Heartbreaking 120 Bewafa Shayari Collection | Express Your Pain
In this article, you will find a collection of 120 Dard Bhari Bewafa Shayari in Hindi to describe your broken heart and the pain of being cheated. Also, get Sad Shayari, Breakup Shayari, Love Quotes, and more.
Bewafa Shayari in Hindi: बेवफा वह है जो व्यक्ति प्यार में वफ़ादारी नहीं निभाता। एक बेवफा व्यक्ति का दिल दूसरे के दिल की गहराइयों को समझने में असमर्थ होता है। उस पर अपने प्रेमी की पीड़ा का कोई असर नहीं होता. जो लोग बेवफा होते हैं, जो प्यार करके छोड़ देते हैं, जो किसी का दर्द नहीं समझते उनके लिए हमने खास तौर पर यह पोस्ट Bewafa Shayari in Hindi में तैयार की है। उन व्यक्तियों को यह शायरी जरुर शेयर करना चाहिए।
[adinserter block=”2″]
Love, at first sight, is a really lovely thing, but what if your lover hurts your feelings? Don’t worry, today we’re going to publish our collection of Bewafa Shayari, which you can send to your Bewafa partner. We have already shared Sad Shayari and Breakup Shayari on our website before. We have provided for you to express your sentiments and emotions by turning this Shayari into a message and posting it on Facebook, Instagram, or Whatsapp.
Sad Bewafa Shayari is a strong type of poetry that shows how painful it is when someone’s trust is broken. It brings together words and feelings in a beautiful way to make lyrics that touch the hearts of people who feel the same way. Shayari Bewafa often thinks about the pain of lost love, love that isn’t returned, and the sadness of betrayal. It expresses the pain and desire that come after a relationship ends.
हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए, और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए।
जब आपको बिना गलती के सजा मिले, तो उसे Bewafai कहा जाता है।
मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है, बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं।
सब कुछ होते हुए भी इस दिल का दर्द नहीं जाता, क्यूंकि किस्मत ने हमें Bewafai बना दिया।
दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है बेवफाई मेहबूब से मिलती है , और बेवफा मोहब्बत बन जाती है।
[adinserter block=”5″]
जिससे हमने Bewafai पायी, वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं, दिल पर जख़्म देके, निशान शरीर पर ढूंढ़ते हैं।
मुझे बेवफाई नहीं चाइये थी, मुझे धोका नहीं चाइये था, मुझे तो बस थोड़ा सा प्यार चाइये था!!
एक दौर था वो हर वक़्त मेरी फ़िक्र करने वाली , हर समय मेरे बारे मैं सोचने वाली कहाँ चली गई, वफ़ा करने वाली, bewafai करके चली गयी !
कितनी भी Care कर लो, Bewafai करने वाले बेवफा बन ही जाए हैं !
हमने ये सोचा वो वापिस आए हमारी मोहब्बत के लिए, मगर वो बेवफा वापिस आए सिर्फ अपने काम के लिए!
कोमल, दयालु लगते थे जो हसीन लोग, वास्ता पड़ा तो कठोर और पत्थर के निकले…
कितनी हसरत थी प्यार को पाने की मगर इसके अंजाम का नहीं पता था क्यूंकि ये प्यार वफा करने वाले को भी बेवफा बना देता है
दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया , तो हमें Bewafa बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया ।
ये मैं अक्सर सोचता हूँ की वो हमें कैसे भूल गए होंगे, शायद हमें बेवफा मान कर, भूलने कीवजह मिल गयी होगी ।
दिल ढूढें जिसे जो बेवफा है जो किसी और का हो गया, बेवफाई करके हमें रोता हुआ छोड़ गया … फिर भी ये दिल उसको ही ढूंढ़ता है, ये कैसी चाहत हे यारों…? जो बेवफा हे…
हम गम, तन्हाई और जुदाई से मरते रहे और वो बेवफा बनके चुप बैठे रहे ।
[adinserter block=”6″]
दिल लगा के दिल तोड़ गयी वो, प्यार का पाठ पढ़ा कर भूल गयी हमें, ओ बेवफा,अब किसी से भी दिल मत लगाना , क्यूंकि वो भी मेरी तरह चैन की सांस ना ले पाएगी!!
उसने Bewafai में सभी हदें पार कर दी, मोहब्बत का नाटक हमारे साथ और वफ़ा किसी गैर के साथ।
दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा, मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है..!!
आखिर उसने किसी गैर के दिल की सुनी, मेरी हक़ीकत जाने बिना बेवफा बना दिया हमें, मगर याद करना मेरी वफ़ाएं याद कर पछताओगे और रोओगे!!
मेरी प्यार की कहांनी तो उसने ख़तम करदी, मुझे मेरी बर्बादी का कोई गम नहीं है , हशर यही तो होता है दीवानो का!!
दुनिया को दिखाने के लिए हस्ता हूँ,मगर अंदर ही अंदर रोता हूँ … किसी को अपना दर्द नहीं दिखता कहीं लोग प्यार करना न भूल जाएं
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता इश्क में मरीज को आराम नहीं आता ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता!
तेरी बेवफाई के बारे मैं बहुत सुना था , फिर भी तेरे से दिल लगा बैठे, भूल हमारी थी, उससे चाहत लगा बैठे, जो बेवफा से वफ़ा की उम्मीद कर बैठे!!
मेरी आँखों से बहने वाले न थमने वाले ये आँसूं , बार बार तुमसे तुम्हारी बेवफाई का कारण पूछ रहे हैं।
Bewafa Shayari in hindi
[adinserter block=”7″]
Bewafa Shayari in Hindi has a big place in the world of Hindi Shayari. The Hindi language has a lot of words and phrases that help writers get to the heart of the feelings that come with heartbreak. Bewafa Shayari has changed over time, from great poets like Mirza Ghalib to modern writers, but the core ideas of love, loss, and betrayal have stayed the same.
खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को, दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी, और कोई छोड़ के चले जाये उसे भी !
दिल में आने का तो रास्ता होता है पर, जाने का नही इस लिए जब भी कोई इंसान जाता है, दिल तोड़ कर ही जाता है !
तुम क्या जानो बेवफाई की हद ये दोस्त, वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए !
हमको दिल से भी निकाला गया, फिर शहर से भी, हमको पत्थर से भी मारा गया, और जहर से भी !
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं, मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं !
तुम नहीं मिले तो क्या हुआ, सबक तो मिल गया !
जहाँ से जी ना लगे तुम वहीं बिछड़ जाना, मगर खुदा के लिए बेवफाई ना करना !
[adinserter block=”2″]
बेवफा तो वो खुद हैं, पर इल्ज़ाम किसी और को देते हैं, पहले नाम था मेरा उनके लबों पर, अब वो नाम किसी और का लेते हैं !
मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने, किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने !
अपने जुल्म और सितम का हिसाब क्या दोगे, जब खुद बेवफा हो उसका जवाब क्या दोगे !
अगर तुम अब भी मेरी हो जाओ तो मैं, दुनिया की हर किताब से बेवफा लफ्ज मिटा दूंगा !
कुछ न मिला तो तेरा ही नाम लिखूंगा, ओ बेवफा मैं तुझी पर सारे इल्जाम लिखूंगा !
तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है की, अब मैं नही रोता मुझे देख कर लोग रोते हैं !
तुम साथ थी तो जन्नत थी मेरी ज़िन्दगी, अब तो हर साँस ज़िंदा रहने की वजह पूछती है !
खोज तो लेते उन्हें आखिर सच्चा प्यार जो किया था, पर रोक दी तलाश हमने क्योंकि वो खोये नहीं बेवफा निकले !
हमें न इश्क़ मिली न मोहब्बत मिली, हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला, अपनी तो बन गयी बेवफ़ा ज़िन्दगी, हर कोई जरुरत का तलबगार मिला !
[adinserter block=”5″]
प्यार करना हमें नहीं आता, इसलिए अपना प्यार हार गए हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था, इसलिए वो बेवफा हमें जिंदा ही मार गए !
किसी से इतनी उम्मीद न करें कि आशा के साथ-साथ आप भी टूट जाएं !
इश्क करने का नतीजा दुनिया मे हमने बुरा देखा, जिनसे वादा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा।
दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया, तो हमें बेवफा बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया !
बादलों ने गरजना छोड़ दिया, बारिशों ने बरसना छोड़ दिया, आप तो हमको भूल गए इसीलिए हमने भी आपके लिए तरसना छोड़ दिया !
वफा-ए दिनों को याद करते है, तू अब भी मिल जाये फर्याद करते है, तेरी बेवफाई को अब भी भुला देंगे हम, वफाओ से तेरी जिन्दगी महका देंगे हम !
तेरा दिया हुआ जख्म मेरे काम आ गया, भरी महफिल में मैंने बेवफा कहा, और सब के लबो पे तेरा नाम आ गया !
dard bhari bewafa shayari
Dard Bhari Bewafa Shayari, which means “painful and heart-wrenching unfaithful poetry,” is a type of Bewafa Shayari that tries to capture the intense pain and mental trauma caused by betrayal. These lines speak to people who have been hurt by love and give them a way to let out their feelings. Through Dard Bhari Bewafa Shayari, poets try to find comfort in sharing their pain and connect with others who have been through similar hard times.
मैं तेरे बाद कोई तेरे जैसा ढूँढता हूँ जो बेवफ़ाई करे और बेवफ़ा न लगे
हम से क्या हो सका मोहब्बत में ख़ैर तुम ने तो बेवफ़ाई की
वो बेवफ़ा है तो क्या मत कहो बुरा उसको कि जो हुआ सो हुआ ख़ुश रखे ख़ुदा उसको
मुझसे बिछड़ कर भी वो लड़की कितनी ख़ुश ख़ुश रहती है उस लड़की ने मुझसे बिछड़ कर मर जाने की ठानी थी
कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता
इंसान अपने आप में मजबूर है बहुत कोई नहीं है बेवफ़ा अफ़्सोस मत करो
सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा
मैं तेरे बाद कोई तेरे जैसा ढूँढता हूँ जो बेवफ़ाई करे और बेवफ़ा न लगे
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी, बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी..!!
[adinserter block=”6″]
नाजुक लगते थे जो हसीन लोग, वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।।
इस मतलबी दुनिया में इश्क़ सिर्फ दिखावा है, तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है !!
आँखों में आँसू आ गए ये सोच कर, दुनिया तो बेवफा थी पर उसको क्या हुआ।।
दिल भी तोड़ा तो सलीक़े से न तोड़ा तुम ने बेवफ़ाई के भी आदाब हुआ करते हैं
आँखों की नींद दोनों तरह से हराम है उस बेवफ़ा को याद करें या भुलाएँ हम
काम आ सकीं न अपनी वफ़ाएँ तो क्या करें उस बेवफ़ा को भूल न जाएँ तो क्या करें
वो बेवफ़ा है तो क्या मत कहो बुरा उसको कि जो हुआ सो हुआ ख़ुश रखे ख़ुदा उसको
अनदेखी का शोख था, हमने भी उनका तोहफा उन्ही को वापस कर दिया।
रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर देख तेरी बेवफाई की बात बादलों तक जा पहुंची।।
[adinserter block=”2″]
कभी मिले फुर्सत तो इतना जरूर बताना, वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे ना दे सके।।
नहीं लगेगा उसे देख कर मगर ख़ुश है मैं ख़ुश नहीं हूँ मगर देख कर लगेगा नहीं
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की, हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे।
उसके चाहने वालों का आज उसकी गली में धरना है यहीं पे रुक जाओ तो ठीक है आगे जाके मरना है
अपने गुरुर को आजमाने की जिद्द थी वरना, हमें ये मालूम था की तुम बेवफा हो जाओगे।
bewafa dost shayari
Bewafa Dost Shayari, or poetry about not loyal friends, is another type of Bewafa Shayari that looks at the complexities of friendship and the heartbreak that can happen when trust is lost in those relationships. It shows how sad and hurt you feel when a friend turns out to be not trustworthy or dishonest. Just like romantic relationships can leave deep mental scars, friendships can do the same. Bewafa Dost Shayari gives people a way to talk about these feelings and find comfort in similar situations.
कदम कदम पर बहारो ने साथ छोडा, जरुरत पडने पर यारो ने साथ छोडा, बादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का, सुबह होने सितारो ने साथ छोडा.
आज मैं अकेला हूँ तो क्या हुआ दोस्तो, एक दिन उसको भी मेरे बिना सब सुना सा लगेगा.
दोस्तों जानता हूँ मशहूर बहुत हे मेरे अल्फाज और शायरी, मगर एक पगली ऐसी भी हे जो मुझसे मनाई नही जाती.
चाँद-सितारों के आगे भी अपने जैसा ही कोई जहाँ होगा, जो ना दिखा हो धरती पे, जाने कैसा समां होगा, जाने कितनी खूबसूरती बिखरी होगी वहां की फिज़ाओ में, मगर आप जैसा बेवफा दोस्त वहां भी कहा होगा.
तेरी दोस्ती ने दिया सकूं इतना की तेरे बाद कोई अच्छा न लगे, तुझे करनी है बेवफ़ाई तो इस अदा से कर कि तेरे बाद कोई भी बेवफ़ा न लगे.
मुझे दोस्ती के दावे नहीं आते यार, बस एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना.
किसी दिन तुम्हारी याद ना आये तो, मुझे मतलबी ना समझ लेना मेरे दोस्त, क्या करूँ इस छोटी से उम्र में परेशानी बहुत है.
दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे, वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे, दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी, वरना याद बन के आपको सताते रहेंगे.
[adinserter block=”4″]
प्यार किया बदनाम हो गए, चर्चे हमारे सरे आम हो गए, ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा, जब हम उसके गुलाम हो गए.
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही, अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो, इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही.
खुद की अहमियत गिरा के न कर दोस्ती, लोग धुल समाज लेते है, पैरो की पायल समझते समझते .
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते, दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते हैं.
दोस्ती तो सिर्फ एक इत्तेफ़ाक़ है, यह तो दिल से दिलों की मुलाक़ात है, दोस्ती नहीं देखती के ये दिन है या रात है, इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है.
दोस्ती सरल थी, मुश्किल कभी ऐसी तो न थी, दुश्मन एक दो थे, ये महफ़िल कभी ऐसी तो न थी.
अब ये इश्क है या दोस्ती, पता नहीं, पर जो तुमसे है ना वो किसी और से नहीं.
मैं शिकायत क्यों करूँ, ये तो क़िस्मत की बात है, तेरी सोच में भी मैं नहीं, मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद है.
दोस्त साथ में हो तो रोने में भी शान है, दोस्त ना हो तो महफ़िल भी श्मशान है, सारा खेल दोस्ती का है, वरना जनाजा और बारात, एक समान हैं।
[adinserter block=”6″]
हम सिमटते गए उनमें और वो हमें भुलाते गए, हम मरते गए उनकी बेरुखी से, और वो हमें आजमाते गए, सोचा की मेरी बेपनाह मोहब्बत देखकर सीख लेंगी वफाएँ करना, पर हम रोते गए और वो हमें खुशी खुशी रुलाते गए.
इस मतलबी दुनिया मै इश्क सिर्फ दिखावा है, तुजे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है.
वैसे तो मुझे घूमने का कोई शौक नहीं है पर घूमता हूँ, क्योंकि मेरे दोस्त को मेरे साथ घूमना अच्छा लगता है.
सोचा था हम ही हम है उसके दिल में, गौर किया तो खुद को लम्बी कतार में पाया.
मतलब निकल जाने पर पलट कर देखा भी नहीं, रिश्ता उनकी नज़र में कल का अखबार हो गया.
जिस का वजूद नहीं वो हस्ती किस काम की, जहाँ दिल ही ना लगे वो बस्ती किस काम की, याद आप की आये और हम बात ना करे, तो ऐसी दोस्ती किस काम की.
जो भी मिला वो हम से खफा मिला, देखो दोस्ती का क्या सिला मिला, उम्र भर रही फ़क़त वफ़ा की तलाश, पर हर शख्स मुझको बेवफ़ा मिला.
इस कदर वो निकल गए रास्ते से, जैसे कि वो मुझे पहचानते ही नहीं, मेरे इस दिल ने कितने ज़ख्म खाए हैं , फिर भी हम उन्हें बेवफ़ा मानते ही नहीं.
bewafa shayari in English
[adinserter block=”5″]
Bewafa Shayari in English has become popular among people who speak English well or who want to share their feelings with a bigger audience. English Bewafa Shayari uses the power of words to express the pain of betrayal, cheating, and broken trust in a way that people all over the world can understand.
Bewafai Unhone Kiya, Badnaam Hum Ho Gaye Charche Hamare Shahar Shahar ho Gaye Uss Diwani Ne Dil Uss Waqt Toda Jab Hum Unke Gulam Ho Gaye
Hum To Aapki Duniya Sajane Aaye The, Aapki Kasam Aapko Apna Banane Aaye The. Kis Baat Ki Saza Di Aapne Ham Ko, Bewafa Hum To Aapke Gumo ko Apna Banane Aaye the
Aapko Khabar Hai Saare Jaha Ki Kabhi Ek Baar Dekho Yahan Bhi Ye Chalaki Hai Ya Nadani Aapki Kaha Chali Jaati Hai Baat Kaha Ki
Ye Soch Kar Dil Mera Bahut Tadpata Hai Ab Kisi Or Ke Liye Uska Dil Dhadakta Hai Bahut Baat Karti Thi Wo Jab Mere Sath Thi Wo Pata Nahi Ab Usse Koi Utni Baat Karta Hai Ya Nahi Karta Hai
Tumhe Chahte Chahte Us Bewafa Ko Bhula Diya Hai Humne Dar Lagta Hain Ab Hume Ek Jakhm Se Ubharte Ubharte Dusra Jakhm Bana Liya Hain Humne
Tum Me Kuch To Baat Thi Jo Ab Badal Gayi Zindagi Meri Ab Shishe Me Chehra Khilta Hua Nazar Nahi Aata
Barbaad kar Gaye Wo Bewafa Hume Bewafai Hi Mili Mohabaat ke Naam Par Aaaj Aasma Bhi Ro Pada Mere Ishq Ke Anzaam par
Jakhm Itna Gehra Hain Ijhar Kya Kare Hum Khud Bewafai ke Shikar ho Gaye Ab Unka Intazaar Kya kare Mar Gaye Hum Magar Khuli Rahi Aakhe Kyoki Hamari Aakho Ko Unka Intazaar Tha Kya Kare
Dil Me Dard Chupay Mai Hasanta Hu Uske Liye Har Roj Tadapta Hu
Khoj To Leta Unhe Aakhir Saccha Pyar jo Kiya tha Par Rok Di Talash Humne Kyoki Wo Khoye Nahi Bewafa Nikale
Us Bewafa Ko Pyar Bhi Nibhane Na Aaya Dil Ki Dawlat Ko Bus Lutane Aaya Wo Mil Rahi Thi Gairo Se Bade Salike Se Meri Maut Par Aashu Bahane Na Aaya
Mere Armaan kahi Kho Gaye Shayad Dil ne Maan liya Wo Bewafa Ho Gaye shayad Jab Aakhe Khuli To Palko Me Paani Tha Lagta Hain Mere Sapne Mujpe Ro Gaye Shayad
[adinserter block=”2″]
Kabhi Dukh To Kabhi Rulai Maar Gayi Kabhi Gum To Kabhi Yaade Maar Gayi Bahut Tut Kar Chaha Tha Jisse Humne Aakhir Kaar Unhi Ke Bewafai Maar Gayi
Sanam Bewafa Mile To Kabhi Gum Na Karna Apni Aakhe Unke Liye Num na karna Wo Chahe Bewafai Kare Tumse Par Tum Pyar Apna Kabhi Kam Na Karna
Maine Pyar Kiya Tha Bade hosh ke Sath Maine Pyar Kiya Tha Base Josh Ke Sath Par Ab Mai Pyar Karunga Badi Soch Ke Sath Kyoki Kal Us Bewafa Ko Dekha Kisi Or ke Sath
Wo Chod Gayi Mujhe Na Jane Uski Kya Jarurat Thi Khuda Ne Kaha Uski Koi Galti Nahi Use kabhi Bewafa Mat Kehna Maine Ye Kahani Hi likhi Adhuri Thi
Hame Na Ishq Mili Na Mohabbat Mili, Humko Jo Bhi Mila Bewafa Yaar Mila, Apni To Ban Gayi Bewafa Zindagi, Har Koi Jarurat Ka Talabgar Mila.
Tumhari Yaade Dil Se Mitaya Nahi Abhi Bewafa Humne Tujhe Bhulaya Nahi Abhi
Apne Julm Or Sitam Ka Hisaab Kya Doge Jab Khud Bewafa Ho Uska Jawab Kya Doge
Aaapki Mohabbat Ne Diya Sukoon Itna Ki Aapke Baad Koi Accha Na Laga Agar Karni Hain Tujhe Bewafai To Kuch Is Tarah Kar Ki Aapke Baad Koi Bewafa, Bewafa Na lage
Iljaan Na Dena Hume Tumhe Hi Sikhai Hai Bewafai Dekar Dhoka Mujhko Di Hain Ruswai Ishq Me Diya Jo Tumne Ab Tum Bhi Paogi Rona Chod De Ab Tu Kyoki AbTum Bhi Dhoka Khaogi
Bewafai Unki Dhadkano Se Mita Ke Aaya Hu Khat Bhi Unke Paani Me Baha Ke Aaaya Hu Koi Padh Na Le Unki Bewafai Ko Isliye Paani Me bhi Aag Laga Ke Aaaya Hu
Pyar Karna Hame Nahi Aata Isliye Apna Pyar Haar Gaye Hamari Zindagi Se Unhe Bahut Pyar Tha Islye Wo Bewafa Hame Jinda hi Maar Gaye
Kuch Pal Dur Kya Jaate Ho Dhadkan Ruk Si jaati Hain Hamari Aisa Lagta Hain Jaise Jine Ke liye sanse Nahi Hume Bus Jarurat Hain Tumhari
[adinserter block=”3″]
Janta Hu Tumse Mera Milna Phir Hoga Par Iss Waqt Or uss Waqt Me Jamin Aasmaan Ka Phark Hoga Tumhare Hatho Me, Na Mera Hath Hoga Na Mere Hatho Me, Tumhara Hath Hoga
Saal gujar gaya Us Bewafa Ko Khoye Huye Phir Bhi Raato Me Yaad Aa Jate Hain Wo Na Jaane Kyu Na Bhula Paya Use Har Raat Uski Yaad Rula Deti Hain Hume
Conclusion:
Bewafa Shayari offers a poignant reflection on the pain, anguish, and heartbreak that arise from betrayal and unfaithfulness. From the depths of sorrow to the desire for healing, these verses provide an emotional outlet for individuals to express their deepest emotions. Whether in Hindi or English, Bewafa Shayari stands as a testament to the power of poetry in capturing the essence of the human experience. It serves as a reminder that even in moments of heartbreak, the beauty of language can help us find solace and connection.
Aarti Sharma has 7 years of Content Writing Experience in writing Shayari, Quotes, Wishes, Instagram Bio, Facebook Bio, and Generating Quality Images for DP and Whatsapp DP.