[adinserter block=”1″]
120 Best Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी
Find the perfect words to motivate and encourage yourself through these powerful Motivation Shayari.
In this article, you will get the best collection of 120 motivational shayari in Hindi that will uplift your spirits and inspire you. Also, get Motivational Quotes in Hindi, Shayari on Life, and more.
[adinserter block=”2″]
[adinserter block=”3″]
In our journey toward success and personal growth, we often encounter moments when we need an extra boost of motivation. While there are numerous ways to find inspiration, one unique and soul-stirring approach is through the power of motivational Shayari. Combining the beauty of language with profound insights, motivational Shayari has the ability to ignite our spirits and propel us toward achieving our goals. Let’s explore the world of motivational shayari and discover how it can positively impact our lives.
Power of Best Motivation Shayari
[adinserter block=”5″]
Motivation Shayari in Hindi holds a special place in the hearts of millions. It resonates deeply with people, connecting them to their cultural roots and evoking emotions that are relatable and impactful. The language’s melodious flow and expressive nature make motivational shayari in Hindi a compelling tool for self-reflection, personal growth, and inspiring positive change.
ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है
जो परिस्थितियों को सहना सीख जाते हैं
वो बहाना बनाना और कहना छोड़ देते हैं..!!
फिर से शुरू कर रहा हूं जिंदगी को जीना
इस बार औरों से ज्यादा
खुद का ख्याल रखूंगा..!!
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है
[adinserter block=”6″]
कौन कहता है सफलता Luck से मिलती है
मेहनत में आग हो तो
मंजिल भी झुका करती है..!!
मुश्किलों को पैरों से रौंदकर आगे बढ़ जाना है
अब तो सफलता का मेडल
पाकर ही वापस घर आना है..!!
सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना हो,
हमारी मंजिल तो आसमान है,
और रास्ता हमें खुद बनाना है !
भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो,
हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो !
हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं
मिरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा
ना पढ़ी गीता मैंने ना गीता का ज्ञान है
मुझे तो बस इतना पता है मेहनत करने
वाले के साथ हमेशा भगवान है..!!
[adinserter block=”7″]
लोग कहते हैं एक दिन में कुछ नहीं होता
लेकिन मेरी मेहनत कहती है
सब्र रख एक दिन सब कुछ होगा..!!
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये !
राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है !
क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा
कुछ न होगा तो तज़रबा होगा
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से
वो और थे जो हार गए आसमान से
रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !
सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!
बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है
बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है…!!!
अपनी ज़िन्दगी को सिर्फ आप स्वयं बदल सकते हो,
ये कार्य आपके लिए कोई और नहीं कर सकता
success motivational shayari
When faced with obstacles or moments of doubt, success motivational Shayari can be a guiding light. It instills confidence, reminding us of our inner strength and resilience. Through its concise yet profound 2-line structure, motivational shayari delivers powerful messages in a compact and memorable way. These snippets of wisdom serve as daily reminders, helping us stay focused on our goals and navigate challenges with unwavering determination.
[adinserter block=”2″]
मंजिले क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है !
जीवन की परीक्षा में इंसान
मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है..!!
सफर मुसाफिर की पहचान है
संघर्ष तो करना ही पड़ता है
आखिर पिंजरे में किसका सम्मान है..!!
चल यार एक नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद जमाने से की थी,
वो अब खुद से करते है !
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो !
अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो,
तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो !
[adinserter block=”3″]
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है
जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर
ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की
मेहनत से अपनी किस्मत को जांच लेंगे
जिद्दी बाप की औलाद हूं साहब
मंजिल को पाकर ही सांस लेंगे..!!
जिनमें कुछ करने के इरादे होते हैं
वो बहानों से नहीं मेहनती अंदाजो से लड़ते हैं..!!
ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला,
नही बदलाव लाने की सोच रखते है !
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है !
अपने हौसले बुलंद कर,
मंजिल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बड़ता जा,
यह मंजिल ही तेरा नसीब है !
[adinserter block=”5″]
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता !
सियाह रात नहीं लेती नाम ढलने का
यही तो वक़्त है सूरज तिरे निकलने का
शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे
दुनिया का तो पता नहीं मेरा सिर्फ यही कायदा है
आज मेहनत कर लो
कल फिर फायदा ही फायदा है..!!
जिसके हिस्से जितना संघर्ष लिखा है
उसके हिस्से उतना परिणाम भी आएगा..!!
होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी !
अगर आप के अंदर आत्मविश्वास की कमी हो जाती है
तो ये दुनिया डरावनी नज़र आती है
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।
life motivational shayari
[adinserter block=”6″]
Life motivational shayari captures the essence of human experiences, embracing both the highs and lows of existence. It celebrates triumphs, motivates us during setbacks, and encourages us to embrace every moment. Life motivational Shayari reminds us that life is a journey worth living to the fullest, even in the face of adversity.
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा
जब तक आप खुद को मोटिवेट नहीं करोगे
तब तक कोई भी आपको
मोटिवेट नहीं कर सकता..!!
तुम जितना परेशान होगे
यहां तुम्हें उतना ही परेशान किया जाएगा
थोड़ी हिम्मत रख ले बंदेया दिन तो तेरा भी आएगा..!!
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !
[adinserter block=”7″]
परों को खोल ज़माना उड़ान देखता है
ज़मीन पर बैठ के क्या आसमान देखता है?
मेहनत कर मंजिल भी मिलेगी
मुकाम भी मिलेगा और
सफलता से तेरा चेहरा भी खिलेगा !
स्वयंमें आत्मविश्वास जगाना होगा
वह जो मंजिल पाने की आग थी
उसे फिर लगाना होगा..!!
अगर कुछ कर गुजरने की हिम्मत रखेगा
तो रास्ता खुद-ब-खुद
बनता जाएगा..!!
जिसको तूफ़ान से उलझने की हो आदत ‘मोहसिन’
ऐसी कश्ती को समंदर भी दुआ देता है
निकाल लाया हूँ एक पिंजरे से इक परिंदा
अब इस परिंदे के दिल से पिंजरा निकालना है
[adinserter block=”2″]
मेहनत करना कभी मत छोड़ना
क्योंकि अगर हार गए तो सीख
मिलेगी और जीत गए तो अनुभव !
जमाना तेरे मुस्तकबिल पर
लाख सवाल उठाएगा
पर तू रुकना मत तब तुझे तेरी
मेहनत का विश्वास जीताएगा !
जो हारता है, वही जीत की
असली कीमत जानता है
जिंदगी बात बात पर रुलाती है
जो हर परिस्थिति के आगे
डट कर खड़ा रहता है
जिंदगी उसके सामने सर झुकाती है !
जो दुनिया को सुनाई दे उसे कहते हैं ख़ामोशी
जो आँखों में दिखाई दे उसे तूफ़ान कहते हैं
जो बात कहते डरते हैं सब, तू वह बात लिख
इतनी अंधेरी थी न कभी पहले रात लिख
[adinserter block=”3″]
वक्त तुम्हारा है सपने भी तुम्हारे हैं
चाहो तो सोने में बिता दो
या सोना बन के दिखा दो !
एक व्यक्ति को जीवन में
आगे बढ़ने के लिए दूसरों से नहीं
खुद से लड़ने की जरूरत होती है !
दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं होते हैं,
खुद को समझ लीजिए सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा
self-motivational Shayari in hindi
[adinserter block=”5″]
Self-motivation is essential for personal growth and success. Self-motivational Shayari in Hindi acts as a gentle nudge, inspiring us to believe in ourselves, our abilities, and our dreams. It encourages self-reflection, promotes a positive mindset, and empowers us to take charge of our lives.
दुनिया क्या कहेगी क्या सोचेगी
इस मामले को छोड़ दो
कामयाबी पानी है तो
खुद को निरंतर
मेहनत से जोड़ लो..!!
जब आप आलस करते हो
तो सब कुछ मुश्किल लगता है
लेकिन जब आप मेहनत करते हो
तो सब कुछ आसान लगता है !
पर्वतों को तोड़कर जो रास्ता बनाएगा
जमाना भी एक दिन
उसके पीछे पीछे आएगा !
[adinserter block=”6″]
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
जब आएगी सब्र की परीक्षा
गुजर जाएंगे वह भी पल
हिम्मत और विश्वास तुम मत हारना
जरूर मिलेगा मेहनत का फल !
अगर निकलना है सबसे आगे
तो भाग करके देख पूरे करने हैं
सपने तो जाग कर के देख !
जो वक्त की बिसात पर
तू मेहनत के हौसले बिछाएगा
सफलता को अपने कदमों में पाएगा !
[adinserter block=”7″]
किसी के भरोसे मत बैठो
पर्वत तूफानों को भी रोक लेता है
अपनी मेहनत पर भरोसा रख
परवाना मेहनत का फल जरूर देता है !
कदमों को करके कठोर
तू खुद को जो जलाएगा
सदमे हर सफर के फिर
हंस के झेल जाएगा !
ख्वाहिशें उछाल दी है हमने
हौसलो की वादियों में
देखते हैं कितना दम है
मुश्किलों की आंधियों में !
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
साधनों की कमी के कारण
होना मत तुम उदास
भरोसा रखो मेहनत पर
सफल होगा तुम्हारा हर प्रयास !
समय को बर्बाद करके
जिंदगी को यूं लाश ना कर
मंजिल जरूर मिलेगी
मेहनत से रास्तों की तलाश कर !
[adinserter block=”2″]
बात किस्मत की नहीं
मेहनत और लगन की है
अगर लिया मन में ठान
तो जरूर मिलेगी पहचान !
motivational shayari 2 line
[adinserter block=”3″]
ठोकर नहीं खाओगे तो कैसे पता चलेगा कि
आप पत्थर के बने हैं या शीशे के
रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।
खुद में वो बदलाव लाईये !
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !!
किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है
जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे,
कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी
[adinserter block=”5″]
तलाश करो उन रास्तों की,
जहां से कोई गुजरा ना हो
रफ्तार धीमी ही सही मगर
उड़ान जरूर लंबी रखो
सफलता सही निर्णय के बाद आती है
और सही निर्णय असफलता के बाद
हजारो मिलो की यात्रा की शुरुआत
हमेशा एक कदम से ही होती है
अभी से वो होना शुरू कीजिये !
जो आप भविष्य में होंगे
घायल तो यहाँ, हर एक परिंदा है
मगर जो फिरसे उड़ सका वही जिन्दा है।
[adinserter block=”6″]
गलती उसे कहते हैं
जिससे आपने कुछ नहीं सीखा
अनुभव की “भट्टी” में जो तपकर जलते है,
दुनिया के बाजार में वही “सिक्के” चलते है
अच्छे वक्त का इंतजार करो,
संघर्ष और धैर्य के साथ
हर छोटा बदलाव
बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
मेहनत, हिम्मत और लगन
हर सपने को साकार करती है
आप जितना कठिन काम करेंगे
ज़रूर भाग्य उतना ही आप का साथ देगा
हमेशा चलते रहो भले ही आप
नर्क से ही क्यों ना गुज़र रहे हो
[adinserter block=”7″]
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए
ऐसा कौन व्यक्ति है, जिसमे कमी नहीं है
आसमान के पास भी तो जमीन नहीं है !!
Motivational Shayari is a treasure trove of wisdom, capable of igniting the fire within us. Its ability to inspire, motivate, and uplift our spirits is truly remarkable. Whether through success motivational shayari, life motivational shayari, or self-motivational Shayari in Hindi, these powerful words have the potential to reshape our mindset, drive us towards success, and make our journey through life more meaningful. So, let us embrace the beauty of motivational shayari and embark on a path of inspiration and growth.