LivelifeLivelifeLivelife
  • Home
  • DP / IMAGES
  • SHAYARI
  • Quotes
  • Wishes
  • Caption
Reading: Best Attitude Quotes for Boys in Hindi
LivelifeLivelife
  • Travel
Search
  • Pages
    • Home
    • Contact Us
    • Search Page
    • 404 Page
  • Categories
    • Travel
  • Personalized
    • My Feed
    • History
Follow US
Quotes

Best Attitude Quotes for Boys in Hindi

Aarti Sharma
Last updated: June 18, 2024 1:22 AM
By Aarti Sharma
13 Min Read
Attitude Quotes for Boys in Hindi

[adinserter block=”1″]

500+ Best Attitude Quotes for Boys in Hindi

500+ सबसे अच्छे एटीट्यूड कोट्स for Boys in Hindi

Explore a collection of 500+ Best Attitude quotes for boys in Hindi that will boost your self-confidence. Also, get Best Attitude quotes for Boys, attitude quotes for girls english , and More.

[adinserter block=”2″]

ऐटिटूड होना सामान्य बात है. यदि ऐटिटूड सकारात्मक है तो यह स्वयं के लिए अविश्वसनीय रूप से उपयोगी है। जब आप अपना सम्मान करेंगे तभी बाकी दुनिया आपका सम्मान करेगी। किसी भी परिस्थिति में आपको अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करना चाहिए। सबका जिंदगी को जीने का तरीका अलग अलग होता है, लेकिन यह रवैया ही उनकी पर्सनैलिटी के बारे में हमें बताता है। यदि आप अपना ऐटिटूड बनाए रखेंगे तो दुनिया अपनी औकात में रहेगी। अन्यथा, आप इस ग्रह पर नहीं रह पाएंगे। इसलिए आज हम लेकर आए है best Attitude Quotes in Hindi. इन एटीट्यूड कोट्स को आप अपनी Whatspp, Facebook और Instagram पर शेयर कर सकते है। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं।

इसमें लिखे गए सभी Self attitude quotes in hindi, Alone attitude quotes in hindi एकदम यूनीक और ट्रेंडिंग है।

You will also enjoy our article on Best Romantic Shayari in Hindi.

[adinserter block=”2″]

Attitude Quotes for Boys in Hindi

Click here to get More WhatsApp dp, Shayari, Wishes in Hindi, English, and Quotes Visit the Website.

[adinserter block=”3″]

best attitude quotes for boys

Attitude quotes have the ability to ignite a fire within, urging boys to face challenges head-on. These quotes are like a guiding light, empowering them to navigate through life with courage and resilience. With an unwavering attitude, boys can conquer their dreams and achieve remarkable success.

Get Best Love Quotes in Hindi

हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है!  

Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है.

बेमतलब की दुनिया का किस्सा खतम,
अब जैसी दुनिया वैसे हम.

[adinserter block=”5″]

बोलने की आदत नहीं करके काबिलियत का सबूत दूँगा,
ख़िलाफ़ बोलते हैं जो आज मेरे कल मैं उनकी कह के लूँगा.

अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता,
तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते.

चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी,
उसके लिए हम अकेले ही काफी !

किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं.

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में,
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में.

[adinserter block=”6″]

रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना कि शामिल नहीं है,
फितरत में मेरी सर झुकाना.

धन भी रखते है, गन भी रखते है, और सुन बेटा,
थोड़ा हटके रहना, वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं.

मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता.

शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अखबारों में छप जाए.

हमसे उलझना कुछ ऐसा है,
जैसे बारूद के ढेर पर बैठकर चिंगारी से खेलना !

वाकिये तो अनगिनत है जिंदगी के,
समझ नहीं आता कि किताब लिखू या हिसाब लिखूँ .

[adinserter block=”7″]

सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगो को बहुत महंगे पड़ते हैं.

ज्यादा स्मार्ट बनाने की कोशिश मत करो,
क्योंकि पगले मेरे बाल भी तेरी औकात से बड़े हैं.

बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा, भूल कर भी मत करना.

खून में उबाल आज भी खानदानी है.
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है.

खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया हैं महाकाल का.

समझा दो उन समझदारों को,
कि कातिलों की गली में भी
दहशत हमारे ही नाम की ही है.

[adinserter block=”2″]

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता,
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता.

हम अपना Attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे,
शहर तू खरीद उस पर राज़ करके हम दिखाएंगे.

हम थोडे से चुप क्या हुए,
बच्चे शोर मचाने लग गये.

अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत बहुत शिद्दत से करता हूँ.

जुबान कड़वी ही सही पर साफ़ रखता हूँ,
कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ !

[adinserter block=”3″]

जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है !

अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं.

attitude quotes in Hindi

Attitude quotes in Hindi have a special charm and impact on individuals who resonate deeply with the language. These quotes connect at a cultural level, reflecting the vibrancy and spirit of the Hindi-speaking community. The availability of attitude quotes in Hindi allows boys to embrace their roots while nurturing a confident attitude.

You will also read our article on Breakup Shayari in Hindi.

[adinserter block=”5″]

मुझे समझने के लिए आपका
समझदार होना जरूरी हैं।

सिर्फ कपडे ही नहीं
सोच भी ब्रांडेड होनी चाहिए।

नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए।

तेरी मोहब्बत की तलब थी
इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी
जिंदगी की दुआ भी ना मांगी।

[adinserter block=”2″]

किसी का दिमाग चलता है,
किसी का सिक्का चलता है,
हमारा तो ATTITUDE चलता है।

जरूरी नही के लोंग सिर्फ़
आग़ से ही जले,
कोई कोई तो हमारे
Style से भी जलते है।

मैं माफ़ कर देता हूँ
पर भूलता नही हूँ।

गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का,
वरना मैं भी लोगों को उनकी
औकात दिखाने का हूनर रखता हूं।

[adinserter block=”6″]

काबिलियत इतनी बढ़ाओ अपनी कि,
तुम्हें हराने के लिए कोशिश
नहीं साज़िशे करनी पड़े।

वो लोग भी चलते है,
आजकल तेवर बदलकर
जिन्हे हमने ही सिखाया था
चलना संभल कर।

दौलत तो विरासत में मिलती है,
लेकिन पहचान अपने
दम पर बनानी पड़ती है।

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ़
दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें
बाप के नाम से पहचानते है।

[adinserter block=”7″]

मशहूर होने का शौक नहीं मुझे
बस कुछ लोगों को गुरूर तोड़ना है।

जीत हासिल करनी हो तो
काबिलियत बढ़ाओ,
किस्मत की रोटी तो
कुत्ते को भी नसीब होती है।

मैंने भी बदल दिए हैं,
जिंदगी के उसूल
अब जो याद करेगा
सिर्फ वही याद रहेगा।

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना क्युंकी,
मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे।

हम ना बदलेंगे वक्त की
रफ़्तार के साथ, जब भी मिलेंगे
अंदाज़ पुराना ही होगा।

[adinserter block=”2″]

हमारा अंदाजा कोइ ना लगाए
तो ही ठीक रहेगा, क्योकी अंदाजा तो
बारिश का लगाया जाता है, तुफान का नहीं।

मैं हर किसी के लिए खुद
को अच्छा साबित नहीं कर सकता,
मैं उनके लिए बेहतरीन हूँ
जो मुझे समझते हैं।।

मेरी नर्मी को मेरी कमज़ोरी
मत समझना, मैं सर झुकाकर
चलता हूँ तो सिर्फ खुदा के डर से।।

हमारे जीने का तरिका
थोड़ा अलग सा है,
क्योंकि हम उम्मीद पर नही
ज़िद पर जीया करते है।।

[adinserter block=”3″]

सबसे बड़ा नादान वो ही है,
जो समझे नादान मुझे,
कौन कितने पानी में
सब की है पहचान मुझे।।

जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,
कौन कब बदला सबका हिसाब है।।

इतना अमीर नहीं हूँ कि
सब कुछ खरीद लूँ,
लेकिन इतना गरीब भी
नहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं।।

हमारी ताकत का अंदाजा
हमारे जोर से नही,
दुश्मन के शोर से पता चलता है।

attitude quotes for boys in Hindi

“अपने दिल की सुनो और अपनी मंज़िल को छोड़ने की सोचो।” These attitude quotes for boys in Hindi emphasize the importance of self-belief, resilience, and carving one’s own path in life.

[adinserter block=”5″]

मैं अकेले ही काफी स्ट्रांग हूं
मुझे किसी का सहारा या
साथ कमजोर बनाए यह मुझे मंजूर नहीं..!

मुझसे जलने वालों इसमें तुम्हारा ही घाटा है
जलते रहो इसी तरह मेरा क्या जाता है..!!

इज्जत ना हो जहां वो रिश्ता तोड़ दूं
मैं जिद पर आ जाऊं तो
इश्क क्या बादशाही तक छोड़ दूं..!!

जिन लोगों की वजह से मैं परेशानी में आया हूं
उनकी जिंदगी को परेशानी में लाना
मेरा परम कर्तव्य है..!!

[adinserter block=”6″]

एटीट्यूड बहुत है मुझमें But
बेवजह दिखाता नहीं
और वजह मिलने पर गवाता नहीं..!!

हमारा रुतबा ही ऐसा है साहब
जिनके साथ तुम बैठने की सोचते हो
वो हमारे आने से खड़े हो जाते हैं..!!

अभी टाइम शराफत का है इसीलिए मौन हूं
वरना गली का हर एक बंदा जानता है
मैं कैसा और कौन हूं..!!

गुरुर पालने के लिए दूसरों से
कई गुना ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है..!!

हमारा अंदाज लोगों से जलना नहीं
बल्कि लोगों को इग्नोर करके
खुद के पैरों पर चलना है..!!

देसी बालक हूं गांव का मेरी अंग्रेजी थोड़ी वीक है
यह हाय हेलो तुम्हें ही मुबारक
हमारी तो राम-राम ही ठीक है..!!

[adinserter block=”2″]

जो चीज में कर रहा हूं ना
वो एक रात का हलवा नहीं है
देर से आऊंगा लेकिन चर्चा करा कर जाऊंगा..!!

मेरे तो खून में ही एटीट्यूड का टीका है
तभी तो मेरे सामने सबका ऐटिटूड फीका है..!!

मां-बाप की पूजा और भगवान से डरते हैं
तेरे जैसे दो कौड़ी के लोग मेरे पैर पड़ते हैं..!!

तजुर्बा बढ़ाओ उम्र के लिहाज से चलो
हम बाप हैं आपके यह बात कभी ना भूलो..!!

बेखौफ रहना हमारी आदत है
और डर वो तो
मेरी डिक्शनरी में मौजूद ही नहीं है..!!

[adinserter block=”7″]

हमारा तो अंदाज ही कुछ ऐसा है
कि कोई भी अंदाजा
नहीं लगा सकते हैं कैसा है..!!

हमारी शख्सियत इतनी कमाल है
कि बिना हमारे भी दुश्मनों में धमाल है..!!

मुझे कमजोर समझने की गलती मत करना
कमजोर मेरा वक्त है मेरा रक्त नहीं..!!

मशहूर तो मैं तुमसे ज्यादा हो सकता था
लेकिन खुद से खुद की तारीफ करना
मेरी फितरत में नहीं..!!

लोग समझते हैं उन्होंने खूब समझा मुझे
लेकिन उनमें इतनी समझ
कहां जो मुझे समझ सके..!!

[adinserter block=”2″]

कुछ लोग कहते हैं कि हम वफादार नहीं
अब इन लोगों को कौन समझाए की
वफादारी कुत्तों को जचती है शेरों को नहीं..!!

मामूली समझ मत छेड़ मुझे
मैं तो एक आग का दरिया हूं
जितना आबाद करती हूं उससे कहीं ज्यादा
बर्बाद करने की ताकत रखती हूं..!!

मैं गाने भी High Volume पर नहीं सुनता
ऊंची आवाज तो बहुत दूर की बात है..!!

हम शरीफ कब तक हैं जब तक कि आप
वरना हमारी शराफत से तो दुनिया वाकिफ है..!!

[adinserter block=”3″]

जितना तुम सोचते हो उतना शरीफ नहीं हूं मैं
जितना तुम सोच नहीं सकते उतना बदतमीज हूं मैं..!!

Conclusion:

Attitude quotes have the power to transform perspectives and ignite a fire within. For boys, these quotes are invaluable tools in cultivating a positive mindset, fostering resilience, and nurturing self-belief. Whether in English or Hindi, attitude quotes serve as guiding lights, empowering boys to embrace their unique strengths, overcome obstacles, and achieve remarkable success in all facets of life. So, let these quotes be a constant companion, fueling their journey towards greatness.

[ruby_related total=5 layout=5]

TAGGED:Attitude Quotes for Boys in Hindiquotes
By Aarti Sharma
Follow:
Aarti Sharma has 7 years of Content Writing Experience in writing Shayari, Quotes, Wishes, Instagram Bio, Facebook Bio, and Generating Quality Images for DP and Whatsapp DP.
Previous Article best friend quotes 200+ best friend quotes to Celebrate your True Friendship
Next Article Good Night Quotes 200 Sweet Good Night Quotes to loved ones and Friends

You Might Also Like

positive quotes
Quotes

100+ Positive Quotes to Kickstart Your Morning Routine

11 Min Read
Friday Quotes
Quotes

50 Friday Quotes to kickstart your weekend with positivity

8 Min Read
Love Quotes
Quotes

100+ Love Quotes: Best Famous I Love You Quotes for Him & Her

15 Min Read
Independence Day Quotes
Quotes

Independence Day Quotes 2023 – Celebrate freedom with your friends

11 Min Read
[Ruby_E_Template slug="innovation-footer"]
© 2024 : UTOPPER.COM | Owned By : GROWTH EDUCATION SOLUTIONS PRIVATE LIMITED