LivelifeLivelifeLivelife
  • Home
  • DP / IMAGES
  • SHAYARI
  • Quotes
  • Wishes
  • Caption
Reading: 80+ Happy diwali wishes in Hindi | दिवाली के लिए प्यार भरे संदेश
LivelifeLivelife
  • Travel
Search
  • Pages
    • Home
    • Contact Us
    • Search Page
    • 404 Page
  • Categories
    • Travel
  • Personalized
    • My Feed
    • History
Follow US
Wishes

80+ Happy diwali wishes in Hindi | दिवाली के लिए प्यार भरे संदेश

Aarti Sharma
Last updated: June 18, 2024 1:22 AM
By Aarti Sharma
10 Min Read
Happy diwali wishes in Hindi

[adinserter block=”1″]

Best Happy Diwali Wishes : इन संदेशों के साथ अपने प्रियजनों को भेंजे दीपावली की शुभकामनाएं

Happy Diwali Wishes in Hindi – दीपावली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक का त्यौहार है। इसलिए दीपावली के पावन मौके पर अगर आप अपने परिवार, दोस्तों , रिश्तेदारों और चाहने वालों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई संदेशों के साथ भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खास Happy Diwali Wishes लाए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों और प्रियजनों की दिवाली को खास बना सकते हैं।

Happy diwali wishes in Hindi
Happy diwali wishes in Hindi

Click here to get More WhatsApp dp, Shayari, Wishes in Hindi, English, Instagram Captions, and Quotes Visit the Website.

Happy Diwali Wishes

इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो। माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।

झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए शुभ दीपावली!

Happy Diwali Wishes
Happy Diwali Wishes

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो दिवाली की शुभकामनाएं

दीप जलते जगमगाते रहें, हम आपको, आप हमें याद आते रहें, जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि, आप चाँद की तरह जगमगाते रहें, दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!

दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार शुभ दीपवाली

happy diwali wishes in hindi

दीवाली की दिव्य ज्योति आपके घर को खुशियों से भर दे, और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके जीवन को सफलता से भर दे। आने वाला साल आपको सब ख़ुशी प्रदान करे| शुभ दीपावली! 🪔💫🎉

दीवाली का त्योहार हमें बुराई से लड़ने और अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है। इस दिव्य अवसर पर, आइए अपने जीवन को माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से रोशन करें। शुभ दीपावली! ✨🙏🌟

दीपावली का त्योहार बुराइयों को दूर करने और खुशियों को भरने का है। आइए मिलकर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करें और अपने जीवन को समृद्धि और सुख से भर दें। दीपावली की शुभकामनाएँ। 🪔🌟🙏

happy diwali wishes in hindi
happy diwali wishes in hindi

लाखों दीपक आपके जीवन को अंतहीन समृद्धि, स्वास्थ्य और धन के साथ हमेशा के लिए रोशन करें। आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। 🪔💰🎉

दीपावली के इस पावन पर्व पर, आइए हम सभी मिलकर दिवाली मनाएँ और माता लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि वह हमें समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद दें। आपकी सारी परेशानियाँ दूर हों और आपका जीवन खुशियों से भर जाए। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! ✨💫

happy choti diwali wishes

प्रसन्न होकर धन देंगी
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं।।
Happy Choti Diwali

न दीयों के संग मौजूद हों खुशियों के रंग
सब और हो खुशिया जीवन में हो उमंग
छोटी दीपावली की मंगलकामनाएं।।
Happy Choti Diwali

happy choti diwali wishes
happy choti diwali wishes

अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छोटी दिवाली धूम धाम से मनाये
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।।
Happy Choti Diwali

पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।।
Happy Choti Diwali

दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!
Happy Choti Diwali

Wish you happy diwali Wishes

प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई।
शुभ दीपावली।।

सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।
माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें।
शुभ दीपावली।।

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।

जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।

सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

happy diwali wishes 2023

happy diwali wishes 2023

दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना।

दीपावली के इस पावन पर्व पर, अपने विचारों को प्रकाश की तरह उजागर करें और अपने प्रियजनों के साथ प्यार और खुशी का प्रसार करें। ढेर सारी मिठाइयां खाएं और त्यौहार का भरपूर आनंद लें! ✨💫

रोशनी के इस पावन पर्व पर खुशी, समृद्धि और खुशियों की चमक आपके जीवन और आपके घर को रोशन करे। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

इस दीपावली पर मैं आपको खुशियों, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य से भरे वर्ष के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं। दिवाली का प्रकाश हमेशा आपका मार्गदर्शन और रक्षा करे।

happy diwali greetings

माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो.
शुभ दीपावली!

हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया
हर घर मे हो दिवाली.
शुभ दिवाली!

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
आपको दीपावली ढेरो शुभकामनाएं!

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपावली!

happy diwali 2023 Wishes

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले शिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
दिवाली की शुभकामनाएं

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
यह दिवाली बस खुशियों से मनाना
दिवाली की शुभकामनाएं

सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
Happy Diwali 2023

दीप से दीप जलें तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली।
Happy Diwali 2023

रात को जल्दी से नींद आ गयी,
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी,
सोचा विश करूँ आप को दिवाली
देखा तो आपकी मिस कॉल पहले से ही आ गयी
Happy Deepavali 2023

happy diwali message

सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली ।

दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबके गले लगना और सबको गले से लगाना
Happy Diwali 2023

दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार हैं,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार हैं
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्त साथ हैं तो हर लम्हा दिवाली हैं
हैप्पी दिवाली दोस्तों

आज जाकर अंधेरे से कह दो
कि अपना घर कहीं और बना ले
क्योंकि मेरे देश में रोशनी का सैलाब आया है
दिवाली का त्यौहार आया है
शुभ दिवाली 2023

Happy Diwali Quotes in Hindi

दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार.
शुभ दीपावली!

कुमकुम भरे कदमों से
आये लक्ष्मी जी आपके द्वार
आपको मिले सुख सम्पति अपार
दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार.

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये!
शुभ दीपावली!

धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो.
शुभ दीपावली!

खुशियां हो overflow
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!
Happy Diwali

अगरआपको हमारी यह Best Happy Diwali Wishes In Hindi पसंद आयी तो, please share it on your favorite social media portals with your friends and relatives. Also, Follow us on Pinterest and Instagram for daily updates.

[ruby_related total=5 layout=5]

TAGGED:Happy DiwaliHappy diwali wishes in Hindi
By Aarti Sharma
Follow:
Aarti Sharma has 7 years of Content Writing Experience in writing Shayari, Quotes, Wishes, Instagram Bio, Facebook Bio, and Generating Quality Images for DP and Whatsapp DP.
Previous Article Happy Navratri Wishes in Hindi 60+ Happy Navratri Wishes in Hindi | इन पावन संदेशो से दें नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

You Might Also Like

Happy diwali wishes
Wishes

70+ Happy Diwali Wishes and Greetings to Celebrate Festival of Lights

8 Min Read
Happy Valentine day wishes
Wishes

80+ Happy Valentines day Wishes 2024 To Send Your Loved Ones

6 Min Read
Happy Basant Panchami Wishes
Wishes

60+ Happy Basant Panchami Wishes 2024 | बंसत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें

7 Min Read
Happy Navratri Wishes in Hindi
Wishes

60+ Happy Navratri Wishes in Hindi | इन पावन संदेशो से दें नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

9 Min Read
[Ruby_E_Template slug="innovation-footer"]
© 2024 : UTOPPER.COM | Owned By : GROWTH EDUCATION SOLUTIONS PRIVATE LIMITED