LivelifeLivelifeLivelife
  • Home
  • DP / IMAGES
  • SHAYARI
  • Quotes
  • Wishes
  • Caption
Reading: 80+ Humsafar Shayari in Hindi | Best हमसफ़र हिन्दी
LivelifeLivelife
  • Travel
Search
  • Pages
    • Home
    • Contact Us
    • Search Page
    • 404 Page
  • Categories
    • Travel
  • Personalized
    • My Feed
    • History
Follow US
SHAYARI

80+ Humsafar Shayari in Hindi | Best हमसफ़र हिन्दी

Aarti Sharma
Last updated: June 18, 2024 1:22 AM
By Aarti Sharma
13 Min Read
Humsafar Shayari in Hindi

[adinserter block=”1″]

Best Humsafar Shayari Hindi

Humsafar Shayari in Hindi – दोस्तों कहतें है अगर जिंदगी में एक सच्चा हमसफ़र मिल जाये तो जिंदगी स्वर्ग बन जाती है। लेकिन अगर आपका हमसफ़र ही अच्छा न हो तो जिंदगी नर्क हो जाती है। इन Humsafar Shayari in hindi को अपने पार्टनर के साथ शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। हर किसी को एक सच्चे साथी के साथ की जरूरत हमेशा होती है, चाहे वह प्यार का सफर हो या आपकी जिंदगी का सफर, क्योंकि साथी का साथ आपके सफर को नए आयाम भी देता है। यहाँ हम कुछ बेहतरीन Humsafar Shayari in Hindi, हमसफर शायरी में शेयर कर रहें हैं जिसकी मदद से आप अपने प्यार और फीलिंग्स को अपने प्यार को बया कर सकते है।

Humsafar Shayari in Hindi
Humsafar Shayari in Hindi

Click here to get More WhatsApp dp, Shayari, Wishes in Hindi, English, Instagram Captions, and Quotes Visit the Website.

[adinserter block=”2″]

humsafar shayari in hindi

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश हैं,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनों !!

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा उसके,
बाद फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा जरा,
सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी जिस,
पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा

आगे सफर था और पीछे हमसफर था रुकते तो,
सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छुट जाता !

हमसफ़र साथ हो तो बुढ़ापे में भी,
खूबसूरती झलकती है !!

[adinserter block=”8″]

आप जैसा हँसी हमसफर हो अगर,
जा रहे हैं कहाँ सोचता कौन हैं !!

राह भी तुम हो राहत भी तुम ही हो,
मेरे सुख और दुख को बांटने वाली,
हमसफर भी तुम ही हो !

humsafar shayari

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा उसके,
बाद फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा जरा,
सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी जिस,
पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा !

आगे सफर था और पीछे हमसफर था रुकते तो,
सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छुट जाता

[adinserter block=”4″]

हमसफ़र साथ हो तो बुढ़ापे में भी,
खूबसूरती झलकती है !

आप जैसा हँसी हमसफर हो अगर,
जा रहे हैं कहाँ सोचता कौन हैं !!

राह भी तुम हो राहत भी तुम ही हो,
मेरे सुख और दुख को बांटने वाली,
हमसफर भी तुम ही हो !

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश हैं,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनों !!

हमसफर शायरी हिंदी

आगे सफर था और पीछे हमसफर था रुकते तो,
सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छुट जाता !

एक ही मंजिल है उनकी एक ही है रास्ता,
क्या सबब फिर हमसफर से हमसफर लड़ने लगे !

[adinserter block=”8″]

तू जब पास होता है दिल की धडकन बढ़ जाती है,
हमसफर बनकर तूने हमें जिंदगी को नया रंग दिया है !

जिंदगी की राहो में मिलेंगे तुम्हें हजारों हमसफर,
लेकिन उम्र भर भूल ना पाओगे वह मुलाकात हूँ मैं !

मेरा सफ़र अच्छा है लेकिन मेरा,
हमसफर उससे भी अच्छा है !

सामने मंजिल थी और पीछे उसका वजूद,
क्या करते हम भी यारों,
रुकते तो सफर रह जाता चले तो हमसफर रह जाता !

Best Humsafar Shayari in Hindi

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम, 
जो नई सुबह लाये वो रात है हम, 
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, 
जो सुख दुख में साथ दें वो हमसफर हैं हम।

बिन कहे ही तूने मुझे सब कुछ दे दिया है,
आंखों से आंसू और दिल से सारा दर्द ले लिया है।

उल्फत में अक्सर ऐसा होता है,
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है,
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी,
हमसफर उनका कोई और होता है

[adinserter block=”3″]

तू हमसफ़र तू हमडगर तू हमराज नज़र आता है,
मेरी अधूरी सी जिंदगी का ख्वाब नज़र आता है,
कैसी उदास है जिंदगी बिन तेरे हर लम्हा,
मेरे हर लम्हे में तेरी मौजूदगी का अहसास नज़र आता है

हमसफर बन गए हमनवा बन,
तुम मेरे आसमां मेरी जमीन बन गए।

सफर पर निकले थे,
हमसफर से मुलाकात हो गयी,
जमाना कहता है इश्क जिसे,
तुमसे वही बात हो गयी।

राह-ए-वफ़ा में कोई हमसफर जरूरी है,
ये रास्ता कहीं तनहा कटे तो मुश्किल है,
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है।

हमसफर पर शायरी

बिन कहे ही तूने मुझे सब कुछ दे दिया है,
आंखों से आंसू और दिल से सारा दर्द ले लिया है।

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नई सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो सुख दुख में साथ दें वो हमसफर हैं हम।

[adinserter block=”5″]

बिन कहे ही तूने मुझे सब कुछ दे दिया है,
आंखों से आंसू और दिल से सारा दर्द ले लिया है

तू हमसफ़र तू हमडगर तू हमराज नज़र आता है,
मेरी अधूरी सी जिंदगी का ख्वाब नज़र आता है,
कैसी उदास है जिंदगी बिन तेरे हर लम्हा,
मेरे हर लम्हे में तेरी मौजूदगी का अहसास नज़र आता है।

सफर पर निकले थे,
हमसफर से मुलाकात हो गयी,
जमाना कहता है इश्क जिसे,
तुमसे वही बात हो गयी

राह-ए-वफ़ा में कोई हमसफर जरूरी है,
ये रास्ता कहीं तनहा कटे तो मुश्किल है,
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है।

Humsafar Shayari 2 Line

रूह-ए-जिंदगी हर वक्त मेरी आंखों में बसी रहती है,
तकदीर तो कभी हमसफर का चोला पहन आती है।

गगन से भी ऊंचा मेरा प्यार है,
तुझी पर मिटूंगा ये इकरार है,
तू इतना समझ ले मेरे हमसफ़र,
तेरे प्यार से मेरा संसार है।

[adinserter block=”3″]

जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये

अंधेरों को चिरागों तले पनाह दी है तुमने,
इस वीरान दिल की जमी पर बारिश की है तुमने

मुझे मोहब्बत हैं तेरे नाम से,
तू मेरा सदीयों का ख्वाब हैं,
मैं अब अलफ़ाज़ कहाँ से लाऊँ,
मेरा हमसफ़र लाजवाब हैं।

ज़िन्दगी से मेरी आदत नहीं मिलती,
मुझे जीने की सूरत नहीं मिलती,
कोई मेरा भी कभी हमसफ़र होता,
मुझे ही क्यूँ मुहब्बत नहीं मिलती।

Mere Humsafar Shayari in Hindi

कुछ नही बस इतना सा वादा चाहिए कि
कुछ कर गुजरने की चाह में
खुद के साथ मेरा हमसफर चाहिए.!!

कुछ खास तो नहीं किया मैंने आपके लिये
मगर हां मेरा सच्चा हमसफ़र तुम ही हो..!!

तेरे अल्फाजों का आलम
इस कदर चल रहा है
ये बादल अब रोमांटिक
बारिश में बदल रहा है.!!

[adinserter block=”8″]

सफर पर निकले थे
हमसफर से मुलाकात हो गयी
जमाना कहता है इश्क जिसे
तुमसे वही बात हो गयी.!!

रूह-ए-जिंदगी हर वक्त
मेरी आंखों में बसी रहती है
तकदीर तो कभी हमसफर
का चोला पहन आती है..!

बिन कहे ही तूने मुझे
सब कुछ दे दिया है
आंखों से आंसू और दिल
से सारा दर्द ले लिया है..!

Heart Touching Humsafar Shayari in Hindi

कुछ खास तो नहीं किया मैंने आपके लिये
मगर हां मेरा सच्चा हमसफ़र तुम ही हो..!!

लेता जा साथ जिंदगी
बिताने का वादा
तेरे साथ जाने वाली
तन्हाई ही हम सफर है मेरा.

र राही का एक
हमसफ़र होता है
वही उसका
एकमात्र सफर होता है..!

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा

मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जाती
हमसफ़र मिलने से दोस्ती
मिटाई नहीं जाती दूरियों से दोस्ती
छुपाई नहीं जाती।

फिरते हैं कब से दरबदर अब इस नगर
अब उस नगर एक दूसरे के हमसफ़र मैं
और मेरी आवारगी!

Shayari on humsafar

मेरा सफ़र अच्छा है लेकिन मेरा,
हमसफर उससे भी अच्छा है.

यूँ तो बहुत हैं अपने मगर अपनों सी,
किसी में वो बात नहीं हम सफ़र में तो हैं जिंदगी के,
लेकिन हमसफ़र कोई साथ नहीं.

[adinserter block=”3″]

रौनक आ गई है मेरे जीवन में यहां वहां,
तुम सा हमसफ़र होगा कहाँ.

उल्फत में अक्सर ऐसा होता है,
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है,
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी,
हमसफर उनका कोई और होता है.

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो.

राह-ए-वफ़ा में कोई हमसफर जरूरी है,
ये रास्ता कहीं तनहा कटे तो मुश्किल है,
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है.

Sacha humsafar shayari

यूँ तो बहुत हैं अपने मगर अपनों सी,
किसी में वो बात नहीं हम सफ़र में तो हैं जिंदगी के,
लेकिन हमसफ़र कोई साथ नहीं.

बातें तो हर कोई समझ लेता है,
हमसफर ऐसा हो जो खामोशी भी समझे.

मेरी हर खुशी हर बात तेरी हैं साँसों,
में छुपी ये हयात तेरी हैं दो पल भी,
नहीं रह सकते तेरे बिन धडकनों की,
धडकती हर आवाज तेरी है.

[adinserter block=”8″]

हमसफर खूबसूरत हो या ना हो,
लेकिन सच्चा होना चाहिए

राह भी तुम हो राहत भी तुम ही हो,
मेरे सुख और दुख को बांटने वाली,
हमसफर भी तुम ही हो.

बातें तो हर कोई समझ लेता है,
हमसफर ऐसा हो जो खामोशी भी समझ ले

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा उसके,
बाद फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा जरा,
सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी जिस,
पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा.

आप जैसा हँसी हमसफर हो अगर,
जा रहे हैं कहाँ सोचता कौन हैं.

Humsafar ke liye shayari

गगन से भी ऊंचा मेरा प्यार है
तुझी पर मिटूंगा ये इकरार है
तू इतना समझ ले मेरे हमसफ़र
तेरे प्यार से मेरा संसार है!

क़यामत है कि होवे मुद्दई
का हम-सफ़र ग़ालिब
वो काफ़िर जो ख़ुदा को भी न
सौंपा जाए है मुझ से

रौनक आ गई है
मेरे जीवन में यहां वहां
तुम सा कोई हमसफ़र
नहीं होगा कहाँ!

तुझे क्या ख़बर मेरे हमसफ़र
मेरा मरहला कोई और है
मुझे मंज़िलों से गुरेज़ है
मेरा रास्ता कोई और है

हमसफ़र बनकर
तेरी फिक्र करता हूं
हर शायरी में तेरा
ज़िक्र जो करता हूं!

मेरे बाद किसी और को हमसफ़र बनाकर
देख लेना
तेरी ही धड़कन कहेगी कि उसकी वफ़ा में
कुछ और ही बात थी!

Zindagi humsafar shayari

क़यामत है कि होवे मुद्दई
का हम-सफ़र ग़ालिब
वो काफ़िर जो ख़ुदा को भी न
सौंपा जाए है मुझ से!

मुझे मोहब्बत हैं तेरे नाम से
तू मेरा सदीयों का ख्वाब हैं
मैं अब अलफ़ाज़ कहाँ से लाऊँ
वल्लाह मेरा हमसफ़र लाजवाब हैं!

जिंदगी की राहो में मिलेंगे
तुम्हें हजारों हमसफर
लेकिन उम्र भर भूल ना पाओगे
वह मुलाकात हु मैं!

चाहूँगा तुझे साँस के थमने तक
अब यहीं अपना अज़म-ए-सफर हैं
मैं क्यों देखूँ कमर की तरफ
सब से हसीन मेरा हमसफ़र हैं!

कुछ तो हवा भी सर्द थी
कुछ था तिरा ख़याल भी
दिल को ख़ुशी के साथ साथ
होता रहा मलाल भी!

कितनी खूबसूरत सी
लगने लगती है जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनों के बल तुमसे पूछे
क्या तुम मुझसे शादी करोगी

अब वक्त भी कह रहा है मुझे अपनी
हमसफर से मिलवाओ
तुम किसी का प्यार पाओ और किसी पर
प्यार लुटाओ!

If you liked this article on Best Humsafar Shayari in Hindi, please share it on your favorite social media portals with your friends and relatives. Also, Follow us on Pinterest and Instagram for daily updates.

[ruby_related total=5 layout=5]

TAGGED:Humsafar Shayari in Hindishayari
By Aarti Sharma
Follow:
Aarti Sharma has 7 years of Content Writing Experience in writing Shayari, Quotes, Wishes, Instagram Bio, Facebook Bio, and Generating Quality Images for DP and Whatsapp DP.
Previous Article Fake Love Shayari in Hindi Fake Love Shayari in Hindi | 80+ झूठे प्यार पर शायरी
Next Article Badmashi Shayari in Hindi 50+ Happy Daughters Day Wishes, Images | बेटी दिवस पर शुभकामनायें

You Might Also Like

Badmashi Shayari in Hindi
SHAYARI

50+ Happy Daughters Day Wishes, Images | बेटी दिवस पर शुभकामनायें

4 Min Read
Rahat Indori Shayari in Hindi
SHAYARI

150+ Rahat Indori Shayari in Hindi | राहत इंदौरी के चुनिंदा शेर

14 Min Read
alvida shayari
SHAYARI

120+ Alvida Shayari in Hindi | खुबसूरत अलविदा शायरी हिन्दी में

8 Min Read
Broken Heart Shayari in Hindi
SHAYARI

80+ Broken Heart Shayari in Hindi | प्यार में टूटे दिल के लिए शायरी

7 Min Read
[Ruby_E_Template slug="innovation-footer"]
© 2024 : UTOPPER.COM | Owned By : GROWTH EDUCATION SOLUTIONS PRIVATE LIMITED