LivelifeLivelifeLivelife
  • Home
  • DP / IMAGES
  • SHAYARI
  • Quotes
  • Wishes
  • Caption
Reading: Best 90+ Mahakal Shayari in Hindi | महाकाल की शायरी Latest 2023
LivelifeLivelife
  • Travel
Search
  • Pages
    • Home
    • Contact Us
    • Search Page
    • 404 Page
  • Categories
    • Travel
  • Personalized
    • My Feed
    • History
Follow US
SHAYARI

Best 90+ Mahakal Shayari in Hindi | महाकाल की शायरी Latest 2023

Aarti Sharma
Last updated: June 18, 2024 1:22 AM
By Aarti Sharma
12 Min Read
Mahakal Shayari in Hindi

[adinserter block=”1″]

90+ Mahakal ki Shayari in Hindi (भोलेनाथ शायरी)

Mahakal Shayari in Hindi: महादेव का स्थान सभी देवताओं में सबसे महान माना जाता है। दोस्तों Shiv का नाम लेने से ही उनके भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं. So in this article, you will find Mahakal Shayari in Hindi, Bholenath Shayari, Mahakal Shayari etc. Also, read our best mahadev Quotes, Mahadev Status, Mahadev Images, and more.

इस सृष्टि की रचना त्रिदेव शक्ति ने की है जिसमें ब्रह्मा, विष्णु और महादेव है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण योगदान भगवान भोले शंकर का रहा है। दोस्तों महाकाल बाबा का नाम सुन कर ही हमारे दिलो में एक ख़ुशी की लहर झूम उठती है. यदि आप भी अपने सोशल मीडिया स्टेटस, स्टोरीज पर शेयर करने के लिए महाकाल की शायरी ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं. आज इस पोस्ट में हम सभी महाकाल बाबा के भक्तों के लिए Mahakal Ki Shayari in Hindi, महाकाल शायरी हिंदी, लेके आये हैं, जो आपको बहुत पसंद आने वाली है तो चलिए शुरू करते है.

[adinserter block=”2″]

Mahakal Shayari in Hindi

Click here to get More WhatsApp dp, Shayari, Wishes in Hindi, English, Instagram Captions, and Quotes Visit the Website.

mahakal shayari in hindi

[adinserter block=”3″]

महादेव से जुड़कर
अब किसी से ना जुड़ पायेगे
चलेंगे तेरी राह अब
मुड़कर ना देख पायेगे..!!

ये सृष्टि है महादेव की ये सृजन उन्होने किया है
देव दानव मानव सब शिव के है
शिव ने ही धारण ये जगत किया है..!!

महाकाल की महिमा अपरंपार है
इसीलिए तो हर भक्त इनकी
भक्ति में गुलजार है.!!

मेरी आवाज से ही
मेरी तकलीफो को जाना है
महाकाल ने मुझसे बेहतर मुझे माना है.!!

जो भक्त महाकाल की भक्ति में लीन रहते है
वही इस फरेबी संसार में खुश रहते है.!!

किस्मत के द्वार खुल जाते है उनके
महाकाल साथ खड़े होते है जिनके.!!

समझाने वाले जमाने में हजार है
पर समझने वाले सिर्फ महाकाल है..!

करोड़ो पर भारी एक भस्म धारी
आपके इशारे से चलती ये दुनिया सारी..!

मिलता है सुकून
तुम्हे याद करके होती है
शुरुआत दिन की मेरी
महादेव को प्रणाम करके..!

[adinserter block=”4″]

जिसके सर पर रहे
महाकाल की छाया
बाकी सब है
इस जगत में मोह माया..!

महाकाल से लगाव
कुछ इस कदर रखता हूं
हर पल बस महाकाल
का नाम जपता हूं..!

मैं महादेव की भक्ति में लीन हो जाऊं
खुद को जमाने से दूर महाकाल
की भक्ति में पाऊ..!

चारो तरफ छाया है मौत का मंजर
आप ही बसे है महाकाल सब के अंदर..!

आपने इस सृष्टि को विनाश
होने से बचाया कई बार है
आपका मानवता पर बड़ा उपकार है !

पीते हैं जो भांग का प्याला नीला है
कंठ जिनका निराला ऐसा गुरु है
बाबा भोलेनाथ हमारा !

एक हाथ में त्रिशूल
दूसरे हाथ में रुद्राक्ष की माला
मेरा भोले बाबा है संसार का रखवाला !

सारा ब्रह्मांड झुकता है जिस के
कदमों में मेरा प्रणाम है उस
भोले शंकर के चरणों में !

दिखावे की मोहब्बत से दूर
रहता हूँ इसलिये मै महाकाल
के नशे मे चूर रहता हूँ !

[adinserter block=”5″]

माया को चाहने वाला
बिखर जाता है और
महाकाल को चाहने
वाला निखर जाता है !

जब सुकून नही मिलता
दिखावे की बस्ती मे
तब खो जाता हूँ मेरे
महाकाल की मस्ती मे !

क्या करूँगा मै
अमीर बन कर
मेरा ‪महाकाल तो ‪
फकीर‬ का दीवाना है !

उस घर जाना है मुझे
जिस घर का नाम केदारनाथ
और जहां के मुखिया का नाम भोलेनाथ है !

मोहोब्बत का तो पता नही पर दिल लगी,
सिर्फ महाँकाल से है जय “ श्री महाँकाल ”

क्या खाक मजा है जीने में,
जब तक महादेव न बसे सीने में ।

यह कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।

You Will Also Like our article on Gulzar Shayari in Hindi

mahakal ki shayari

[adinserter block=”3″]

mahakal ki shayari

काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
जय श्री महाकाल 🙏

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको “महादेव” हर पल अपने संग देखता हूँ !

सुकून की बड़ी-बड़ी व्याख्या कर रहे थे सभी,
मैंने “महाँकाल” लिखकर सबको मौन कर दिया ।

बजते हैं डमरू भस्म से होता हैं शृंगार,
इतने अद्भुत ढंग से सजते हैं महादेव मेरे !
हर हर महादेव !

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में !

महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ,
ऐसी कोई बात नही तेरी भक्ती से ही पह­चान है,
मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही ।

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाँकाल के आगे !

[adinserter block=”2″]

चलना भी है भागगना भी है,
महादेव को पाने के लिये,
सोते हुए जागना भी है,
जय महाँकाल, हर हर महादे !

सारा जहाँ है जिसकी शरण मे,
नमन है उस शिव के चरण मे,
बने उस शिव के चरणो की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाए हम श्रद्धा के फूल !

अकेले ही वो पूरी दुनिया में,
चिता की भस्म से नहाते है,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल
महाकाल कहलाते हैं !

अपनी तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक हैं हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है,
जय भोलेनाथ की ।

गरीब को किया दान और मुह से निकला,
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नही जाता !

जब भी मैअपने मैं बुरे हालातो से घबराता हूँ !
तब मेरे महाकाल की अवाज आती है !
रूक मैं आता हूँ !

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया !

किस्मत बदलती देखी तक़दीर बदलती देखी
केदारनाथ का वो पत्थर साक्षी है जिसने
महाकाल की शक्ति से हर तस्वीर बदलती देखी

अब क्या मांगू तुझसे हे भोलेनाथ,
जो तूने दिया वो भी बहुतों के नसीब में नही था !

घोडा न हाथी न सिंह न बाघ,
करे नंदी🐂की सवारी मेरा भोलेनाथ
Har Har Mahadev

जिनके रोम-रोम में शिव हैं,
वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं !

लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से,
हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से
हर हर महादेव !

खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,,,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का

[adinserter block=”3″]

प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी,
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
जो कहते है भगवान नहीं इस दुनिया में,
शायद उसने अभी तक उज्जैन में,
महाकाल की चौखट नहीं देखी !

चीलम और चरस के नाम से मत कर बदनाम ऐ दोस्त!
महादेव को इतिहास उठा के देख ले महाकाल
ने जहर पिया था गांजा चरस नहीं।।।
जय_महांकाल ।।।

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान …
मैं तो भस्मधारी हूँ …
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ….

mahakal shayari 2 line

[adinserter block=”4″]

mahakal shayari 2 line

अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का

हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है..!!हम तो 💀
भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्वाक्ष” पहनतेहै..!!

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं…..
इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं !!हर हर महादेव 🙏🙏🙏

दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान..!!*
मेरे MAHAKAL से मोहब्बत कर लेता तोमै खुद हार जाता..!!*

सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है….हर हर महादेव

तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल जिंदगी की शाम हो गयी ..
और जिस दिन तेरा दर दिखा जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी…

ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है ना बड़ा सा नाम है .
मेरा मुझे तो एक ही बात का घमण्ड है महाकाल की भक्ति से होता मेरा सबेरा है..

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं … !!

अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का ।

खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,,,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का

‎मैँ‬ और ‪मैरा‬ ‪Bholenath‬ दोनो ही बङे ‪भुलक्कङ‬ है.
वो मेरी गलतियां‬ भूल जाते है और मै उनकी मेहरबानियों को..

मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं…
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ…

कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई….
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई ।।

हँस के पी जाओ भांगका प्याला..!!*
क्या डर है जब साथ हैअपने त्रिशुल वाला..!!*

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नही….*
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है वहाँ तेरी भी कोई औकात नही…*

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं ,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं….जय भोलेनाथ.

[adinserter block=”5″]

🚩काल का भी उस पर क्या आघात हो ….
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!🕉🚩🙏

अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का

उन पैरों को सदा सलामत रखना ऐ महाकाल,
जिनके बलबूते पर अभी तक खड़ा हुँ ।

जब तेरे कर्मो में सुधार होगा,
तब महाँकाल को तुझसे प्यार होगा !

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है!

दोस्तो हमारी पोस्ट mahakal shayari को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया। अगर आपको हमारी महाकाल शायरी पसंद आई है तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताये, और इससे सम्बन्धित कुछ भी सुझाव अगर आप हमे देना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है। और आप हमे Instagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।

[ruby_related total=5 layout=5]

TAGGED:Mahakal Shayari in Hindishayari
By Aarti Sharma
Follow:
Aarti Sharma has 7 years of Content Writing Experience in writing Shayari, Quotes, Wishes, Instagram Bio, Facebook Bio, and Generating Quality Images for DP and Whatsapp DP.
Previous Article Judai Shayari in hindi 100+ Judai Shayari in hindi | जुदाई शायरी
Next Article dard bhari shayari 200+ Dard Bhari Shayari | दर्द भरी शायरी हिन्दी में

You Might Also Like

Badmashi Shayari in Hindi
SHAYARI

50+ Happy Daughters Day Wishes, Images | बेटी दिवस पर शुभकामनायें

4 Min Read
Rahat Indori Shayari in Hindi
SHAYARI

150+ Rahat Indori Shayari in Hindi | राहत इंदौरी के चुनिंदा शेर

14 Min Read
alvida shayari
SHAYARI

120+ Alvida Shayari in Hindi | खुबसूरत अलविदा शायरी हिन्दी में

8 Min Read
Broken Heart Shayari in Hindi
SHAYARI

80+ Broken Heart Shayari in Hindi | प्यार में टूटे दिल के लिए शायरी

7 Min Read
[Ruby_E_Template slug="innovation-footer"]
© 2024 : UTOPPER.COM | Owned By : GROWTH EDUCATION SOLUTIONS PRIVATE LIMITED