LivelifeLivelifeLivelife
  • Home
  • DP / IMAGES
  • SHAYARI
  • Quotes
  • Wishes
  • Caption
Reading: 120+ Friendship Shayari in Hindi | दोस्ती के लिए बेस्ट हिन्दी शायरी
LivelifeLivelife
  • Travel
Search
  • Pages
    • Home
    • Contact Us
    • Search Page
    • 404 Page
  • Categories
    • Travel
  • Personalized
    • My Feed
    • History
Follow US
SHAYARI

120+ Friendship Shayari in Hindi | दोस्ती के लिए बेस्ट हिन्दी शायरी

Friendship एक अटूट संबंध है जो जीवन के कई अनुभव एक साथ साझा करते हैं। हमारी ये Friendship Shayari उन सभी खूबसूरत लम्हों को व्यक्त करने और अपने दोस्तों को बताने का एक तरीका है।
Aarti Sharma
Last updated: June 18, 2024 1:22 AM
By Aarti Sharma
17 Min Read
Friendship Shayari in Hindi
Friendship Shayari in Hindi

Friendship Shayari in Hindi

हमसे बेहतर Friendship Shayari in Hindi और कहीं नही। दोस्तों हमारी ये खुबसूरत Friendship Shayari आपकी प्यारी सी दोस्ती में चार चाँद लगा देंगी। एक सच्चा दोस्त हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहता है, जरूरत पड़ने पर सांत्वना देता है और जीत का जश्न भी मनाता है। हमारी ये दोस्ती शायरियाँ इस खूबसूरत रिश्ते के सार को शायरी के माध्यम से व्यक्त करती है जो हमारे दिलों को छू जाती हैं।

दोस्त उस बैसाखी की तरह होते हैं जो हमें कठिन समय में हमे ताकत और सहारा देते हैं। एक सच्चा दोस्त आपकी समस्या को अपनी समस्या समझ कर आपकी मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। तो चलिए इन्ही सच्ची मित्रता को दर्शाने के लिए हम कुछ बेहतरीन Friendship Shayari लाये हैं। इन बेस्ट Shayari को भेजकर अपने मित्रों को बताइये कि वो आपके लिए क्या मायने रखते हैं. Also, get Best Friend DP, Group DP, Happy Friendship Day Wishes, and more.

और भी बेहतरीन WhatsApp dp, Images, हिन्दी शायरी, Wishes in Hindi, English, and whatsapp Video Status डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें. 👈

Friendship Shayari

अगर मिलती एक दिन की भी बादशाही मुझें,
तो ए मेरे दोस्त इस बादशाही में हमारे सिक्के ही चलते..

बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर अपनी दोस्ती के बीच फासला कभी मत करना….

रिश्तों के नाम भी अजीब अजीब होते हैं,
कहने के लिए तो सिर्फ दोस्त हैं,
मगर घर वाले से भी ज्यादा करीब हैं..

अगर वो अच्छा हैं तो अच्छा हैं,
और यदि बुरा है तो भी अच्छा हैं,
क्योंकि दोस्ती में अच्छाई और बुराई नहीं देखी जाती..

जन्नत जैसी होती थी हर शाम दोस्तो के साथ,
अब धीरे धीरे करके सारे बिछड़ते चले गए..

प्यार मोहब्बत में वो पागलपन कहा हैं,
जो एक अच्छे दोस्त की दोस्ती में होता हैं..

कुछ अलग ही शौक रखता हूँ दुनियावालो,
यार कम ही रखता हूँ मगर खास रखता हूँ..

खुद पर अगर भरोसा हो तो खुदा भी साथ हैं,
अपने पर भरोसा हो तो दुआ भी साथ हैं,
ज़िंदगी एक बाज़ी हैं इसे हारना मत मेरे दोस्त,
जमाना हो न हो आपका दोस्त हमेशा आपके साथ हैं…

तारों में से अकेले चाँद जगमगाता हैं,
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता हैं,
काँटो से मत घबराना ए मेरे दोस्त,
क्योंकि काँटो में भी अकेले गुलाब मुस्कुराता हैं…

खता मत गिन दोस्ती में,
की किसने क्या किया,
दोस्ती तो नशा हैं,
जिसे तूने भी किया और मैंने भी..

एक अच्छा मित्र,
बुरे से बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता हैं…

दोस्त तो मिलने के बहुत मिल जाएंगे,
पर तेरे जैसा दोस्त कभी नहीं मिलेगा…

सारी उम्र एक सबक याद रखना,
दोस्ती और मोहब्बत में नियत साफ रखना…

प्यार के बारे तो पता नहीं,
मगर एक दोस्त हैं,
जो हर वक़्त साथ देता हैं..

बेवजह दोस्ती दोस्ती होती हैं,
वजह होता तो साजिश होता…

दोस्त ऐसा होना चाहिए जो हालात बदले,
ऐसा नहीं जो हालात के साथ बदल जाए..

हर चीज़ बदलती हुई अच्छी लगती हैं,
मगर दोस्त पुराने ही अच्छे लगते हैं..

दोस्त हमेशा सच्चे होने चाहिए,
पक्के तो सड़क हुआ करते हैं..

प्यार के बारे में तो पता नहीं,
मगर एक दोस्त हैं,
जो हर समय साथ दिया करता हैं..

लोग तो प्यार में पागल हुआ करते हैं,
हम तो दोस्ती में जान देने वालों में से हैं…

दोस्ती जताने के लिए नहीं,
निभाने के लिए होती हैं,
चाहे वह आपके साथ रहे या न रहे…

मैंने दुश्मन के हाथ में भी किताब देखी हैं,
जिसमें दुश्मन को मित्र बनाने की बात लिखी हैं…

Friendship Dosti Shayari

Friendship Shayari in Hindi
Friendship Shayari in Hindi

ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।

यार हर मुखड़े की चमकान होती है,
यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है.

उनकी दोस्ती का हर लम्हा बहुत खूबसूरत है,
दोस्ती में यादों का सिलसिला बहुत खूबसूरत है,
वो हमे हमेशा तन्हाइयो में याद आया करते है,
इसलिये तन्हाइयां हमे महफ़िलो से भी ज़्यादा खूबसूरत हैं.

ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त.

आपकी दोस्ती को दिल में बसा कर रखते हैं,
आपकी मुस्कान को आँखों में सजा कर रखते है,
हम कभी आपको भुला नही सकते है,
इसलिए आपकी यादों को सासों में दबा कर रखते हैं.

जिंदगी का सफर बहुत अजीब होता है,
कभी मुश्किल तो कभी आसान होता है,
जब आप जैसे दोस्त हमें मिल जाएं,
तो कुछ मुश्किल नहीं सब आसान होता है.

Friendship Shayari 2 Line

ये दिन यू ही गुज़र जायँगे,
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे,
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से,
एक दिन ये पल याद आयगे.

Friendship Shayari
Friendship Shayari

हम से भी अच्छा कोई दोस्त बना कर देखना,
एक बार तुम ज़रा ये आज़मा कर देखना,
फिर हम दोनों की दोस्ती में फर्क तू देखना,
फिर एक बार हमारी यादों में खो कर देखना.

दिल से निकली बात दिल को छू जाती है,
ये अक्सर अनोखी बात रह जाती है,
कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते है,
पर किसी की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है.

ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती.

प्यारा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
अपना तो दोस्ती में एक उसूल है,
हम सच्चा दोस्त कभी खोया नही करते,
इसे कोई छीन ले तो हमे ये नही कुबूल है.

लोगों की जरूरत महफिल में होती है,
प्यार की ज़रूरत कलेजे में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है हमारी ये महफ़िल,
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर हाल में होती है.

ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का,
हमने खुद की खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बन के चला आया.

यारी भी क्या अजीब सी चीज़ होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका,
समझ लो के स्वर्ग उनके बिलकुल करीब होती है.

तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे.

हर पल साथ निभाने का वादा करते हैं,
हर रास्ते पर साथ चलने का वादा करते हैं,
तू हमे बेशक भुला देना लेकिन,
हम हमेशा तुझे याद करने का वादा करते हैं.

Friendship Dosti Shayari
Friendship Dosti Shayari

ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी,
पास रहो या दूर रहो यादे रहेगी,
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना,
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी.

ज़िन्दगी आपकी फूलों की तरह मुस्कुराए,
गम की हवा आपको छू भी ना पाय,
यूँ तो लाख आय मौसम पतझड़ के,
आपकी खुशी का एक फूल भी ना मुरझाये.

दोस्ती एक कच्चे धागे की तरह होती है,
पर इस धागे से मज़बूत कोई ज़ंजीर नही होती है.

दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है.

काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए,
की हम जैसे याद करे उसको खबर हो जाए,
रब से यही दुआ है हमारी,
की जिसे आप चाहे वो आपका हमसफ़र हो जाए.

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे.

तुम बनके यार ऐसे आए ज़िंदगी मे,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलाना ही भूल गये.

Funny Friendship Shayari

Funny Friendship Shayari
Funny Friendship Shayari

ये दोस्त हर ख़ुशी तेरी तरफ मोड़ दूं
तेरे लिए चाँद तारे तक तोड़ दूं
खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूं
इतना काफ़ी है या दो-चार झूठ और बोल दूं।

कभी रूठ जाऊ तो मना लेना
गुस्से से कहु तो दिल पर मत लेना
कल क्या पता हम रहे या न रहे
इसलिए जब भी में आपको मिलू तो
कभी समोसा तो कभी पानी पूरी खिला देना

की दुनिया में लाखो लोग रहते हे
कोई हसता हे तो कोई रोता हे
लेकिन सबसे सुखी वही होता हे
जो दो पैक मार के सोता हे।

बस इतना ही कहा था मेने उनको
की में तेरे प्यार में बरसो से प्यासा हु
और उसने पानी की पाइप मुँह में
डालकर मोटर ही चालू कर दी

मेरे दोस्त को देखकर आज
चाँद भी शरमाया हे
लगता हे सारे को फिर से
पागल पन का दौरा आया हे

 आज दिल करता हे कोई
ग़हरी पोस्ट कर दू
फिर सोचा की अगर मेरे दोस्त
डूब गए तो लेने के देने पड़ जायेंगे

ए दोस्त हमारी दोस्ती
इतनी ग़हरी हो
जो तुम्हारी Gf हो
उसके साथ सादी मेरी हो

जिन दोस्तों के शुगर की बीमारी हे
वो दोस्त कभी सब्र का इंतजार न करे
क्योकि आपको तो पता ही होगा की
सब्र का फल मीठा ही होता हे

खुदा की महफ़िल से फिर से
कुछ गधे फरार हो गए
कुछ पकड़े गए और कुछ
मेरे यार बन गए।

सूरज निकला हे रात के बाद
चाँद अलविदा करता हे मुलाकात के बाद
लेकिन आप घर से मत निकलो यारो
वरना लोग कहेंगे मेंढक निकला हे बरसाद के बाद

मेरी खुशियों का हिसाब कौन करेगा
मेरी गलतियों को माफ़ कौन करेगा
ए खुदा मेरे सारे दोस्तों को सलामत रखना
वरना मेरी शादी में नागिन डान्स कौन करेगा

ना कोई Ex है, ना कोई Next है
ज़िन्दगी जीता हूं शान से..
क्योंकि मेरे लिए तो मेरे दोस्त ही Best है!

ऐ दुनिया ऐ महफ़िल मेरे
नाम की नहीं मेरे पास जितने भी
दोस्त हैं उसमें से कोई किसी काम के नहीं

ये दोस्त खूब मुस्कुराना किया गम है
आज कल टेंशन किसको कम है
तुझे याद करने वाले तो बहुत होंगे
लेकिन तंग करने वाले तो ओनली हम है

दोस्त रूठे तो रब रूठे,
फिर रूठे तो जग छूटे,
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे,
और अगर फिर रूठे
तो निकाल डंडा मार साले को
जब तक डंडा न टूटे।

हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तों से,
कम्बख्त दुःख की सारी लकीरें मिटा गए!!

ये दोस्ती नहीं आसान,
बस इतना समझ लीजिये,
बेइज़्ज़ती का दरिया है और गालियां सुनते जाना है।

दोस्ती की है तो हक से निभायेंगे,
तुम बार बार रूठोगे,
हम हर बार मनायेंगे,
और मुझसे दूर जाने की सोचना भी मत..! क्योंकि….
हम जब तक जिन्दा रहेंगे तुम्हें हर रोज़ सतायेंगे..!!

मेने कहा काश ऐसी कोई जगह होती
जहाँ मोहब्बत चेहरों से नहीं रूह से होती.
दोस्त बोला, वो जगह कब्रिस्तान होती.

कभी हौसला भी आजमा लेना चाहिए,
बुरे वक़्त में मुस्कुरा लेना चाहिए,
अगर सांतवे दिन भी खुजली ना मिटे तो,
आठवें दिन नहा लेना चाहिए।

 आँखों में आँसू चेहरे पे हँसी है,
साँसों में आहें दिल में बेबसी है,
पहले क्यों नहीं बताया यार,
के दरवाजे में तेरी ऊँगली फंसी है..!!

तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे,
रोज़ शराफ़त से सन किया करो वरना,
एक कान के निचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे..!!

Friendship Shayari Sad

ना किसी लड़की की चाहत
ना पढाई का जज्बा था,
बस चार पागल दोस्त थे और
लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था।

मांगी थी दुआ हमने रब से
मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे,
उसने मिला दिया हमें आपसे
और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।

Friendship Shayari Sad
Friendship Shayari Sad

कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है
पलकों पे आंसू छोड़ जाते है,
कल कोई और मिले तो हमें न भूलना
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते है।

एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है,
पर 50 साल एक ही मित्र होना खास बात है।

उदास हो जाओ तो मेरी हँसी माँग लेना
अगर ग़म हों तो मेरी ख़ुशी माँग लेना,
रब आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए
एक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी माँग लेना।

किसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है
सोचते है कह दे पर कहने से डरते है,
कही दोस्ती का रिश्ता टूट न जाये हमारा
बस इसलिए हम चुप रहा करते है।

खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।

कितना कुछ जानता होगा, वो दोस्त मेरे बारे में,
जो मेरी मुस्कुराहट देख कर कहता है, चल बता उदास क्यूँ है।

हज़ारो दोस्त आये और हज़ारों दोस्त गए लेकिन,
वो स्कूल वाले दोस्त आज भी याद आते है।

कर्ज़ दोस्ती में चुकाने नहीं होते
एहसान दोस्ती में जताने नहीं होते,
बस सलामत रहे ये याराना हमारा
क्यूंकि ये रिश्ते कभी पुराने नहीं होते।

वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सतायेंगे,
जरुरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना
किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे।

शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।

मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में।

हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते है,
लेकिन दिल के लिए दोस्त नहीं।

कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी,
कभी कुछ माँग के तो देखो यारो
होंठो पे हसी और हथेली पे जान होगी।

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना।

ज़िंदगी के सागर का एक ही किनारा है
ये किनारा सब किनारों से प्यारा है,
तू मुझसे कभी मत रूठना ऐ मेरे दोस्त
मुझे इस दुनिया में बस तेरा ही सहारा है।

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

नफरत करो उनसे जो भुलाना जानते हों
रूठो उनसे जो मनाना जानते हों,
प्यार करो उनसे जो निभाना जानते हों
दोस्ती उनसे जो दिल लुटाना जानते हों।

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं।

दोस्तो हमारी पोस्ट Friendship Shayari in Hindi को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया। अगर आपको हमारी Friendship Shayari पसंद आई है तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताये, और इससे सम्बन्धित कुछ भी सुझाव अगर आप हमे देना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है। और भी शानदार हिन्दी शायरी के लिए आप हमे Instagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।

To Read the Exciting Stories About Travel, Destinations, Food, You Can Visit Our Best Stories Section.

[ruby_related total=5 layout=5]

TAGGED:Best Friendship ShayariFriendship Shayari in Hindi
By Aarti Sharma
Follow:
Aarti Sharma has 7 years of Content Writing Experience in writing Shayari, Quotes, Wishes, Instagram Bio, Facebook Bio, and Generating Quality Images for DP and Whatsapp DP.
Previous Article Best Friend Captions for Instagram 100+ Best Friend Captions for Instagram For That Special Moment with Your BFF
Next Article Happy Birthday Shayari in Hindi Happy Birthday Shayari in Hindi | 100+ जन्मदिन पर शायरी

You Might Also Like

Badmashi Shayari in Hindi
SHAYARI

50+ Happy Daughters Day Wishes, Images | बेटी दिवस पर शुभकामनायें

4 Min Read
Rahat Indori Shayari in Hindi
SHAYARI

150+ Rahat Indori Shayari in Hindi | राहत इंदौरी के चुनिंदा शेर

14 Min Read
alvida shayari
SHAYARI

120+ Alvida Shayari in Hindi | खुबसूरत अलविदा शायरी हिन्दी में

8 Min Read
Broken Heart Shayari in Hindi
SHAYARI

80+ Broken Heart Shayari in Hindi | प्यार में टूटे दिल के लिए शायरी

7 Min Read
[Ruby_E_Template slug="innovation-footer"]
© 2024 : UTOPPER.COM | Owned By : GROWTH EDUCATION SOLUTIONS PRIVATE LIMITED