[adinserter block=”1″]
100 Best Happy Birthday par Shayari in Hindi
Happy Birthday Shayari in Hindi: In this article, get the best Collection of Happy Birthday Shayari in Hindi, Janmdin ki Badhai Shayari, Happy B’day Wishes Shayari for your Girlfriend, Friend, Brother, Husband, Sister, and also Happy Birthday par Shayari. Birthday comes right after a year, and that’s when you can strengthen your relationship. By remembering the birthday, you make a great place in their hearts. How much worth, love, and respect you have for them in your heart may tell the story of these poems.
दोस्तों हर किसी का साल में एक बार जन्मदिन होता है। ये दिन इस शख्स के लिए बेहद खास होता है. क्योंकि इस दिन लोग उन्हें ढेर सारा प्यार, तोहफे और आशीर्वाद देते हैं। आइए इस सुनहरे पल का जश्न मनाएं। Happy Birthday Shayari की इस पोस्ट में हमने आपके साथ Birthday shayari in hindi, Happy birthday shayari two line साझा किया है। इन्हे पढ़िए और इस सुनहरे पल को और सुनहरा बनाइये।
जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहने के 120 सर्वोत्तम तरीके पढिये
[adinserter block=”2″]
Best happy birthday Shayari
[adinserter block=”2″]
जन्मदिन की शुभ बेला
सालों साल चलती रहे और
दुआ है रब से तुम्हारे घर में
खुशियों की रोशनी
हमेशा जलती रहे..!!
Happy Birthday
दुआ मिले बन्दों से, खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से, रहमत मिले रब से!
ज़िन्दगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे!!
मुस्कान आपके होंठों से कहीं जाए नहीं,
आंसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं!
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी आये नहीं!!
Janamdin Mubarak Ho…
Best Happy Birthday Wishes for your Daughter/बेटी
दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको!
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
इतनी खुशिया मिले आपको!!
जन्मदिन की शुभकामनाएं…
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक!
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!
जन्मदिन की शुभकामनाएं…
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन!
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको!!
जन्मदिन की बधाई!!
[adinserter block=”3″]
चाँद की तरह तू जगमगाए,
पंछियों की तरह गुनगुनाये,
तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं,
तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये।
Happy Birthday
उपहारों की ढेर फूलों के हार
जन्मदिन पर मिले तुम्हें अपनों से
ढेर सारा प्यार..!!
जन्मदिन पर आपको मिले ढेर सारा प्यार
आज के जैसे आपके जीवन में
आते रहे हमेशा खुशियों के उपहार..!!
तेरे केक काटने से पहले तेरी सारी दुआएं
कबूल हो जाए
तू जिंदगी में इतना खुश रहे कि तुझे देखकर
फरिश्ते भी मुस्कुराए..!!
हर राह हो आसान हर राह पर खुशियां मिले
हर दिन हो खुबसूरत ऐसा ही पूरा जीवन मिले
!! जन्मदिन मुबारक !!
सदा दूर रहो तुम गमो की परछाई से
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाई से
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराई से
!! जन्मदिन मुबारक !!
सदा दूर रहो तुम गमो की परछाई से
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाई से
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराई से
!! जन्मदिन मुबारक !!
आज उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ गुलाब खुशबू दे आपको!
मैं तो कुछ देने के काबिल नहीं,
देने वाला एक लम्बी उम्र दे आपको!!
Janamdin Mubarak Ho…
[adinserter block=”4″]
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशिओं का जहाँ आपको!
जब अगर आप मांगे आसमा का एक तारा,
तो भगवान् दे दे सारा आसमाँ आपको!!
Happy Birthday Dear…
फूलों सा महकता रहे,
हमेशा जीवन तुम्हारा!
खुशियां चूमे कदम तुम्हारे,
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा!!
जन्मदिन की शुभकामनाएं…
तोहफा-ए-दिल दे दूं या दे दूं चाँद तारे,
जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे!
जिंदगी तेरे नाम कर दूं तो भी कम है,
दामन में भर दूँ हर पल खुशियाँ मैं तुम्हारे!!
जन्मदिन की बधाई!!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ🙏 ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे…🎀🎁
सूरज की रोशनी लेकर आया,
और चिडियों ने गाना गाया…
फूलों ने हंस हंस कर बोला…
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया…
🎂Happy Birthday🎂🎀🎁
आज के जन्मदिन पर यही है मेरी कामना
कभी न हो नारात्मकता से तुम्हारा सामना
आज आपको अपनों से मिले ढेर सारे गिफ्ट
और प्यार भरी शुभकामना..!!
You Will Also Like our article on Gulzar Shayari in Hindi
आपकी जिंदगी में लगे खुशियों का सेक
हमेशा करते रहे जिंदगी में काम नेक
और बर्थडे पर हमेशा खिलाते रहे यूं ही केक..!!
[adinserter block=”2″]
जिंदगी का सफर खूबसूरत हो यही है दिल से कामना
आपके जन्मदिन पर हमारी तरफ से
ढेर सारी शुभकामना..!!
सजे अपनों से महफिल और हर महफिल सुहानी हो
इतनी खुशियाँ मिले आपको आपके जनमदिन पर
की स्वर्ग की परिया भी आपकी दीवानी हो..!!
हमारी भी एक प्यारी सी दुआ है
आप की आरज़ू हो पूरी
जो भी देखते हो आप ख्वाबों में
आप की वो सारी चाहतें हो पूरी
!! जन्मदिन मुबारक !!
happy birthday shayari in hindi
दुनिया 🌎 कि सारी खुशियाँ मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार ❤️ मिले आपको…
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान😊,
दुआ 🙏 है,
उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान…
“Happy Birthday”
आपके जन्मदिन पर हमारी ये दुआ
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आए
आपके होंठों की ये मुस्कान कभी न जाए
!! जन्मदिन मुबारक !!
[adinserter block=”5″]
Best Happy Birthday Wishes for your Son/बेटा
खुशियों से बीते आपका हर दिन
आपकी सुहानी हो हर रात
जिस तरफ पड़े कदम आपके
वहाँ पर फूलों की हो बरसात
!! जन्मदिन मुबारक !!
लिख दूँ मैं आपकी उमर सितारों से
जन्मदिन मनाऊं आपका बहारों से
हर खूबसूरती दुनिया की लाकर दे दूं
महफ़िल सजा दूँ हसीन नजारों की
!! जन्मदिन मुबारक !!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है आप भूल ही जाओ
ज़िन्दगी इतना हँसाए आपको
!! जन्मदिन मुबारक !!
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको
कभी ग़म का सामना ना करना पड़े
ऐसा आने वाला कल मिले आपको
!! जन्मदिन मुबारक !!
[adinserter block=”2″]
उगता हुआ सूरज रोशनी दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नही
देने वाला लम्बी उमर दे आपको
!! जन्मदिन मुबारक !!
आ तेरी उम्र मैं लिख दूं चाँद सितारों से,
तेरा जन्मदिन मैं मनाऊ फूलों से बहारों से!
हर एक ख़ूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊँ,
सजाऊँ ये महफ़िल मैं हर हसीन नजारों से!!
Janamdin Mubarak Ho…
हर ख़ुशी ख़ुशी मांगे आपसे,
जिंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे!
उजाला हो मुक़द्दर में आपके इतना,
की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे!!
Happy Birthday
यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो!
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों!!
जन्मदिन मुबारक हो…
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये!
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं!!
जन्मदिन की शुभकामनाएं
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका!
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका!!
Happy Birthday
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है!
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
ये दिल से हमने पैगाम भेजा है!!
जन्मदिन मुबारक हो
[adinserter block=”3″]
प्यार से भी प्यारी हो तेरी कहानी
तुम हमेशा खुश रहो सारी जिंदगानी
हैप्पी बर्थडे मेरे दिलबर जानी..!!
जिंदगी उसके होने से रंगीन है
वह ना हो तो जिंदगी
बिना चीनी वाली आइसक्रीम है
आज उसी कमीने का जन्मदिन है..!
आसमां में ढूंढू वो सितारा कहां
मेरे चांद से खूबसूरत कोई नजारा कहा
हैप्पी बर्थडे..!
दुनियां की खुशियाँ आपको मिल जाएँ,
अपनों से मिल के आपका मन खिल जाए!
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन ना हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं!!
हैप्पी बर्थडे टू यू
ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना टूटे कभी दोस्ती हमारी!
सारी जिन्दगी देंगें खुशियाँ आपको,
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी!!
Happy Birthday My Friend
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं!
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं!!
Happy Birthday
ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो!
जिस तरफ आपके कदम पड़ें,
वहां पर फूलों की बरसात हो!!
Happy Birthday Sweetheart
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो,
हमसे जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो,
भर दे रंग जो आपकी ज़िन्दगी में
वो हसीन मुबारकबाद हमसे ले लो.
!! जन्मदिन की शुभकामनायें !!
[adinserter block=”4″]
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म से सामना ना हो,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको.
!! जन्मदिन की शुभकामनायें !!
नसीब और भी ऊंचे हो तुम्हारे,
मोहब्बत सबकी यूं ही मिलती रहे,
एक ही दुआ है रब से हमारी
हर कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे.
!! जन्मदिन की शुभकामनायें !!
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो!
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो!!
Happy Birthday
happy birthday dost shayari
आपके पास तो दोस्तों का खजाना है
लेकिन यह दोस्त आपका पुराना है
इस दोस्त को कभी मत भूलना
क्योंकि ये दोस्त तुम्हारी दोस्ती का दीवाना है
!! जन्मदिन मुबारक !!
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा
मुबारक हो तुम्हे जन्मदिन यारा
नज़र कभी ना लगे तुम्हे किसी की
उदास कभी ना हो चेहरा तुम्हारा
!! जन्मदिन मुबारक !!
सजती रहे खुशियों की महफिल
हर खुशी सुहानी रहे
आप जिंदगी में इतने खुश रहें कि
हर खुशी आपकी दीवानी रहे
!! जन्मदिन मुबारक !!
ना गिला करता हूँ
ना शिकवा करता हूँ
तू खुश रहे तू सलामत रहे मेरे यार
बस यही दुआ करता हूँ
!! जन्मदिन मुबारक !!
[adinserter block=”5″]
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक.
!! जन्मदिन की शुभकामनायें !!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक!
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!
हर ख़ुशी ख़ुशी मांगे आपसे,
जिंदगी जिंदादिली मांगे आपसे,
उजाला हो तकदीर में आपके इतना,
कि चाँद भी रोशनी मांगे आपसे.
!! जन्मदिन की शुभकामनायें !!
फूलों के जैसे महके जिंदगी तुम्हारी
तारों के जैसे चमके ज़िन्दगी तुम्हारी
लंबी हो उमर आपकी
दिल से दुआ है हमारी
!! जन्मदिन मुबारक !!
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका!
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका!!
जन्मदिन की शुभकामनाएं…
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा 💞 प्यारा…
जन्मदिन 🎂🎀🎁 की बहोत बहोत शुभकामनायें
यह खबर पहला तो शहर के हर एक अड्डे पर
पार्टी पूरी रात चलेगी मेरे भाई के बर्थडे पर..!!
यही दुआ करते हैं हम रब से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों.
!! जन्मदिन की शुभकामनायें !!
[adinserter block=”2″]
चाँद की तरह आप जगमगाए,
पंछियों की तरह गुनगुनाये,
आपके जन्मदिन पर दुआ करते हैं,
आप जो चाहे वो आपको मिल जाये.
!! जन्मदिन की शुभकामनायें !!
दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता
हम आपको खुद
बर्थडे विश करने आते,अगर
आपका आशियाना इतनी दूर ना होता.
!! जन्मदिन की शुभकामनायें !!
बार बार दिन ये आए
बार बार दिल ये गाए
तू जिए हज़ारों साल ये मेरी है आरज़ू
!! जन्मदिन मुबारक !!
जन्मदिन मुबारक हो
दिल से दुआ है यार को मेरी
कभी नज़र न लगे तुझे
हर ख़ुशी जहाँ में हो तेरी
!! जन्मदिन मुबारक !!
तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है हमारी
जितने हों आसमाँ में चाँद तारे उतनी ही
उमर हो तुम्हारी
!! जन्मदिन मुबारक !!
आप का जन्मदिन हैं बहुत ही खास
क्योंकि आप हैं सबके दिल के पास
दिल से दुआ है आप के लिए
आज के दिन पूरी हो आप की आस
!! जन्मदिन मुबारक !!
आज दिन बड़ा मुबारक आया है,
लगता है आज के दिन
फरिश्ता कोई आया है,
वो कोई और नहीं आप ही हो क्योंकि,
आज आपका जन्मदिनआया है.
!! जन्मदिन मुबारक !!
[adinserter block=”3″]
मेरी दुआ है यारा खुश रहो तुम
मिले ना कोई ग़म जहां भी रहो तुम
समंदर की तरह दिल है गहरा तेरा
खुशियाें से भरा रहे हरदम दामन तेरा
!! जन्मदिन मुबारक !!
नसीब और और ऊंचे हो आप के
सबका प्यार यूं ही मिलता रहे आप को
दुआ है रब से कि
हर कामयाबी मिले आप को
!! जन्मदिन मुबारक !!
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आप की
मिले खुशियों से भरा जहाँ आप को
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा
तो खुदा दे आप को आसमां सारा
!! जन्मदिन मुबारक !!
दिल का तोहफा दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे,
जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ पूछे मुझसे सारे
ये ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ तो भी कम है
दामन में भर दूँ मैं हर ख़ुशी तुम्हारे
!! जन्मदिन मुबारक !!
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की
वो खुशियां आपके क़दमों में हो
खुदा आपको वो सब हक़ीक़त में दे
जो सोचा आपने ख्वाबों में हो
!! जन्मदिन मुबारक !!
Conclusion:
दोस्तों हमारी इस happy birthday shayari in hindi की पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आशा करती हूँ कि आप सभी ने इस शायरी का भरपूर आनंद लिया होगा। आपको हमारी आज की यह शायरी कैसी लगी कीमती विचार कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।