[adinserter block=”1″]
101 Beautiful प्यार भरी शायरी हिन्दी में
Express Your Love with 101 Beautiful Pyar Bhari Shayari
Unlock the language of love with our 101 best Beautiful Pyar Bhari Shayari in Hindi and Romantic Shayari. Also, get Good Morning Shayari, Attitude Shayari, Gulzar Shayari, and more.
[adinserter block=”2″]
Love is a language that transcends barriers and touches the deepest corners of the heart. And what better way to express those feelings than through the enchanting world of Pyar Bhari Shayari? With its soul-stirring verses and romantic essence, Pyar Bhari Shayari in Hindi captures the essence of love like no other. In this article, we will explore the beauty and charm of romantic Pyar Bhari Shayari, including 2-line verses, and even discover some heartwarming good morning Shayari to start your day on a romantic note.
दोस्तों, प्यार के बिना जीवन अधूरा होता है। प्यार हर इंसान के जीवन में कभी न कभी आता है। मेरा मानना है कि प्यार करने के बाद इंसान को अच्छी तरह पता चल जाता है कि जिंदगी क्या है। दोस्तों, आज में आपके साथ कुछ Pyar Bhari Shayari शेयर कर रहा हूं, जिसे आप अपने किसी दोस्त या अपने प्यार को भेजकर बता सकते हैं कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं।
You will also enjoy our article on Best Yoga Day Quotes.
[adinserter block=”2″]
Click here to get More WhatsApp dp, Shayari, Wishes in Hindi, English, and Quotes Visit the Website.
[adinserter block=”3″]
Beautiful प्यार भरी शायरी
You will also enjoy our article on Motivational Shayari for Students.
Pyar Bhari Shayari is a poetic expression of love that combines heartfelt emotions with the power of words. These verses have the ability to make hearts flutter, evoke intense emotions, and strengthen the bond between lovers. With its lyrical flow and depth, Pyar Bhari Shayari in Hindi encapsulates the essence of romance, making it a popular choice for lovers and poetry enthusiasts alike.
रब से आपकी ख़ुशियाँ मांगते है ,
दुआओं में आपकी हँसी मांगते है ,
सोचते है आपसे क्या मांगे ,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है ,
तुम्हारें ही ख्यालों में खोये रहते है
पता नही कब दिन और कब रात होती है !!
[adinserter block=”5″]
चले गये है दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए !!
न जाने भगवान से कौन सी बात हुई
दुआ मेरी कुबूल एक रात हुई ,
बस तू आई मेरे ख़्वाबो में ,
वही तुमसे मेरी मुलाकात हुई !!
मैं इश्क हूँ, मेरा जहान हो तुम मैं तब तक हूँ
जब तक मेरे साथ तुम हो !!
पता नहीं तुमसे दिल का क्या रिश्ता है ,
दर्द कोई भी हो याद तुम्हारीं ही
आती है !!
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है दिल
ना चाह कर भी ,खामोश रह जाता है ,
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है ,
तो कोई कुछ ना कहकर भी सब
कुछ बोल जाता हैं !!
[adinserter block=”6″]
इश्क करो तो मुस्कुरा कर, किसी को धोखा न दो
अपना बना कर , कर लो याद जब तक जिंदा है,
फ़िर न कहना चले गये दिल में यादें बसा कर !!
तमाम उम्र गुज़ार देंगे हम राह इंतजार में,
झूठा ही सही पर आने का एक
वादा तो कर दो !!
हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज़
नहीं रह सकते क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी
मुस्कान में मेरी जान बसती है !!
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है !!
ना जाने हमको क्या हो गया है ,
लगता है शायद हमे उनसे
सच्चा प्यार हो गया है !!
आज नहीं तो कल वो दिन ज़रूर आएगा जब
आपको भी हमसे सच्चा प्यार होगा !!
[adinserter block=”7″]
आपकी बाहों में राहत है हमारी ,
आपकी मुस्कुराहट चाहत है हमारी ,
आपकी हर ख़ुशी सांसे है हमारी ,
आपकी मोहब्बत जिंदगी है हमारी !!
रुठने मनाने के सिलसिले को खत्म कर देते है ,
एक दूजे के ज़ज्बात अपने दिलो से भांप लेते है ,
ना मिलने की खुशियाँ हो, न गम हो बिछड़ने का ,
चलो कुछ अपनों के दिलो की सच्चाई नाप लेते है !!
कुछ नशा तेरी बात का है ,
कुछ नशा धीमी बरसात का है ,
हमे तुम यूँ ही पागल मत समझो ,
ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है !!
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी ,
साथ गुज़री वो मुलाक़ात याद आएगी ,
पल भर के लिए वक्त ठहर जाएगा ,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी !!
[adinserter block=”2″]
तुम्हारे ख्यालों से फुरसत नही मिलती ,
एक पल के लिए हमे राहत नही मिलती ,
यूं तो सब कुछ हमारे पास है ,
बस देखने के लिए आप
🌹की सूरत नही मिलती !!🌹
एक सच्चा दिल सब के पास होता है ,
फिर क्यों नही सब पे विश्वास होता है ,
इंसान चाहे कितनों भी आम हो ,
🌹वो किसी न किसी के लिए ज़रूर खास होता है !!🌹
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है ,
झुकी निगाह को इकरार कहते है ,
सिर्फ पाने का नाम इश्क नही ,
कुछ खोने को भी प्यार कहते है !!
प्यार कमजोर दिल से किया नही जा सकता ,
जहर दुश्मन से लिया नही जा सकता ,
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की ,
🌹उसके बिना जिया नही जा सकता !!🌹
प्यार मुझे कितनी है तुमसे तुम्हें जताऊ कैसे ,
तुम जिंदगी हो मेरी तुम्हें मै बताऊ कैसे ,
उन्होंने हमसे प्यार का सबूत माँगा है ,
जहाँ प्यार बसता है ,उसको चीर के दिखाऊ कैसे !!
[adinserter block=”3″]
सबसे छुपाकर बाहों में तुझें बसा लूँ मैं ,
आज अभी धड़कन अपनी तुझे बना लूँ मैं ,
कोई ना छीन पाए तुम्हें मुझसे जिंदगी में ,
ऐसे सास में अपनी तुम्हें उतार लूँ मैं !!
तुम पूछ लेना सुबह से ,
न यकीन हो तो शाम से ये दिल ,
🌹धड़कता है तेरे ही नाम से !!🌹
पुकारोगे प्यार से हमे अगर तुम तो हम भी दौड़े चले आयेंगे ,
आपका दिल ही तो है हमारा आशियाना ,
🌹इसे छोड़ कर हम कहाँ जायेंगे !!🌹
दिल में आपकी हर बात रहेगी ,
जगह छोटी है मगर आबाद रहेगी ,
चाहे हम भुला दे जमाने को ,
🌹आपकी प्यारी मुस्कान हमेशा याद रहेगी !!🌹
pyar bhari shayari in hindi
Pyar Bhari Shayari in Hindi is an expression of deep love and affection that resonates with the hearts of millions. It is a poetic art form that beautifully captures the essence of romance and evokes a myriad of emotions.
You will also enjoy our article on Good Night Shayari.
[adinserter block=”5″]
अब हमें उनसे मोहब्बत सी हो गई है,
पहली नजर से वो दिल में बस गई है,
चाहकर भी हम उसे भूल नही सकते,
उनकी सांसो से अब मेरी सांसे जूड गई।
दो दिलो के बीच दूरियां बढ़ गई,
क्योंकि उन्हें किसी और से मोहब्बत हो गई,
अब क्या बताए हम अपने बारे में,
मोहब्बत की कहानी हमारी अधूरी रह गई।
कोई ठुकरा दे आपके मोहब्बत को तो मुस्कुरा दीजिये,
किसी को कैद करना हमारी हस्ती नही होती,
वो प्यार से भी न माने तो उसे छोड़ दे,
क्योंकि मोहब्बत की दुनिया में जबरजस्ती नही होती।
[adinserter block=”6″]
छुपाने लगा हु कुछ राज अपने आप से,
जबसे मोहब्बत हुई है हमे आप से।
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे।
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जाएगी,
ज़िंदगी जुल्फ नही जो फिर से सवर जाएगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये ज़िंदगी ठहरेगी नही जो गुजर जाएगी।
दीवानगी में हम कुछ ऐसा कर जायेगे,
मोहब्बत की सारी हदें पार कर जायेगे।
[adinserter block=”7″]
बदलना तो आता नही हमे मौसम की तरह,
हर पल हर वक़्त तेरा इंतेजार करते है,
तुम समझ ही नही सकोगे मेरी मोहब्बत को,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है।
कभी गलतियों से मेरी तुम टूट न जाना,
कभी शरारतों से तुम मेरी रूठ न जाना,
ये मोहब्बत तुम्हारी अब मेरी ज़िंदगी है,
दिल के इस बंधन को कभी भूल न जाना।
पत्थर के दिल में भी जगह बना लेंगे,
आप जितना भी रूठो हम मना लेंगे।
याद उसकी हमे बेचैन कर जाती है,
उसकी सूरत हमे हर ओर नजर आती है,
क्या कर दिया है हमे उनके प्यार ने,
अब तो उसकी याद में नींद भी नही आती है।
[adinserter block=”2″]
हर पल मुस्कुराना तो फितरत है हमारी,
खुश रहे आप तो ये हसरत है हमारी,
भले ही आपको याद आएं या न आएं हम,
पर आपको याद करना तो आदत है हमारी।
ये बादल भी खुशियो के बारिश ले आते है,
जब ये मोहब्बत हमे आपके करीब ले आते है।
हर शाम मेरे दिल को इंतेजार रहता तेरा,
हर रात गुजरती है लेकर नाम तेरा,
कितनी मुद्दत से बैठे है यही आस लेकर,
की कब कही से आ जाये पैगाम तेरा।
सुनो हम वो नही जो पल में भूल जाया करते है,
हम वो है जो प्यार का हर रिश्ता निभाया करते है,
हो सकता है आपसे हर पल मिलना मुश्किल हो,
लेकिन आपको याद करके दिल में बस जाया करते है।
[adinserter block=”3″]
मोहब्बत में कुछ इस तरह बंधे है हम,
की दूर रहकर भी उनके पास है हम।
ये ज़िंदगी तो कब की बिखर गई होती,
मेरी हसरते तो सारी दिल में ही मर गई होती,
खुदा का शुक्र है कि आप मेरी ज़िंदगी में आये,
वरना हमारी तो जीने की तमन्ना ही मर गई होती।
मेरा दिन तो तेरे ख्याल में ही गुजर जाता है,
हर एक रात में मुझे सिर्फ तेरा ही ख्याल आता है,
कभी-कभी ये बेचैनी इस कदर बढ़ जाती है,
कि हर जगह मुझे सिर्फ तेरा ही चेहरा नजर आता है।
हम अपनी पहली मोहब्बत को जान न सके,
प्यार क्या होता है ये हम पहचान न सके,
अब दिल में हमने उन्हें बसा लिया इस कदर,
कि आज तक उन्हें अपने दिल से निकाल न सके।
romantic pyar bhari Shayari
When it comes to expressing love and romance, Pyar Bhari Shayari excels in painting vivid pictures of affection and passion. Whether you want to express your undying love or capture the essence of a romantic moment, this genre of Shayari has it all. From the mesmerizing beauty of nature to the longing for a beloved’s presence, romantic Pyar Bhari Shayari in Hindi beautifully captures the spectrum of emotions experienced in love.
You will also enjoy our article on Romantic Shayari in Hindi.
[adinserter block=”5″]
अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी,सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी,फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.
उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं
हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं,
हम वो नहीं जो निभाया करते हैं,
दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो,
पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं.
[adinserter block=”6″]
उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा,
आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा,
बेकरारी के आग में जो जल रहे हैं आप,
आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा.
वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे,
दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे.
सुनते नहीं क्यु दिल की पुकारे ,बेताब कर गए हे आपके नज़ारे ,चलो बेगाना करके इस जहाँ को ,बन जाओ ना तुम हमदम हमारे.
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..
[adinserter block=”7″]
आदत बदल दू कैसे तेरे इंतेज़ार की,
ये बात अब नही है मेरे इकतियार की,
देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है,
बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की।
इंतेज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें काट ते है ले ले के नाम तेरा,
मुद्दत से बैठी हू ये आस पाले,
शायद अब आ जाए कोई पैगाम तेरा।
न दिल में बसाकर भुलाया करते हैं,
ना हँसकर रुलाया करते हैं,
कभी महसूस कर के देख लेना,
हम जैसे दिल से रिश्ते निभाया करते है।
[adinserter block=”2″]
आज किसी की दुआ की कमी है,
तभी तो हमारी आँखों में नमी है,
कोई तो है जो भूल गया हमें,
पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है।
ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,
नज़रें चुराते हो दिल बेक़रार करते हो,
लाख़ छुपाओ दुनिया से मुझे ख़बर है,
तुम मुझे ख़ुद से भी ज्यादा प्यार करते हो।
हम जुदा हुए थे फिर मिलने के लिये,
ज़िंदगी की राहों में संग चलने के लिये,
तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ ईस क़दर,
दुआ है तेरा साथ मिले ज़रा संभलने के लिये।
[adinserter block=”3″]
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं,
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।
तु ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,
मेरी हर सांस ने बस ये ही दुआ मांगी है,
जाने क्यूँ दिल खिंचा चला जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है।
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है।
[adinserter block=”5″]
आप से दूर हो कर हम जायेंगे कहा,
आप जैसा दोस्त हम पाएंगे कहा,
दिल को कैसे भी संभाल लेंगे,
पर आँखों के आंसू हम छुपायेंगे कहा।
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है।
romantic shayari in hindi
In the realm of romantic Shayari in Hindi, the language becomes a vehicle to convey the intensity of emotions, the longing of the heart, and the beauty of love. These verses, woven with delicate words and enchanting metaphors, paint a vivid picture of passion, desire, and connection.
[adinserter block=”6″]
खुली फिजाओं में प्यार के दो परिंदे
इस कदर उड़ने लगे…
अब इस जहां में लौटने की…
उन्हें फुर्सत कहां?
तेरे हंसने की तो कोई वजह होगी…
लेकिन मेरे चेहरे की मुस्कुराहट
तो बस सिर्फ तुम ही से है!..
इस प्यार में यह प्यार
कभी कम ना होगा!..
वादा है मेरा यह मोहब्बत में
प्यार हम दोनों में हद से ज्यादा होगा!..
इस प्यार में तुझे पाकर,
मेरे सपने सच हो गए!!…
कभी तुम अजनबी थे,
आज मेरे अपने हो गए!!…
[adinserter block=”7″]
जिंदगी चाहे कैसे भी मोड़ दिखा दे…
लेकिन तुम सदा मेरे साथ ही रहना…
तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है…
तू मिल जाए तो मेरी जिंदगी पूरी है…
इस प्यार में तुम, सिर्फ मेरी चाहत नहीं…
मेरी जिंदगी हो, मेरी सांसे हो तुम…
प्यार तुझे हम करते हैं इतना…
कि इन दो आंखों में तो क्या…
दो जहां में भी समाए ना उतना!…
उस पल का मैं बेसब्री से
इंतजार करता रहता हूं!..
जब ख्यालों में तुझे देखता हूं और
अपने आने वाले कल में तुझे पाता हूं!..
[adinserter block=”2″]
तेरा नाम आते ही मेरे चेहरे पर
जो मुस्कुराहट आ जाती है…
लोगों को पता चल जाता है कि
इस मुस्कुराहट की वजह आप हो!!…
दिल की यह तमन्ना थी मेरी
इस दिल में कोई दिलरुबा के बसे!..
लो बन गया मुकद्दर ऐसा कि
आप इस दिल में आ बसे!..
जिंदगी में जब तू साथ है
तो सब कुछ सही है…
जब तू पास नहीं
तो रातें गमगीन है!..
तुम्हारे दिल में मुझे
कुछ इस तरह से जगह दे दो!..
कोई देखे तो आंखों से पता चल जाए
कि दिल का मालिक है ये!..
[adinserter block=”3″]
तुम मुझसे पूछते हो कि
क्या हो तुम?
मेरी नजर से देखो तो
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम…
तेरे प्यार ने मुझ पर
कुछ ऐसा जादू किया है!!..
हर तरफ बस तूम ही नजर आते हो
तेरे प्यार ने ऐसा हाल किया है!!..
तेरी हंसी ही मेरी खुशी है
तेरे आंसू ही मेरा गम!…
जी नहीं पाते हम तेरे बिन
प्यार इतना करते हैं तुझे हम!…
इस प्यार में मेरे प्यार की
हदें न पूछो तुम…
तेरे खातिर दुनिया छोड़ दूं
इतनी मोहब्बत करता हूं तुमसे…
जब भी प्यार से तुम मिलने आते हो…
मन करता है यह वक्त यही रुक जाए।
प्यार में सिर्फ हासिल करना जरूरी नहीं होता,
साथ होना जरूरी होता है।
सब कुछ कहना जरूरी नहीं होता,
एहसास होना जरूरी होता है।
pyar bhari shayari 2 line
Sometimes, less is more, and that holds true for 2-line Pyar Bhari Shayari. These compact verses carry immense depth and evoke strong emotions in just a few words. Whether it’s a declaration of love or a poignant expression of longing, 2-line Pyar Bhari Shayari has a unique charm that leaves a lasting impact. These concise verses are perfect for conveying heartfelt emotions with brevity and elegance.
[adinserter block=”6″]
ज़िन्दगी जब भी किसी साये की तलब करती है
मेरे होंटों पर तेरा नाम मचल जाता है
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
कोई पूछता है मुझसे मेरी ज़िन्दगी की कीमत
मुझे याद आ जाता है तेरा हसीं चहेरा
प्यार का रंग क्या है आज तक समझ न आया था,
तुझे देखने के बाद हर रंग से मोहब्बत हो गई,
दिल दुखाया करो इजाजत है
भूल जाने की बात मत करना
[adinserter block=”2″]
रस्सी प्यार की नहीं होती रिश्तों को जोड़ने के लिए,
इसलिए हमने विश्वास के दम पे तुम्हार हाथ थामा है,
मेरी आँखों के जादू से तुम अभी वाकिफ नहीं हो
हम उसे भी जीना सिखा देते है जिन्हें मरने का शौक है
तुम मेरे पास थे और हमेशा रहोगे
शुक्र है के यादों की कोई उर्म नहीं होती
मुझे किया पता था तुम से हसीं कोई है या नहीं
तुम्हारे सिवा किसी और को गौर से देखा ही नहीं
ना तड़पता दिल ना रोती आँखें ना लबों पे कोई नाम और होता
हर तेरी तमन्ना क्यू करते अगर तेरे जैसा कोई और होता
एक न इक रोज़ तो होना है ये जब हो जाए,
इश्क का कोई भरोसा नहीं कब हो जाए।
good morning pyar bhari shayari
What better way to start your day than with a dose of romance and affection? Good morning Pyar Bhari Shayari sets the tone for a day filled with love and positivity. These uplifting verses in Hindi radiate warmth and express the joy of waking up to a new day with your beloved by your side. Sharing or sending good morning Pyar Bhari Shayari to your loved one is a thoughtful gesture that can brighten their day and strengthen your bond.
[adinserter block=”7″]
अब जाग भी जाओ जानेमन नया सबेरा तुम्हे ढूंढ रही है
अलार्म की जगह पंछिया तुम्हें पुकार रही है।
अपना फोन भी देख लेना क्योंकि गुड मॉर्निंग भेजकर
मेरा मन तुम्हें दिल से दुआ दे रही ह
Good morning 🌄💗
यादों के सागर में हर एक पल हमारा हो
खिलते हुए कलियों में हर एक फूल हमारा हो
गुड मॉर्निंग कहता हूँ आपको मेरी जान
मेरे ख्वाबों में बस तुम्हारा चेहरा हो
Good morning 🌄💗
चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा,
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा,
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा,
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा
Good morning 🌄💗
[adinserter block=”3″]
हर सुबह मेरी चेहरे पर मुस्कान की बरसात होती है
अगर हमारी आपसे बात होती है
जब आप भी अपनी मीठी बोली से मुझे
गुड मॉर्निंग बोलती हो तो
उसी क्षण से मेरे अच्छे दिन की शुरुआत होती है
Good morning 🌄💗
दुआ करता हूँ उस रब से के
आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहे
मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे पर
जब आप आँखें खोले तो
खुशियों की बरसात होती रहे
Good morning 🌄💗
तुझे देखने के लिए सूरज भी निकल आया है
कोयल लगी है गाने लगता है इसे भी तेरा चेहरा भाया है
पर पहला नंबर मेरा है इसलिए गुड मॉर्निंग कहकर
मैंने तुझको जगाया है
Good morning 🌄💗
सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए
संसार की हर खुशिया आपके पास हो
Good morning 🌄💗
रब से यही फरयाद करते हैं
हमारी भी उम्र लग जाय आप को
क्योंकि खुद से भी ज्यादा हम
आपसे प्यार करते हैं
Good morning 🌄💗
अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है
कूछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है
Good morning 🌄💗
[adinserter block=”5″]
सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया
Good morning 🌄💗
नींद न आये तुम्हे तो
अपने सर को सहला लेना
और हम तो हमेशा आपके साथ हैं
बस एक बार दिल से बुला लेना
Good morning 🌄💗
तुमसे मिलने की कोशिश में
मैं हर रात तुमसे मिलने आता हु
मगर जो बात करनी हैं तुमसे
वो मैं अक्सर भूल जाता हु
Good morning 🌄💗
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है
Good morning 🌄💗
पलके झुका कर सलाम करते हैं
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं
Good morning 🌄💗
[adinserter block=”6″]
रोज सुबह उठकर ऊपर वाले का नाम लिया करो
रोज सुबह ताज़ा हवा का जाम लिया करो
रोज सुबह अपना मोबाईल थाम लिया करो
रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लियाकरो
Good morning 🌄💗
नयी सी सुबह नया सा सवेरा
सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा
खुले आसमान में सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा.
Good morning 🌄💗
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिलें
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें
Good morning 🌄💗
हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी
हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे
हर अपने को याद करना आदत है मेरी
Good morning 🌄💗
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा
Good morning 🌻💗
[adinserter block=”7″]
उगता सूरज तुम्हे दुआएं दे जाये
इन खिलते फूलों की तुम्हे महक मिल जाये
हम किस काबिल हैं जो तुम्हे कुछ दे सकें
खुदा तुम्हे सारी खुशियां दे जाये
Good morning 🌄💗
दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है
मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया
की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है
Good morning 🌄💗
उगता सूरज तुम्हे दुआएं दे जाये
इन खिलते फूलों की तुम्हे महक मिल जाये
हम किस काबिल हैं जो तुम्हे कुछ दे सकें
खुदा तुम्हे सारी खुशियां दे जाये
Good morning 🌄💗
Conclusion:
Pyar Bhari Shayari in Hindi is an art form that celebrates the beauty of love and emotions. Its power lies in the ability to capture the essence of romance through captivating words and evocative imagery. Whether it’s the enchanting verses of romantic Pyar Bhari Shayari, the conciseness of 2-line Shayari, or the positive vibes of good morning Shayari, this genre of poetry continues to resonate with lovers across generations. So, dive into the mesmerizing world of Pyar Bhari Shayari and let your emotions flow through the magic of words.