LivelifeLivelifeLivelife
  • Home
  • DP / IMAGES
  • SHAYARI
  • Quotes
  • Wishes
  • Caption
Reading: 100+ Alone Shayari in Hindi | अकेलेपन पर बेस्ट शायरी
LivelifeLivelife
  • Travel
Search
  • Pages
    • Home
    • Contact Us
    • Search Page
    • 404 Page
  • Categories
    • Travel
  • Personalized
    • My Feed
    • History
Follow US
SHAYARI

100+ Alone Shayari in Hindi | अकेलेपन पर बेस्ट शायरी

Aarti Sharma
Last updated: June 18, 2024 1:22 AM
By Aarti Sharma
16 Min Read
alone shayari in hindi
alone shayari in hindi

Alone Shayari in Hindi

दोस्तों हमारी ये Alone Shayari in Hindi, अकेलेपन में आपके विचारों को शेयर करने में बहुत मदद करेगी | दोस्तों अकेलापन एक ऐसी चीज है जो इंसान को न सोने देता है न जागने देता है। इसीलिए हम आज की पोस्ट में Alone Shayari लेकर लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आएगी। जिन्हें आप कॉपी कर सकते हैं या शायरी इमेज को डाउनलोड अपने दोस्तों या सोशल मिडिया पर शेयर कर सकते है।

और भी बेहतरीन WhatsApp dp, Images, हिन्दी शायरी, Wishes in Hindi, English, and whatsapp Video Status डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें. 👈

Alone Shayari

हर कोई अपने दर्द को अपने अंदर छिपा रखता है यहाँ तक की वो अपने चाहने वालो को भी नही बताता ताकि उन्हें कोई भी परेशानी नही हो। दोस्तों हमारी ये Alone Shayari आपके दर्द में न केवल दवाई का काम करेगी बल्कि आपके फीलिंग्स को बाहर निकलने में मदद करेगी।

छिपाकर दर्द अपना रोज मौत के करीब हो रहा हूं
तेरे लौट आने के इंतजार में
आज भी रो रहा हूं..!!

अकेलेपन ने सिखाया है की दुनिया में
अपने सिवा हर एक इंसान पराया है..!!

Alone Shayari
Alone Shayari

साथ होकर भी साथ ना रहना
बात ना करना इश्क में
इससे बड़ी सजा और क्या होगी..!!

जब हर बात का मतलब निकाला जाने लगे
तब समझ लेना चाहिए कि रिश्ते मतलबी हो चुके हैं..!!

दिल में जलन आंखों में तूफ़ान है
हमेशा खुश रहने वाला शख्स
आज बहुत परेशान है..!!

बारिश के मौसम में गरजते हैं बादल
कोई प्यार में पागल तो कोई बरसात में पागल..!!

कब तक सताओगे प्रभु
आखिर हम भी तो तेरे ही बच्चे हैं..!!

राख से मोहब्बत की यह खुशबू कैसी
शायद किसी आशिक का खत जलाया जा रहा है..!!

सारे दर्द मुझे ही सौंप दिए
लगता है खुदा मुझ पर
सबसे ज्यादा भरोसा करता है..!!

इश्क मोहब्बत के सारे तराने गा देंगे
तुम्हारे लिए खुशियों के जमाने ला देंगे..!!

सिर्फ गलतियों का पुतला ही नहीं
बल्कि परिस्थितियों का
गुलाम भी होता है इंसान..!!

ऐसा क्या गुनाह किया था भगवान
जो तूने जीते जी मरने की सजा दे डाली
इससे अच्छा तो ना होना ही अच्छा था..!!

होती जो अगर कोई कीमत तुम्हें पाने की
खुद को बेच देता लेकिन तुझे नहीं खोता..!!

मेरी इकलौती ख्वाहिश जाने क्यों टूट गई
जो थी दिल के सबसे करीब
वो ही मुझसे रूठ गई..!!

कोई नहीं रोएगा मेरी खातिर
मैं सबके दिल में इतनी नफरते भर के जाऊंगा..!!

मेरा जरा सा तेज बोलना उसे अब
तकलीफ लगने लगा है
एक वक्त था मेरा चिल्लाना भी उसे
सुकून दिया करता था..!!

जिससे मोहब्बत हो उसे अगर
वक्त ना दिया जाए तो फिर कैसी मोहब्बत..!!

जिंदगी भर याद रहेगा वह दिन
जब तुमने मुझे रोता हुआ
छोड़कर फोन काट दिया था..!!

किसी के लिए कितना भी Loyal और Honest
क्यों ना रह लो तुमसे दिल भरने के बाद
तुम ठुकरा दिए जाओगे..!!

Alone Shayari in Hindi
Alone Shayari in Hindi

खुद को तबाह करूं यह कभी हिम्मत नहीं हुई
मैं वही हूं जिससे आज तक
उसे मोहब्बत नहीं हुई..!!

उसे तो सिर्फ अपने हालातों का पता है
मेरे हाल की उसे ख़बर तक नहीं..!!

Alone Shayari in Hindi

मेरे बेवफा सनम हम खुश है अपने गमो के साथ
नहीं चाहिए इस दिल को
अब तेरी झूठी हमदर्दी और झूठे जज्बात..!!

कितना दुश्वार है मोहब्बत करना
जो शख्स अपना नहीं हो सकता
उसके लिए बार-बार मरना..!!

मत परवाह करो उन रिश्तो की
जो अपनों के लिए नहीं अपने लिए सोचते हैं..!!

Alone Shayari in Hindi
Alone Shayari in Hindi

यह जो दर्द मेरे हिस्से में आए हैं
यह मैंने अपनों से अपनेपन में कमाए हैं..!!

हम इस दर्द से किनारा करें भी तो कैसे करें
उससे बिछड़ कर जिंदा है इतना काफी नहीं..!!

मुझे सिर्फ तू चाहिए था तेरी खुशी के साथ
ना कि कोई मजबूरी के साथ..!!

यादें पहले बोलती थी अब चीखती हैं
यही यादें खंडहर के भूतों सी अब दिखती हैं..!!

हम उदास रहते हैं जिसकी यादों में
वह हंस रहे हैं आज किसी की बातों में..!!

तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा..!!

हमने तन्हाइयों से जाना है
खामोशियां शोर मचाती है..!!

बारिश की बूंदों के जैसा टपकता है
मेरी आंखों से पानी
तन्हा हो जाती हूं हर पल जब आए
तेरी याद पुरानी..!!

तेरी कसम तुझे इतना टूट कर चाहा था कि
अब भी किसी और को
चाहने की चाहत नहीं है..!!

हम इतने बेवकूफ हैं की जो लोग हमारी
थोड़ी सी भी परवाह नहीं करते
हम उन्हीं के पीछे पड़े रहते हैं..!!

जो रिश्ते बड़ी खामोशी से टूट गए हैं
उन रिश्तो के लिए
अब मैं शोर नहीं करूंगा..!!

Alone Sad Shayari in Hindi

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे !

Alone Sad Shayari in Hindi
Alone Sad Shayari in Hindi

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !

अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ !

मुझको मेरे अकेलेपन से अब,
शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे,
खुद से भी मुहब्बत नहीं है !

मेने बंद कर दिया दिखाना की,
मुझे हर्ट होता है क्यूंकि मेरी,
फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं है !

एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी साँसें मेरी,
लौट आओ जिंदगी से वफा निभाई नहीं जाती !

वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का,
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था !

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें !

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है !

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है !

Alone Sad Shayari in Hindi
Alone Sad Shayari in Hindi

तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन,
तसल्ली बस इतनी सी है,
अब कोई फरेब साथ नहीं !

शायद वो बेहतर की तलाश में है,
और हम तो अच्छे भी नही है !

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !

जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती !

Alone Attitude Shayari

हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है !

यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर,
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है !

बारिश की हर एक बूंद को पता है
कि अकेलापन क्या होता है !

बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए !

कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं !

खुद से ही बातें हो जाती है अब तो,
लोग वैसे भी कहा सुनते है आज कल !

ए दिल जिसके दिल में तेरे लिए
कोई जगह ही नहीं है,
वही तेरे लिए खास क्यों है !

Alone Attitude Shayari
Alone Attitude Shayari

जिंदगी में कुछ गलत लोगों ने,
आकर हमें जिंदगी का,
सही सबक सिखा दिया !

छुपी होती है लफ्जों में गेहरी राज की बातें,
लोग शायरी या मजाक समझ के बस मुस्कुरा देते हैं !

अब वही होगा जो दिल चाहेगा,
आगे जो होगा देखा जायेगा !

सब Busy हैं किसी ना किसी काम में पर,
हम आज भी खाली बैठे है आपके इंतजार में !

बड़े ही हसीन अंदाज से उसने दिल पर वार किया,
पहले प्यार किया फिर अकेलापन देकर दरकिनार किया !

सुन अकेला रहना और अकेलेपन में रहना,
वैसा ही होता है जैसे की मुस्कुराना और गम में रहना !

Alone Shayari 2 lines

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।

Alone Shayari 2 lines
Alone Shayari 2 lines

तन्हाई में चलते चलते
अब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई,
अब अकेले चलें जा रहे हैं।

मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है।

मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है।

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।

कैसे गुजरती है मेरी
हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।

दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,
फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ।

वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।

ज़ख़्म खरीद लाया हूं बाज़ार-ए-इश्क़ से,
दिल ज़िद कर रहा था मुझे इश्क चाहिए।

कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं।

Alone Life Shayari

झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास।

Alone Life Shayari
Alone Life Shayari

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते।

अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ न दे रहा है।

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू,
अकेले ही पीना होता है।

तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच,
आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं सितारों के बीच।

ऐसा भी क्या गुनाह किया,
चाहा जो तुम्हें फ़ना होके,
इसलिए तुमने अकेला छोड़ दिया।

जानता पहले से था मैं,
लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं,
पर महसूस अब हो रहा है।

छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे,
क्या झूठे थे वो कसमें वो वादे,
असल में क्या थे तुम्हारे इरादे।

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।

नफ़रतों के शहर में अकेला सा हूँ मैं,
मुझे अच्छे लोगों कि नहीं,
अच्छे वक़्त कि तलाश है।

जहां महफ़िल सजी हो
वह मेला होता है,
जिसका दिल टूटा हो,
वो तन्हा,अकेला होता है।

बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं।

तुम मेरे बाद हुये हो तन्हा…
मैं तेरे साथ भी अकेला था।

अकेला मरने के लिए तैयार हूँ,
लेकिन अकेला जीने के लिए तैयार नहीं हूँ।

Feeling Alone Sad Shayari

सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।

अकेला हूँ..
मुकम्मल होने की कोई चाह ना बची,
उदास हूं..
संग बैठ हमदर्द बने कोई उम्मीद ना बची।

जब अकेला होता हूँ,
अकसर तुम्हे बुलाता हूँ,
जब तुम नहीं आते हो,
टूटकर यादों में खो जाता हूँ।

वक्त से उधार माँगी किस्तें चुका रहा हूँ,
शायद इस लिए मै अकेला नज़र आ रहा हूँ।

अकेला हूँ या नहीं इसमें मुझे शंका है,
तुम ही बता दो ना भ्रम मेरे मन का है।

कभी मेरे होने से मिलो,
जान जाओगे कि कितना अकेला हूँ,
मैं अपने आप में।

इतिहास गवाह है जो सच्चा होता है,
वह अकेला होता है,
इसीलिए शायद सच्चाई का रास्ता लम्बा होता है।

अगर बेवफा होता तो भीड़ होती,
वफादार हूं इसलिए अकेला हूं।

तेरा न सोना मुझे रात भर सोने नहीं देता,
तेरा अकेलापन मुझे अकेला होने नहीं देता।

कभी जो वादे करती थी,
ज़िदंगी भर साथ निभाने का,
वो एक पल में रिश्ता तोड़ गई,
मुझे यू बीच रह में अकेला छोड़ गई।

Alone Shayari in Hindi

ना अब किसी का दिल दुखायेंगे, ना अब किसी पर हक़ जताएंगे,
अब यू ही खामोशी से जिंदगी बिताएंगे।

ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई, ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई।

इतना बदल जाना है की लोग तरस जाये, पहले जैसा देखने के लिए।

अगर मैं मर जाऊ तो रोना मत ये सोचकर खुश हो जाना कि जिन्दगी से एक Tension चलागया।

चाहे जितना भी, किसी को अपना बना लो, वो एक दिन आपको, गैर महसूस करा ही देते हैं!

वक्त के अनुसार की आदत बदल ली मैंने वरना बुरे तो कल भी नहीं थे और अच्छे आज भी नहीं है।

Alone Shayari Girl

खुद को पढ़ता हूँ फिर भी छोड़ देता हूँ एक पन्ना जिंदगी का में रोज मोड़ देता हूँ।

सबके फ्री टाइम का सबसे अच्छा टाइम पास हूं मैं बस इतने ही लोगों का खास हूँ मैं…

इंसान वो लड़ाई कभी नहीं जीत सकता जिसमें दुश्मन उसके अपने हो।

जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है दर्द में अकेला और खुशियों में सारा जमाना है !

बचपन में अंधेरे से डर लगता था आज वही अंधेरा में सुकून लगता है।

कितने गम दिल में छुपाए बैठा था वह अंदर से टूटा था मगर मुस्कुराए बैठा था।

हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए ताकि उसको पता चल सके कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए।

काश कुछ जिम्मा तुम भी उठा लेते, टूटने से ना सही बिखरने से तो बचा लेते !

ये जिंदगी है साहब, यहां दर्द छुपा कर भी मुस्कुराना पड़ता है!

ना किसी के आगे हंसता हूँ, ना किसी के आगे रोता हूँ ना रातों को जागता हूँ, ना रातों को सोता हूँ।

कहते हैं कि बिना मेहनत के कुछ नहीं पा सकते पता, नहीं ‘गम’ पाने के लिए कौन सी मेहनत की थी हमने !

अजीब है मेरा अकेलापन ना खुश हूं ना उदास हूं बस अकेला हूं और खामोश हूं!

दोस्तो हमारी पोस्ट Alone Shayari in Hindi को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया। अगर आपको हमारी Alone Shayari पसंद आई है तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताये, और इससे सम्बन्धित कुछ भी सुझाव अगर आप हमे देना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है। और भी शानदार हिन्दी शायरी के लिए आप हमे Instagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।

To Read the Exciting Stories About Travel, Destinations, Food, You Can Visit Our Best Stories Section.

[ruby_related total=5 layout=5]

TAGGED:Alone ShayariAlone Shayari in Hindi
By Aarti Sharma
Follow:
Aarti Sharma has 7 years of Content Writing Experience in writing Shayari, Quotes, Wishes, Instagram Bio, Facebook Bio, and Generating Quality Images for DP and Whatsapp DP.
Previous Article Raksha Bandhan Quotes Raksha Bandhan Quotes in Hindi | 60+ Best रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Next Article Badmashi Shayari in Hindi Badmashi Shayari in Hindi | 70+ खतरनाक बदमाशी शायरी

You Might Also Like

Badmashi Shayari in Hindi
SHAYARI

50+ Happy Daughters Day Wishes, Images | बेटी दिवस पर शुभकामनायें

4 Min Read
Rahat Indori Shayari in Hindi
SHAYARI

150+ Rahat Indori Shayari in Hindi | राहत इंदौरी के चुनिंदा शेर

14 Min Read
alvida shayari
SHAYARI

120+ Alvida Shayari in Hindi | खुबसूरत अलविदा शायरी हिन्दी में

8 Min Read
Broken Heart Shayari in Hindi
SHAYARI

80+ Broken Heart Shayari in Hindi | प्यार में टूटे दिल के लिए शायरी

7 Min Read
[Ruby_E_Template slug="innovation-footer"]
© 2024 : UTOPPER.COM | Owned By : GROWTH EDUCATION SOLUTIONS PRIVATE LIMITED