[adinserter block=”1″]
Best Emotional Shayari | इमोशनल शायरी
Emotional Shayari in Hindi: दोस्तों अक्सर आप भी कभी ना कभी Life में Emotional जरूर होते होंगे. जिंदगी अक्सर हमें ऐसे मोड़ पर ले आती है जब हम अकेले और तन्हा महसूस करने लगते हैं. आमतौर पर जब किसी भी रिश्ते में दूरियां बढ़ जाती हैं तो लोगों के पास सिर्फ अकेलापन ही रह जाता है। ऐसे में हम उसकी याद में दिल ही दिल में रोते रहते हैं । इसलिए इस इमोशनल परिस्थिति में आपका मनोबल बढ़ाने के लिए हम आपके लिए Emotional Shayari in Hindi, Sad Emotional Shayari, Emotional Shayari Image, Emotional sad shayari लाये हैं। आप इन शायरियों को पढ़िए और अपने दर्द को कुछ हद तक कम कीजिए।
In this article, you will get Emotional Shayari, Sad Emotional Shayari, Emotional Love Shayari, and more. Also, get One Side Love Shayari, Judai Shayari, Dard Bhari Shayari in Hindi.
[adinserter block=”2″]
Emotional Shayari
बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे !
[adinserter block=”2″]
तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है !
मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं,
मगर आस सी रहती है,
कि तुम याद करोगे !
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाए,
इसलिए सबसे दूर हो गए !!
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है !
छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशां करना,
जब कोई अपना ही नहीं समझता,
तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना !
कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
संभल जा ऐ दिल,
तुझे बस रोने का बहाना चाहिए !
अब मुमकिन न होगा वापसी का सफर,
हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह !
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है !
खामोशी की तह में छुपा लीजिये उलझनें,
क्योंकि शोर कभी मुश्किलें आसान नहीं करती !
[adinserter block=”3″]
लोग वक्त वक्त पे दिल तोड़ देते हैं,
सोच रहे हैं हम कि,
दिल रखना ही छोड़ देते हैं !
झूठा प्यार दिखाकर किसी के अरमानों के,
साथ मत खेलो क्योंकि जब दिल टूटता है,
तो लोग टूट जाते हैं !!
हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब,
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब !
मुझसे मेरी चाहत का सुबूत मांगते हैं वो,
जिनका नाम ले ले कर मेरी सांसें चलती हैं !
तेरी याद आई है आंखे भर गई,
गमों की शाम यूं ही गुजर गई !
नाराज़गी दूर नहीं हुई हज़ारों बार मनाने पर,
न जाने कैसा महबूब है अड़ गया है रुलाने पर !
जायका अलग है हमारे लफ़्जो का,
कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता !
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया !
आग लगाने वालो को कहाँ खबर है,
रुख हवाओं ने बदला तो खाख वो भी होंगे !
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है,
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है !
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे,
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे !
आपको हमारी जिंदगी शायरी हिन्दी में जरुर पसंद आएगी
[adinserter block=”3″]
emotional sad shayari
दर्द से लगाव खुशियों से बैर है
यूं समझो हम बर्बाद ए मोहब्बत
की मूरत है..!!
देखना तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे हम
अगर तुम ना मिले तो सच में
मर जाएंगे हम..!!
प्रेम उम्मीदों का दीया है इसमें
कोई हसरतें नहीं होती
प्रेम में होती है फिक्र प्रेम में सरहदें नहीं होती..!!
दिल कहता है खामोशी से रात गुजारी जाए
दर्द की जिद है कि
उसे भी खबर हो जाए..!!
वो मिला नहीं वो बात अलग है लेकिन
बेहद चाहा था उसे यह भी तो झूठ नहीं है..!!
खुद के हक में फैसला नहीं लिया मैंने
तेरी खुशी के लिए खुद को समझा लिया मैंने..!!
गुरुर ना करना अपनी मोहब्बत पर
सब वक्त आने पर छोड़ जाते हैं..!!
[adinserter block=”4″]
एक ख्वाहिश थी अपनों के साथ रहने की
मगर अपनों ने उसे ख्वाहिश ही रहने दिया..!!
हादसे कुछ इस तरह बढ़ते गए
बयां करते-करते अल्फाज कम पड़ते गए..!!
यह महफिल है यह आवारगी यह मशहूर होने का गम
एक तेरी खातिर अपनी सारी खुशियां मिटा चुके हैं हम..!!
तेरी जुदाई में इस तरह हम तड़पते हैं
कि जैसे टूटकर बादल घने बरसते हैं..!!
अक्सर रिश्ते निभाने वाले अकेले पड़ जाते हैं
कोई उनका भी साथ दो जो रिश्ता निभाते हैं..!!
मुकम्मल नहीं हो सका प्यार हमारा
मगर ताउम्र उसके ही रहेंगे..!!
जरूरी नहीं हर मुस्कुराहट के
पीछे हंसी होती है
कभी-कभी आंसू में
छुपी एक खुशी होती है..!!
आबाद तो नहीं पर यह दिल बर्बाद तो है
मैं कहता हूं
कोई बात नहीं पर बात तो है..!!
छुपे हुए ही हो भला पर जज्बात तो है
चाहे खयालों में मिले
पर मुलाकात तो है..!!
खून के आंसू रोता है यह दिल तुझे कहीं
और देखके
नाम जो लिख दिया हमने तेरा
अपना दिल कुरेद के..!!
कोई बात नहीं अगर तू मेरे साथ नहीं
सिर्फ परेशान हूं
इससे बुरे मेरे भी हालात नहीं..!!
रहने दो मुझे दर्द-ए-इश्क में
सुकून ऐ जिंदगी आशिकों को
रास नहीं आती..!!
अपने अंदर दर्द को बस
कुछ यू छुपा रहे हैं
आंसू आंखों में रोककर
जबरन मुस्कुरा रहे हैं..!!
[adinserter block=”2″]
emotional shayari in hindi
आग लगाने वालो को कहाँ खबर है
रुख हवाओं ने बदला तो खाख वो भी होंगे।
कहा था न की दिल भर जायेगा हमसे एक दिन
मेरी इसी बात पर तुम लड़ा करते थे।
“बस यही सोचकर कोई सफ़ाई नही दी हमने,
कि इल्जाम भले ही झूठे हो पर लगाये तो तुमने हैं।
ज़िन्दगी तेरे इंतज़ार यूँ ही गुजर जाएगी
पर तेरी कमी हमेशा रह जाएगी।
थोड़ा वक्त मिले तो, बात कर लिया करो
धडकनों का क्या पता… कब रुक जाये।
जिन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना सही गम गले लगा लेना,
कोई कहे मोहब्बत आसान हैं,
तो उसे मेरा टूटा दिल दिखा देना।
अभी ज़रा वक़्त है, उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे, बस मेरा वक़्त तो आने दो।अभी ज़रा वक़्त है, उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे, बस मेरा वक़्त तो आने दो।
मेरी किस्मत में नही लिखा था तुम्हारा साथ,
फिर भी ख़ूबसूरत था मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ।
निकाल दिया उसने हमें, अपनी जिंदगी से भीगे कागज की तरह
ना लिखने के काबिल छोड़ा, ना जलने के।
[adinserter block=”5″]
इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो,
लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो।
तुम्हें क्या लगा….मुझे तुम्हारी याद नहीं आती
अपनी बर्बादी को कौन भूल सकता है।
बहुत ख्याल रखते हैं, वो अपने दिल का,
इधर नहीं लगता तो उधर लगा लेते हैं।
नजरअंदाज करते हो, तो लो हट जाते हैं, नजरों से,
इन्ही नजरों से ढूंढोगे, जब हम नजर नहीं आयेंगे।
दिल तो करता है, छोड़ जाऊं ये दुनिया हमेशा के लिए,
पर फिर सोचता हूं, वो नफरत किससे करेगी, मेरे मरने के बाद।
लड़ के पूरी दुनिया से तुम्हे अपना बनाया था
पर तुम वही निकले जो दुनिया ने बताया था।
खुद के लिए एक सजा चुन ली मैंने
तेरी खुशियों के खातिर,
तुझसे दूरियां चुन ली मैंने।
ख्वाब तो मीठे देखे थे, ताज्जुब है,
आंखों का पानी खारा कैसे हो गया।
वो उम्र भर कहते रहे तुम्हारे सीने में दिल ही नहीं..
दिल का दौरा क्या पड़ा, ये दाग भी धुल गया।
महफूज रखता हूँ दिल में तेरे इश्क का फसाना
आँखों से पढ लिया करो, क्या जरूरी है बताना।
दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है।
अपने प्यार को बताने के लिए Bewafa Shayari हिन्दी में पढिये
emotional good night Shayari
[adinserter block=”2″]
रात की तन्हाई में अकेले थे हम,
दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते,
फिर भी आपको याद किये बिना सोते नहीं हम।
मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है,
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पर दिल से यह आवाज़ आती है,
आज भी उनकी याद मुझे बहुत सताती है।
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।
तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।
इस दिल की किताब में सिर्फ उनका गुलाब था,
मेरी रात की नींद में सिर्फ उनका ही ख्वाब था,
करते हो कितना प्यार जब हमने ये पूछा उनसे,
हम मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये उनका जवाब था।
अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये,
अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये,
क्या बताये की कितना दिल टूटा है हमारा,
अब तो हम कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये।
[adinserter block=”3″]
दर्द को अब दर्द होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद रोने लगा है।
हमें नहीं पता कौन सी बात आखिरी होगी,
ना जाने की कौन सी मुलाकात आखिरी होगी,
जब तब ज़िंदगी है सबको याद कर लेता हूं,
फिर क्या पता ज़िंदगी में कौन सी रात आखिरी होगी।
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी,
की हर रात में सताने लगे उसकी याद।
ये जो रात चांदनी बनकर आगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाए,
जिस तरह आपकी याद हमे सता रही है,
काश हमारी यादे भी आपको सताए।
जब दिल में किसी के लिए प्यार होता है,
उनसे बात करने को दिल बेताब होता है,
उनके ही ख्यालो में बस खोए रहते है,
पता नही चलता कब दिन और कब रात होती है।
काश उसे चाहने का अरमान ना होता,
मैं होश में रहते हुए अनजान ना होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से,
फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता।
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास बुझती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
की नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।
[adinserter block=”4″]
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से ही हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
आप ख्वाबों में हमारा इंतेजार करना,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे गिराकर रखना।
अगर हम हद से ज्यादा गुज़र जाएं
तो एक बार माफ़ कर देना,
मगर आज अपने ख़्वाबों में बुलाकर,
हमें एक बार दिल से लगा लेना।
न जाने कैसे उस शख्स को यह हुनर आता है,
जब रात होती है वो मेरे ख़्वाबों में उतर आता है,
उसके हर पल के एहसास से बच के जाऊं कहां,
कुछ भी कहु तो लबो पे उसका ही नाम आता है।
मेरे ख़्वाबों में आपके ही नज़ारे रहेंगे,
आपके पलकों पर हमेशा चांद सितारे रहेंगे,
चाहे पलट जाए ये पूरी कायनात सारी,
लेकिन हम तो बस आपके ही दीवाने रहेंगे।
हर दुआ में हम आपको ही मांगते है,
ऐ काश मेरी दुआ कभी तो कबूल हो जाए,
रात में ख्वाब में देखूं आपको और,
सुबह आप हमारी जिंदगी में शामिल हो जाए।
emotional love shayari
थोड़ा मुझको वो ले गयी
थोड़ा खुद को छोड़ गयी
जहां जहां से टूटा था मैं
वो खुद के टुकडे जोड़ गयी..!!
[adinserter block=”2″]
मैं तेरा हो जाऊं तू मेरी हो जाये
ओर इसी बीच रब करे
मोहब्बत की बरसात हो जाये..!!
तुम्हारे सिवा किसी ओर से प्यार कैसे हो पायेगा
तुम चाहे हजार बार भी दिल दुखा दो
लबों पर सिर्फ तुम्हारा ही नाम आयेगा.!!
तेरे दिल में हम
उम्र भर रहना चाहते है
इस कदर हम तेरी
सांसो में घुलना चाहते है.!!
जिंदगी का फलसफा मैंने कुछ यूं देखा
जब आंखें बंद कि तो
पास मैंने अपने प्यार को देखा.!!
कुछ पल को मैं तेरी
यादों से दूर चला जाता हूं
ऐसा लगता है जैसे तेरी
जिंदगी से दूर चला जाता हूं..!
क्या कहूं यारों
उसका चेहरा कैसा है
वह चांद नहीं चांद
उस मलिका जैसा है..!
तेरा इमोशनल होना
मेरे दिल को भा गया
तुझे देखकर ही मुझे
जीना आ गया..!
मोहब्बत के दिन
अक्सर छोटे होते
हैं और गम की
रातें बड़ी होती है..!
तेरे इश्क में हम इस कदर डूबने लगे है
जैसे आसमान में तारे चमकने लगे है.!!
तुम कागज मैं
कलम सा हो गया हूं
तेरी मोहब्बत में मैं
दीवाना हो गया हूं..!
[adinserter block=”5″]
प्यार के कागज पे दिल
के अरमान लिखता हूं
क्योंकि एकतरफा प्यार
का इजहार आसान नही होता..!
सबसे हसीन मोहब्बत नजरों से की जाती है
तेरी यादें इस दिल को बहुत सताती है..!
वह समय की तरह थी एक बार
जाने के बाद फिर वापस नही लौटी..!
चंद मिनटों में हमारा
प्यारा रिश्ता टूट गया
जिसने वादा निभाना था
वही हमसफर रास्ते में छूट गया..!
हम पूरी दुनिया के सामने इजहार करते है
इस विरानी दुनिया में सिर्फ
तुमसे प्यार करते है.!!
तेरी कातिल अदाओं ने इस दिल को धड़काया है
मुझे तेरी सांसो में प्यार नजर आया है..!
तेरी मोहब्बत से दूर जा रही हूं
तेरी बेवफाई मैं आंसू पिए जा रही हूं..!
मोहब्बत अगर दो तरफ हो तो
जिंदगी खूबसूरत बन जाती है
यही खूबसूरत यादे जिंदगी
को हसीन बनाती है..!
Conclusion:
दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Emotional Shayari पोस्ट यदि आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें । और यदि आप हमें कोई शिकायत या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें निचे कमेंट में बता सकतें हैं । Thank YOU!