Alvida Shayari (खुबसूरत अलविदा शायरी)
दोस्तों यहाँ हम आपके लिए Alvida Shayari in Hindi लेकर आये हैं जिनको अपने करीबी को भेज कर आप अपना हाल ए दिल बयाँ कर सकते हो। अलविदा शब्द जितना आसान कहना है उससे कई ज्यादा उस इंसान से दूर होना है. यही वजह है कि किसी अपने या करीबी से दूर जाते वक्त यह जुदाई हमे काफी दर्द देती है। जिसको हम बयाँ नही कर सकते इसीलिए यहाँ हम आपके लिए Alvida Shayari in Hindi जिनको भेज कर आप अपना हाल ए दिल बयाँ कर सकते हो।
इस पोस्ट में हमने कुछ बेहतरीन Alvida Shayari, Alvida Shayari For Girlfriend, Alvida Shayari 2 line आदि डाले हैं इनको आप जरुर पड़ना और अच्छे लगे तो शेयर करना।
Alvida Shayari in Hindi
कह दिया उसने अलविदा
जिसने कभी जुदा होने के
बारे में सोचा भी नहीं था
ये रस्म निभा ली जाये अब तो लाजमी है की,
अलविदा बोले बिना आपसे,
इस दुनिया से विदा हो जाये !
अलविदा कहना तुझे आसान तो नहीं था,
पर शायद कहना जरुरी था !
न कभी आवाज़ देना और न ही मुड़कर आना,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना !
अलविदा कह ही देते जाते वक्त,
कब तक ऐतबार करते रहे हम !
अलविदा ए गम ए यार तेरी जान छोड़ दी हमने,
लिख कर आज खुद को बेवफा कलम तोड़ दी हमने !
अलविदा कहना तुझे आसान तो नहीं था,
पर शायद कहना जरुरी था !
Alvida Shayari (अलविदा शायरी)
हर पल घुट-घुट के जीता हूँ,
जब से मैं तुझसे दूर हुआ हूँ !
अजीब यादें हैं तेरे इश्क की,
जो ये तेरा ही इंतजार करती हैं,
अलविदा कहते वक्त बेकरार करती हैं
अलविदा कहते हुए जब उनसे कोई निशानी मांगी,
वो मुस्कुराते हुए बोले जुदाई काफी नहीं क्या !
उसे अलविदा कह कर मैं खुश था,
क्यूंकि वो मुझे अलविदा कह कर नाखुश नहीं थी !
मेरा कलेजा फट कर रह गया उस वक्त,
जिस वक्त पलट कर अलविदा कहा उसने !
क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो,
चाह के फूलों का खिलना हो न हो,
बिन मिले ही या कहोगे अलविदा !
बेशक अब हम दोनों जुदा है पर,
अब भी कुछ है बाकी जिससे ये रिश्ता जुड़ा है !
लिपट लिपट कर कह रही है,
ये आखरी शाम अलविदा कहने से पहले,
एक बार गले तो लगा लो !
Alvida Shayari For Girlfriend
ढलती रात का इक मुसाफिर,
सुबह अलविदा कह चला,
जीते जी तेरा हो सका न
मर के हक़ अदा कर चला.
तू बता तेरे इन खतों का अब मैं क्या करूँ,
इन्हें सीने से लगा लू या अलविदा करूँ,
मैं सौ खत लिखे और लिखे के फाड़ डाले
दबा लू दर्द या अब सब को मैं बयाँ करूँ।
तेरी मोहब्बत से लेकर,
तेरे अलविदा कहने तक,
सिर्फ तुझ को चाहा है
तुझसे कुछ नहीं चाहा।
विदा जो कहूं… तो अलविदा मत समझना,
गुलाब सा रखना मुझे… किसी बंद किताब में।
डूब गए तो किनारों से कहना अलविदा हमें,
उभर गए तो यकीन मानो समुंदर समेट देंगे
कितना दुश्वार है रिश्तों को अलविदा कहना,
उसने जाते हुए एक बार तो सोचा होता।
मुड़कर नहीं देखते, अलविदा के बाद
कई मुलाकातें बस इसी गुरूर ने खो दीं.
Aakhri Alvida Shayari
अभी तक अलविदा नहीं कहा उसने,
इन्तिज़ार लाज़मी है हमारा।
वो मुकम्मल अलविदा नहीं हुआ मुझसे,
दिल के एक कोने में दाग की तरह रह गया है।
अभी तो सफर शुरू भी नही हुआ,
और तुमनें अभी से अलविदा कहने का मन बना लिया।
मेरी मोहब्बत भी रेत की तरहाँ थी,
हाथो मे हो के भी फिसलती नजर आती है।
न कभी आवाज़ देना और न ही मुड़कर आना,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना
मुझे बहुत अच्छी लगी उसकी ये अदा,
चार दिन इश्क़-मोहब्बत और फिर अलविदा।
फरमान अपनी हदों में रहने का आ गया है,
वक्त अलविदा कहने का आ गया हैं।
Alvida Shayari 2 Line
अपनी जिंदगी का खुल कर मजा लीजिये,
दिल दुखाने वालों को अलविदा कीजिये।
बड़ी अजीब सी है उनकी अदा,
एक पल सलाम, दूसरे में अलविदा।
आधे से कुछ ज्यादा है – पूरे से कुछ कम,
कुछ जिंदगी, कुछ गम, कुछ इश्क़, कुछ हम.
पूर्ण विराम का मतलब तब समझ में आया,
जब उसने मुस्कुराते हुए अलविदा कह दिया।
खिड़की पुकारती है जाने वालों को,
जिसे दरवाजा कह देता है अलविदा।
कफन में मेरी लाश देखकर रोना मत,
वो आखिरी दीदार होगा, जरा हस कर अलविदा करना।
अपनी जिंदगी का खुल कर मजा लीजिये,
दिल दुखाने वालों को अलविदा कीजिये।
Sad Alvida Shayari
वो अलविदा कह जाते तो उनके
लौट आने का इंतजार ना करते,
यूं तन्हा उनकी यादों में
खुद को बर्बाद ना करते।
मैं उस समय भी नहीं रोया
जब तुमने मुझे अलविदा कहा,
मैं मुस्कुराया नहीं फिर
ये और बात है।
वो अलविदा कहना तेरा
क्या रंग लाया है,
फकीरा एक मुझ सा
जिंदगी से तंग आया है।
वो अलविदा कह जाते तो उनके
लौट आने का इंतजार ना करते,
यूं तन्हा उनकी यादों में
खुद को बर्बाद ना करते।
जो तेरी खुद की ख़्वाईश है
जाने की तो जा,
बस अलविदा के पहले
इक दफ़े गले लग जा।
वो शख्स भी ढलती
शाम की तरह निकला,
सुबह होते ही अलविदा कह चला।
जिक्र फिर उनका ही कर गए,
जिन्हें अलविदा कह कर
चल दिए थे हम।
Alvida Shayari Hindi
अलविदा कहते है दिल से आपको,
भूल पाएँगे नही हम आपको।
जिंदगी की राहों में हमसफर रहना,
अलविदा कहने से पहले यादों में भी बिता लेना।
जीवन की राहों में मिलते रहेंगे हम,
अलविदा कहने से पहले मुस्कुराते रहेंगे हम।
आज फिर ये पल आया विदाई का समय है,
अलविदा कहने को दिल बेकरार है।
रुक जाए ये पल जिंदगी भर के लिए,
अलविदा कहकर दिल देगा दस्तक फिर कभी ना होने की।
मिलना था नसीब में हमें तो जुदा हो गए,
दिल टूटा है यादों के साथ अलविदा कहते है हम।
अलविदा कहते है दिल से आपको,
भूल पाएँगे नही हम आपको।
राहों में मिलेंगे जब हम दोबारा,
अलविदा कहकर दिल को ना दुखाना
दोस्तो हमारी पोस्ट Alvida Shayari in Hindi में पढने के लिये आपका शुक्रिया। अगर आपको हमारी ये अलविदा शायरी पसंद आई है तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताये, और इससे सम्बन्धित कुछ भी सुझाव अगर आप हमे देना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है। और आप हमे Instagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।
To Read the Exciting Stories About Travel, Destinations, Food, You Can Visit Our Best Stories Section.