[adinserter block=”1″]
Latest Broken Heart Shayari (टूटे दिल के लिए शायरी)
Broken Heart Shayari in Hindi के best Collection में आपका स्वागत है. Did anyone break your heart or are you feeling sad? Read our unique Hindi Broken Heart Shayari and you will feel comfortable.
BROKEN HEART SHAYARI
छोड़ने से पहले कहते तो आप,
दर्दे दिल एक बार हमे सुनाते तो आप,
ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी,
जो हमे जिंदगी के सफर में छोड़ गये आप।
हमे दिल में बसाया था तो साथ निभाया क्यों नही,
जब नजरे मिलाई थी हमसे तो नजर में बसाया क्यों नही,
तूने तो हमसे जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया था,
तो छोड़ कर जाने से पहले एक बार बताया क्यों नही।
मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ,
इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम,
तुम्हे कैसे निकाल दूँ।
सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
[adinserter block=”4″]
Broken Shayari
ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,
फिर से एक और शाम ढलने लगी है,
उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,
अब ये जिद भी तो हद से गुजर ने लगी है।
हमको दीवाना कर दिया एक नजर देख कर,
हम कुछ भी न कर सके बार बार देख कर।
Broken Heart Shayari in Hindi
उस वेबफा को अपना समझा,
जिसे हमने इतना प्यार किया,
उसने किया हमसे सिर्फ धोखा,
हमने फिर भी एतवार किया।
चुप रह कर भी कह दिया,
सब कुछ ये मेरा सलीका था,
और तुम सुनकर भी समझ,
नही पाए ये उनका प्यार था।
तुम हमे क्यों इतना दर्द देते हो,
जब जी में आये तब रुला देते हो,
लफ़्ज़ों में तीखा पन और नजरो में बेरुखी,
ये कैसा इश्क है जो तुम हमसे करते हो।
तुझे दर्द देने का शौक था बहुत,
हमे भी दर्द सहने का शौक था बहुत।
Broken Shayari in Hindi
सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये,
जब जिंदगी की जरूरत सी बन गये,
तभी वो हमसे किनारा कर गये।
जरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ,
बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ।
हमे इतना वक्त ही कहाँ की हम मौसम सुहाना देखे,
जब तेरी याद से निकले तभी तो मौसम सुहाना देखे
जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है,
मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है।
Emotional Broken Heart Shayari
जब तक था जान, था उसका नाम दिल में,
अब वो गया तो लगता है कुछ खो गया।
जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है,
मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है।
उसने तोड़ दिया दिल मेरा,
मगर उसकी खुशी देख कर मुझे भी खुशी हुई।उसने तोड़ दिया दिल मेरा,
मगर उसकी खुशी देख कर मुझे भी खुशी हुईउसने तोड़ दिया दिल मेरा,
मगर उसकी खुशी देख कर मुझे भी खुशी हुई
उनका तो चले जाना ही था,
मगर उनके साथ उनकी यादों का दरिया भी ले जाता जाना
Heart Break Shayari
उसने तोड़ दिया दिल मेरा,
मगर उसकी खुशी देख कर मुझे भी खुशी हुई।
दिल टूटा है मेरा, खुद बेवफाई के कारण,
उसने तो सिर्फ मेरे ज़िन्दगी का एक पन्ना था
कुछ नहीं बदला है, सिर्फ वो नहीं है मेरे साथ,
फिर भी उसकी यादों ने मेरे दिल को तोड़ दिया है।
अब कैसे समझाऊं दिल को,
उसने तो अपनी मोहब्बत से दूर कर दिया है
उनकी यादें बहुत याद आती हैं,
मगर कुछ लम्हे हमेशा के लिए चले गए हैं।
Heart Broken Shayari
उनका तो चले जाना ही था,
मगर उनके साथ उनकी यादों का दरिया भी ले जाता जाना।
जाने क्यों लगता है कि कुछ खो गया है,
उसके जाने के बाद, दिल कुछ उदास हो गया है।
उसकी याद में किसी दिन दिल टूट जाएगा,
पर उसकी यादों से जुड़े हमेशा के लिए जी जाएंगे
कैसे कहूँ दिल को कि अब उसकी यादों से दूर रहूँ,
जब उसने मेरे दिल को तोड़ कर छोड़ दिया है मजबूर रहूँ।
Sad Broken Shayari
अनजाने में ही सही,
एक नेक काम करते रहे,
उनको करते रहे आबाद,
खुद को बर्बाद करते रहे !
ए-दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिलकर उसे भूल जाते है !
ना कोई समझता है,
और ना कोई समझाता है,
सबको बस दूसरों का मजाक उड़ाना आता है !
ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरजू नहीं रही !
उनको मालूम है कि उनके बिना,
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं,
हमको बिछड़-बिछड़ कर
Broken Heart Shayari 2 line
जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं !
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !
Sad Broken Heart Shayari
Broken Shayari 2 line
लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं !
Sad Broken Heart Shayari
वो चांद सा हर रात चमकता रहा,
मैं तारा सा एक रात टूट गया.
Heart Break Shayari in Hindi
दिल टूटा है मेरा, खुद बेवफाई के कारण,
उसने तो सिर्फ मेरे ज़िन्दगी का एक पन्ना था।
Shayari Broken
हाथ तो कांपेंगे ही मेरी जान,
मेरा हक़ जो किसी और को दे रही हो…!
Heart Broken Shayari in Hindi for Girlfriend
हमे इतना वक्त ही कहाँ की हम मौसम सुहाना देखे,
जब तेरी याद से निकले तभी तो मौसम सुहाना देखे.
Heart Broken Lines in Hindi
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास.
Broken Hindi Shayari
हर तरफ ढूँढा उसे,
अब तो कदमो ने भी हार मान लिया !!
Hindi Broken Heart Shayari
एहसास दिलाती थी वो हर बार मुझे,
की मै कभी उसका नहीं हो सकता !!