Latest Dosti Shayari ( दोस्ती शायरी )
यदि आप Dosti Shayari in Hindi की तलाश में है तो आप बिल्कुल सही जगह हैं। यहाँ आपको सबसे बेहतरीन दोस्ती शायरी मिलेगी। आप सब जानते हैं हमारे जिन्दगी में दोस्तों की खास अहिमियत होती है। दोस्त हमारे सुख-दुःख के साथी ही नही, बल्कि खून के रिश्ते से भी बढ़कर होते हैं। तो आज हम आपको लिए बहुत सारी और सबसे अच्छी दोस्ती के उपर शायरी लेकर आये है, तो जल्दी से इस पूरे आर्टिकल को पढिये और अच्छी अच्छी शायरी तलाश कर अपने प्यारे, नटखट, और सबसे खास दोस्त को जल्दी से शेयर करें ।
दोस्तों हर इंसान के पास एक दोस्त तो होना चाहिए क्यूंकि जिस बात को आप अपने मम्मी, पापा, भाई, बहन से नही कर सकते, उस बात को हम अपने दोस्तों से आसानी से शेयर कर लेते हैं मतलब यूँ समझ लो की एक सच्चा दोस्त आपका हर सुख दुःख में काम आता है। इस आर्टिकल में आपको Dosti Shayari के साथ साथ Dosti Status in Hindi, Dosti Shayari Images, Friendship Shayari आदि मिलेंगे जो आपको बहुत पसंद आने वाली है।
सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में, न किसी के कदमों में !
रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती।
जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं !
आप हमारे Best Friends Quotes भी जरुर पढिये आपको पसंद आयेंगे|
सच्चे दोस्तो को सुख दुख की पहचान होती है,
तभी तो जमाने में दोस्ती महान होती है।
प्यार में भले ही जूनून है !
मगर दोस्ती में सुकून है !
Dosti Shayari in Hindi
हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है।
फूलों-सा ताज़ा रहता है समां मेरा,
जब मिल जाता है ए-दोस्त साथ तेरा !
बच्चे वसीयत पूछते है ,रिश्ते हैशियत पूछते है,
वो दोस्त ही है जो मेरी खैरियत पूछते है।
अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है।
दोस्ती का रिश्ता ही ऐसा होता है,
दोस्त कमीना भी हो फिर भी सच्चा होता है !
जब भी मिलते हैं वो दिल 💛से मिलते हैं !
कमीने Dost बडी मुश्किल से मिलते हैं !!
खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।
लिफाफे में पड़े वो खत अब पुराने हो गए,
सच्चे दोस्तो से मिले अब हमे जमाने हो गए।
जब दोस्त नहीं हो तो कुत्ते भी सताते हैं,
और एक ही कमीना दोस्त साथ हो तो शेर भी घबराते हैं !
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है ।
किसे कहते है दोस्ती ये मेरे यार ने सिखाया,
कोई भी मुश्किल वक़्त हो साथ वो निभाया।
Dosti Shayari 2 Line
हम दोस्ती करते है तो अफसाने लिखे जाते है ,
और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखी जाती है !!
हमारी दोस्ती गणित के Zeroजैसी है ,
जिसके साथ रहते है उसकी कीमत बढ़ा देते है !!!
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी , एक मैं हूँ और
एक मेरा पागल दोस्त !!
सच्चे दोस्त कभी भी I LOVE YOU नही बोलते ,
उनकी तो गलियों में भी प्यार छुपा होता है !!
ये दोस्ती का बंधन भी कितना अजीब होता है ,
मील जाए तो बातें लम्बीं और बिछड़ जाए तो यादें लम्बीं !!
वक्त और हालात के साथ शौक तो बदल सकते है ,
लेकिन रिश्ते और दोस्त बदलना मुश्किल है !!!
मेरा खुद का बचपन ना ख़त्म हो रहा है ,
और मेरे दोस्तों के बच्चे हो रहे है !!
Friendship Dosti Shayari
दोस्ती प्यार से बड़ी होती है ,क्योकिं
दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते !!
गुनगुनाना तो तक़दीर में लिखा कर लाए थे ,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफे में मील गया !!
कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से,
यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ।
वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है।
न जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं !
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार काम नहीं आता।
Beautiful Dosti Shayari
ऐ सुदामा मुझे भी सिखा दे कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा कोई दोस्त कृष्ण जैसा !
जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ
मुनाफा देखकर रिश्तों की सियासत नहीं करता !
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं।
बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।
ऐ खुदा अपनी अदालत मे मेरी ज़मानत रखना,
मैं रहूँ या ना रहूँ मेरे दोस्तो को सलामत रखना।
रब से मैं एक ही फरियाद करता हूं
तेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूं !
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !
जब भी मेरे दोस्त आ जाते है,
गम के मेरे आंसू ख़ुशी में बदल जाते है।
तेरे आते ही दोस्त महफ़िल सजने लगती है,
और बेरंग ज़िंदगी भी रंगने लगती है।
दो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है ,
यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है।
उन दोस्तों को संभाल कर रखना,
जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं !
दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है,
जैसे सूरज के बिना आकाश !
अगर जिन्दगी मिले तो आप जैसे दोस्त मिला करें,
वरना हम तो इस जिन्दगी को ही तलब न करें !!
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे ,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।
दोस्तों ने अपना फ़र्ज़ कुछ इस तरह निभाया है,
कि मैं भूखा रहा तो दोस्तों ने भी ना खाया है।
Dosti Par Shayari
ए दोस्त हमारी दोस्ती इतनी ग़हरी हो
जो तुम्हारी Gf हो उसके साथ सादी मेरी हो
आज दिल करता हे कोई ग़हरी पोस्ट कर दू
फिर सोचा की अगर मेरे दोस्त डूब गए तो लेने के देने पड़ जायेंगे
खुदा की महफ़िल से फिर से कुछ गधे फरार हो गए
कुछ पकड़े गए और कुछ मेरे यार बन गए।
तुम होती तो कैसा होता तुम होती तो वैसा होता
माँ कसम तुम न होती तो बहुत पैसा होता
ऐ दुनिया ऐ महफ़िल मेरे नाम की नहीं
मेरे पास जितने भी दोस्त हैं
उसमें से कोई किसी काम के नहीं
हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तों से,
कम्बख्त दुःख की सारी लकीरें मिटा गए!!
ये दोस्ती नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिये,
बेइज़्ज़ती का दरिया है और गालियां सुनते जाना है।
मेने कहा काश ऐसी कोई जगह होती
जहाँ मोहब्बत चेहरों से नहीं रूह से होती.
दोस्त बोला, वो जगह कब्रिस्तान होती.
दिल की धड़कन का क्या है, बड़ी नाज़ुक सी होती है,
बैंक का कैशियर दो हजार के नोट को दो बार पलट कर देख ले
तो भी रुक जाती है.
जिन दोस्तों के शुगर की बीमारी हे वो दोस्त कभी सब्र का इंतजार न करे
क्योकि आपको तो पता ही होगा की सब्र का फल मीठा ही होता हे
मेरे दोस्त को देखकर आज चाँद भी शरमाया हे
लगता हे सारे को फिर से पागल पन का दौरा आया हे
की दुनिया में लाखो लोग रहते हे कोई हसता हे तो कोई रोता हे
लेकिन सबसे सुखी वही होता हे जो दो पैक मार के सोता हे।
ये दोस्त हर ख़ुशी तेरी तरफ मोड़ दूं
तेरे लिए चाँद तारे तक तोड़ दूं
खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूं
इतना काफ़ी है या दो-चार झूठ और बोल दूं।
Dosti Sad Shayari
कभी-कभी, दोस्ती ख़राब दौर से गुज़रती है, और हम दुखी और निराश महसूस करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए Dosti Sad Shayari लेकर आये हैं, जो आपकी दोस्ती टूटने पर दुख और निराशा की भावनाओं को व्यक्त करती है। तो अपनी दबी हुई फीलिंग्स को अपने दोस्त को शेयर करने के लिए हमारी ये Sad Dosti Shyari बेस्ट आप्शन है।
कहते है कईं की सच्चे दोस्त जैसा कुछ नहीं होता,
शायद उन्हे तुम्हारे जैसा कोई नहीं मिला नहीं होगा..
मुस्कुराते चेहरे पर भी तू गम पहचान गया,
ए दोस्त! तू मुझे इतना कैसे जान गया..
बुरे समयमें भी कुछ लोगों मुझे गिरने नहीं दिया,
भाई से बढ़कर दोस्तों ने मुझे बिखरने नहीं दिया..
बाग के सुन्दर फूलों को तोड़ा नहीं जाता,
और तुम्हारे जैसे यारों को छोड़ा नहीं जाता
अगर की है दोस्ती तो, उसे निभाना भी पड़ता है,
दाग ना लगे ताकि दोस्ती पर,
कभी कभी खुद को गिराना भी पड़ता है..
अगर की है दोस्ती तो, उसे निभाना भी पड़ता है,
दाग ना लगे ताकि दोस्ती पर, कभी कभी खुद को गिराना भी पड़ता है..
Love Dosti Shayari
बेशक हम शीशे की तरह हो, मामूली सी चोट से भी टूटेंगे,
लेकिन पत्थर आया मेरे दोस्त की तरफ, तो हम उसके सामने से नहीं हटेंगे..
कुछ गलतियाँ की है, जो अब हमें सवारनी है,
उन्होंने तो फर्ज पूरे कर दिए, अब हमें भी दोस्ती निभानी है..
जिन दोस्तों के लिए काम छोड़ कर वक्त निकालते रहे,
आज वक्त नहीं उनके पास उनके काम की वजह से..
जो मिला था वो दोस्ती का मज़ा है,
अब जो मिल रहा है वो किसी पर भरोसा करने की सजा है.
देख बुरा वक्त तो ये पूरा संसार है बदलता,
दोस्त वही जो उस बुरे हालात में भी नहीं बदलता..
क्या ही कहूँ अब मैं अपने उस दोस्त के बारे में,
उसकी तो यादे भी मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देती है..
ज़िंदगी में कोई पल बेशक खुशी का ना हो,
पर ऐ खुदा! मेरा दोस्त मुझसे कभी जुदा ना हो..
अपनों से ज्यादा कोई अपनापन दिखा गया,
खून के रिश्ते भी जहाँ पीछे हटने लगे थे
वहाँ एक अजनबी दोस्ती निभा गया..
तो फाइनली, यदि आपको हमारा Dosti Shayari in Hindi में आर्टिकल पसंद आया है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स, फॅमिली और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, Also, Follow us on Pinterest and Instagram for daily updates.
To Read the Exciting Stories About Travel, Destinations, Food, You Can Visit Our Best Stories Section.