माँ दुर्गा के पावन पर्व पर नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें
Celebrate Navratri with our Happy Navratri wishes in Hindi. Spread joy and blessings this festive season with our heartfelt greetings. दोस्तों आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ दुर्गा आप सभी को जीवन में सभी चुनौतियों से लड़ने के लिए शक्ति प्रदान करें। हम यही कामना करते हैं, और मां दुर्गा के इस शुभ पर्व नवरात्री के शुभ अवसर पर आनंद और खुशियां सिर्फ इन नौ दिनों तक नहीं, बल्कि हमेशा आपके साथ रहें। शुभ नवरात्रि 2023 ! Happy Navratri 2023.
दोस्तों नवरात्रि देवी दुर्गा के सम्मान में नौ दिनों का त्योहार है। इस दिन राक्षस राजा महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत का जश्न मनाया जाता है। यह उत्सव प्रियजनों के लिए नवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ पूरे देश में खुशियाँ लाता है। अपने परिवार और दोस्तों को हमारी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ भेजकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। साथ ही हम कामना करते हैं माता रानी का आशीर्वाद आपके साथ हमेशा बना रहे. Happy Navratri.
Happy Navratri Wishes
या देवी सर्वभूतेषु
शक्तिरूपेण संस्थिता |
नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नमः ||
🙏🌻शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं।🙏🌻
ॐ जयन्ती मंगला काली
भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री
स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते,
🙏🌻जय माता दी, शुभ नवरात्रि 🙏🌻
रूठी है तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है वो दिल की भोली,
बातों में उसे लगा लेंगे,
🙏🌻नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।🙏🌻
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हे नन्हे क़दमों से माँ आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।
🙏🌻Wish You a Very Happy Navratri.🙏🌻
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजालो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के क़दमों की आहट से,
गूंज उठेगा आँगन,
🙏🌻शुभ नवरात्रि।🙏🌻
[adinserter name=”Block 4″]
क्या है पापी क्या है घमंडी,
मां के दर पर सभी शीश झुकाते,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते,
🙏🌻नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।🙏🌻
Happy Navratri Wishes in Hindi
हर पल ख़ुशी कदम चूमे,
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे,
हो न कभी आपका दुःख से सामना,
🙏🌻यही है आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं।🙏🌻
जगत पालन हार हैं माँ,
मुक्ति का धाम हैं माँ,
हमारी भक्ति का आधार हैं माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ।
🙏🌻HAPPY NAVRATRI.🙏🌻
दुर्गा माता का है आया त्योहार,
खुश रहे सदा आपका परिवार,
माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर,
फूले फले सदा आपका परिवार,
🙏🌻 नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🌻
नव कल्पना, नव ज्योत्सना,
नव शक्ति, नव अराधना,
नवरात्रि के पावन पर्व पर
पूरी हो आपकी हर मनोकामना,
🙏🌻नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।🙏🌻
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजालो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के क़दमों की आहट से,
गूंज उठेगा आँगन,
🙏🌻शुभ नवरात्रि।🙏🌻
Navratri Message in Hindi
[adinserter name=”Block 5″]
रूठी है तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है वो दिल की भोली,
बातों में उसे लगा लेंगे,
🙏🌻नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।🙏🌻
पहला नाम तुम्हारा आता,
सब के मन की जानन हारी,
जग जननी सब की महतारी,
नवरात्रि के नौ दिन की बधाई।
🙏🌻दुर्गा नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🌻
देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशहाली से नहाएं,
परेशानिया आपसे आँखे चुराएं,
🙏🌻 नवरात्री की आपको शुभ कामनाएं।🙏🌻
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर शेर पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
भरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई,
जय माता दी,
🙏🌻 नवरात्र की शुभकामनाएं।🙏🌻
देवी के चरण आपके द्वार आयें,
खुशियों की बारिश में सब नहाएँ,
दिक्कतें अब आपसे आँखे चुराएँ,
🙏🌻 आपको नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएँ।🙏🌻
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
🙏🌻 आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।🙏🌻
Navratri Wishes | नवरात्री शुभकामनायें
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन
🙏🌻आपको नवरात्रि की शुभकामना।🙏🌻
[adinserter name=”Block 6″]
सच्चा है मां का दरबार,
मैया सब पर दया करती हैं समान,
मैया है मेरी शेरों वाली,
शान है मां की बड़ी निराली,
दुर्गा मां के आशीर्वाद में,
असर बहुत है,
🙏🌻 हैप्पी नवरात्रि।🙏🌻
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई,
🙏🌻 नवरात्रि की शुभकामनाएं।🙏🌻
दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली,
माँ स्कंदमाता आपके घर लाए खुशहाली,
🙏🌻जय तेरी हो स्कंदमाता 🙏🌻
कुमकुम भरे कदमों से
आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की
शुभकामनाएं करें स्वीकार।
🙏🌻HAPPY NAVRATRI.🙏🌻
नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज माँ का आशीर्वाद मिले,
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चहता हैं,
🙏🌻शुभ नवरात्रि 🙏🌻
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
[adinserter name=”Block 7″]
माता रानी का हम पर युही आशीर्वाद बना रहे,
सभी परिवारों में खुशियां युही खिलती रहे।
शुभ नवरात्री
या देवी सर्वभूतेषु, शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं!
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें, आप ख़ुशी से नहायें,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें, नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं
इस नवरात्रि पर माँ दुर्गा आपको शांति, सम्पति और शक्ति दे।
माँ दुर्गा आपकी हर मनोकामना पूरी करे।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जब भक्त माँ के दर्शन पाएँ, अपने सोये भाग्य जगाए,
जो अपने मन को भक्ति में लगाये, जीवन के वह सारे सुख पाए।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो।
इस पावन नवरात्रि पे हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।
Happy Navratri Wishes For Whatsapp
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें, आप ख़ुशी से नहायें,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें, नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
आपके घर में माँ शक्ति का वास हो आपके हर संकट का नाश हो आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो।
नवरात्रि की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाये।
नवरात्रि पर माँ दुर्गा आपकी हर मनोकामना पूरी करे।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रथमं शैलपुत्री च,द्वितीयं ब्रह्मचारिणी ।
तृतीयं चन्दघण्टेति,कूष्माण्डेति चतुर्थकम् ।।
पंचमं स्कन्दमातेति,षष्ठं कात्यायनीति च ।
सप्तमं कालरात्रीति,महागौरीति चाष्टमम् ।।
नवमं सिद्धिदात्री,च नवदुर्गा: प्रकीर्तिता:।
उक्तान्येतानि नामानि,ब्रह्मणैव महात्मना ।।
Happy Navratri Wishes 2023
इस नवरात्रि पर माँ दुर्गा आपको शांति, सम्पति और शक्ति दे।
माँ दुर्गा आपकी हर मनोकामना पूरी करे।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
नमो नमो दुर्गे सुख करनी. नमो नमो अम्बे दुःख हरनी.! जय माता दी।
शुभ नवरात्री।
माँ दुर्गा आई आपके द्वार
करके आई माता 16 श्रृंगार
आपके जीवन में न आये कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
नवरात्र उत्सव निमित्त सबको मंगलमय शुभेच्छा
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
नवरात्रि का त्यौहार आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लाएं।
शुभ नवरात्रि।
माँ का पर्व आया, खुशियां हज़ारों लाया।
शुभ नवरात्रि।
Shubh Navratri Wishes
जब भक्त माँ के दर्शन पाएँ, अपने सोये भाग्य जगाए,
जो अपने मन को भक्ति में लगाये, जीवन के वह सारे सुख पाए।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
माँ दुर्गे, माँ अंबे, माँ जगदंबे, माँ भवानी, माँ शीतला, माँ वैष्णो, माँ चंडी, माता रानी आपकी मनोकामना पूरी करे। जय माता दी।
नवरात्री की हार्दिक शुभ कामना
माता रानी का पर्व आता है,
हजारों खुशियाँ लाता है,
इस बार माँ आपको वो सब दे,
जो आपका दिल चाहता हैं.
शुभ नवरात्रि
व्रत” रखकर मन को पवित्र करने का पर्व हैं,
“माँ” की भक्ति में डूब जाने का पर्व हैं,
“श्रद्धा” के फूल चढ़ाने का पर्व हैं.
“माँ के दरबार” में जयकारा लगाने का पर्व हैं.
शुभ नवरात्रि
माता रानी आपको सद्बुद्धि दे,
माँ दुर्गा आपके कष्टों को हर ले,
यही हमारी आपके लिए शुभकामना.
शुभ नवरात्रि
कभी ना हो दुखों का सामना …
पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले।
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्री