma has 7 years of Content Writing Experience in writing Shayari, Quotes, Wishes, Instagram Bio, Facebook Bio, and Generating Quality Images for DP and Whatsapp DP.
Previous Article Birthday Wishes for Husband 150+ Happy Birthday Wishes for Husband
Next Article Indian Flag Images 500+ Best Indian Flag Images for Whatsapp DP

Popular Posts

FIFA Women's World Cup

FIFA Women’s World Cup 2023 schedule, groups, live streaming, Stats, Score: Everything you need to know

By Aarti Sharma
dard bhari shayari

200+ Dard Bhari Shayari | दर्द भरी शायरी हिन्दी में

By Aarti Sharma
Whatsapp DP for Profile

500+ Whatsapp DP Images

By Aarti Sharma
Sad dp for whatsapp

500+ Latest Sad DP for Whatsapp Free Download

By Aarti Sharma
happy teachers day wishes

Happy Teachers Day 2023 Wishes

By Aarti Sharma
Instagram Bio for girls

100 Best Instagram Bio for girls Attitude, Style, and Crazyness (2023)

By Aarti Sharma

You Might Also Like

Joshili Shayari in Hindi
SHAYARI

70+ Joshili Shayari in Hindi | Best जोश भरी शायरी

8 Min Read
Nafrat Shayari in Hindi
SHAYARI

Nafrat Shayari in Hindi | 70 Best नफरत शायरी हिंदी में

12 Min Read
Gam Bhari Shayari in Hindi
SHAYARI

150+ Gam Bhari Shayari | Best गम भरी शायरी हिन्दी में

12 Min Read
Humsafar Shayari in Hindi
SHAYARI

80+ Humsafar Shayari in Hindi | Best हमसफ़र हिन्दी

13 Min Read

We bring here over 10000+ Premium DP images, Quotes, wishes and shayari. You can download and share them to your loved ones easily.

Contact us : [email protected]

Useful Links

  • Whatsapp DP
  • Motivational Quotes
  • Birthday Wishes
  • Love Shayari
  • Instagram Captions
  • Good Morning Images

Other Links

  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions

Follow Us

Get Your Best Motivational Quotes , Status , Shayari , Whatsapp , Facebook , Instagram BIO.

© 2024 : UTOPPER.COM | Owned By : GROWTH EDUCATION SOLUTIONS PRIVATE LIMITED