[adinserter block=”1″]
Best Lord Shiva Quotes | महादेव Quotes in Hindi
Discover divine wisdom and spiritual enlightenment with Mahadev Quotes in Hindi and English.
Here you can Get the Best Mahadev Quotes in Hindi and English, Mahadev Status, Shiva Quotes on life, and more. Also get the Best Life Quotes, and Motivational Quotes in Hindi.
Lord Shiva, also known as Mahadev, is revered as one of the most powerful and beloved deities in Hindu mythology. His divine presence and teachings have inspired countless individuals throughout the ages. Let us delve into some soul-stirring Mahadev quotes that encapsulate the essence of his wisdom and grace.
[adinserter block=”2″]
Shiva is a symbol of power and peace, and his quotes teach us important lessons. Mahadev Quotes sums up the divine traits of Lord Shiva Status and shows how important it is to have inner peace, know yourself, and let go of worldly desires. They make us want to look inside ourselves and find the limitless potential we all have.
दिल खुशी से मचल जाता है
जब महादेव का सोमवार आता है |
[adinserter block=”3″]
मैं बचपन से भोले का पुजारी डमरू का मुझे जोग लगा
रोया नहीं कभी शिव भक्ति मे शिव चरणों का मुझे रोग लगा |
मेरे हँसते हुए चेहरे पर मुझे नाज़ है,
भोले से मेरा कल और मेरा आज है |
भोले तेरी भक्ति की अनोखी छाया है
आया हूं जबसे आपकी शरण में
खुद को हर दुख से दूर पाया है..!!
मेरी जिंदगी महादेव के सहारे हैं
हम उनके हैं और वो हमारे हैं..!!
मैं और मेरे भोलेनाथ दोनों ही भुलक्कड़ है,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है और मैं उनकी मेहरबानियाँ ||
उसी के साथ आऊंगी केदारनाथ महादेव
जिसके लिए सोलह सोमवार कर बैठी हूं..!!
मुझे सही और गलत का पता नहीं
लेकिन अगर आप साथ हो तो सब सही है..!!
मेरी हैसियत से ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा है,
तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है
जो बंधन में है वो जीव है
जो बंधन मुक्त है वो शीव है
[adinserter block=”6″]
हमको भी मिलेगा वह वक्त नसीब से
हम भी देखेंगे भोलेनाथ को करीब से..!!
लाख भटक लो मोह माया के जाल में
शिव के पास ही जाना है अंतिम काल में..!!
महादेव आपकी भक्ति से एक बात सीखी है
कि आपके साथ के बिना यह दुनिया फिकी है..!!
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है !
रहने को मर्यादा चुनें देने को सम्मान
ठीक करने को आचरण
और रखने को अभिमान..!!
Mahadev quotes in Hindi
When it comes to expressing profound thoughts and emotions, Mahadev quotes in Hindi hold a special place. These quotes beautifully capture the essence of spirituality and devotion, resonating with Hindi-speaking devotees worldwide. They serve as a reminder of the eternal power and presence of Lord Shiva in our lives.
[adinserter block=”7″]
बाबा मेरे मन में बस आपका वास है क्युकी
आपकी महिमा भक्तों के लिए सबसे खास है..!!
गाते रहेंगे हर हर शंभू का ही गुणगान
क्योंकि शंभू है जग में सबसे महान..!!
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं..!!
जिंदगी ने बहुत कोशिश की है मुझे रुलाने की
मगर डमरू वाले ने
जिम्मेदारी उठा रखी है मुझे हंसाने की..!!
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे..!!
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं..!!
महादेव का सच्चे मन से लिया गया नाम
और मेहनत से किया गया काम
कभी विफल नहीं जाता..!!
जिक्र प्यार का हो या हो विश्वास का
महादेव आपका जिक्र
सबसे पहले आता है..!!
धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी, कोडी नही खजाने मे,
तीन लोक बसती मे बसा कर, आप रहे बीराने मे..!!
दुख की शाम को या हो खुशी का सवेरा
महादेव मुझे तो चाहिए
बस आपके दिल में बसेरा..!!
[adinserter block=”3″]
जिसके तांडव से हिलता धरती आकाश
और पाताल है वो भक्तों का भोला और
पापियों का महाकाल है..!!
उसका कुछ ना बिगाड़ सके यह दुनिया सारी
जो रखता है बाबा महादेव संग यारी..!!
महादेव हमें नहीं पता हमारी हैसियत
अब आपके हाथों में हीं है सबकी खैरियत..!!
कानों में कुण्डल गले में नाग लपेटे हैं
मेरे महादेव स्वयं में ब्रह्माण्ड समेटे है..!
गांव का छोरा हु ये मत समझना अकेला हु
सर पर हाथ है महादेव का
क्युकी मैं हर-हर महादेव का चेला हु..!
चेहरे पर मुस्कान हाथो में त्रिशूल है
मैं तो शिव भक्त हु
इनकी आरधना ही मेरे जीवन का मूल है..!
शिव से जुड़कर अब किसी से ना जुड़ पाएंगे
तेरी भक्ति में भोले अपनी जिंदगी बिताएंगे..!
Mahadev quotes in English
For those who seek to explore the universal language of wisdom, Mahadev quotes in English offer a gateway into the profound teachings of Lord Shiva. These quotes provide insight into various aspects of life, love, and spirituality, serving as a guiding light on the path of self-realization and enlightenment.
[adinserter block=”5″]
God never discriminates on the basis of caste, color, creed, religion, gender, etc these things are only done by humans.
The most crucial thing in the world is Devotion and the man who does it with full dedication will never face any sadness in his life.
The women who take fast every Monday for 16 weeks. Whatever she wants he will be given by me
The men who have trust in God God will automatically give their trust to the particular person.
Man is happy because of his previous life’s karmas and he is sad also due to his previous life’s Karma.
The man who truly remembers lord with his/her soul then lord himself comes in the person’s heart and remains there till you remember god.
I am with you in every path of life,I am in your breath I am there wherever you want to see me.
Sometimes, staying calm and just putting a simple faith lead to Unlimited peace.
Understand Shiva, his silence has a lot of meaning!
Mahadev teaches you to do deeds that are good for people.
Shiva is Ardhanari – that means he is half a woman, half a man. Without the feminine dimension, he cannot be a Yogi.
May lord Shiva shower his benign blessings on you and everyone connected to you.
When Shiva beats his Damru – Evil Shakes; while the Wise Awakes!
[adinserter block=”2″]
Shiva will always be a true definition of love.
When the world puts you in trouble. Shiv rescues you.
Shiva unites with Shakti to create the world.
Mahadev quotes on life
Mahadev’s status as the supreme deity encompasses not only his role as the destroyer but also as the creator and preserver. Mahadev quotes on life reflect his deep understanding of the human experience. They remind us that life is a precious gift, and it is our duty to live it fully, embracing both its joys and challenges.
उसका कुछ ना बिगाड़ सके यह दुनिया सारी
जो रखता है बाबा महादेव संग यारी..!!
शिव से जुड़कर अब किसी से ना जुड़ पाएंगे
तेरी भक्ति में भोले अपनी जिंदगी बिताएंगे..!
क्या धन क्या संपत्ति सब यही रह जाएगा
भोले के भक्त बनो जीवन सफल हो जाएगा !
कितने भोले भाले हैं मेरे महेश
भक्तों के साथ साथ
दुश्मनों के भी मिटा देते हैं क्लेश !
महादेव मैंने अब तक की
जिंदगी से बस यही जाना है
बहुत दर्द सहना पड़ता है
अगर खुशी को पाना है !
[adinserter block=”2″]
जिस इंसान में मोह ना माया है
शिव शंकर को वही इंसान सर्वाधिक भाया है..!!
मुझे किसी का साथ नहीं चाहिए
बस अपने सर पर
महाकाल का हाथ चाहिए !
घर बार छोड़कर लगाकर बैठे हैं तंबू
नाम एक ही रटते हैं मिल जाए श्री शंभू !
जहाँ झरने भी शिव के नाम के बहते हैं
जहाँ आकर लोग शांति पाते हैं
उस धाम को केदारनाथ कहते हैं।
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है
हर भक्त के लिए आप
और हर भक्त आपके लिए खास है !!
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का काल
भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो भोलेनाथ का!
Mahadev quotes in Hindi with images
[adinserter block=”5″]
Visual representations often enhance the impact of quotes, and Mahadev quotes in Hindi with images achieve just that. These quotes, accompanied by captivating visuals, create a powerful amalgamation of words and art, leaving a lasting impression on the hearts and minds of devotees.
mahadev love quotes
Love is an integral part of human existence, and Mahadev love quotes beautifully express the depth of devotion and affection towards the divine. These quotes celebrate the divine union of Shiva and Parvati, depicting the eternal bond of love and devotion that transcends time and space.
[adinserter block=”6″]
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम महादेव के भक्त रहेंगे हम !!
जिनके रोम -रोम में शिव हैं
वहीं विष पिया करते हैं
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा
जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं !!
ना जाने किस भेष में आकर
काम मेरा कर जाता है
मैं जो भी मांगू मेरा महादेव
वो मुझको चुपके से दे जाता है !!
मंहाकाल तुम से छुप जाए
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही
तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी वरना
मेरी कोई ओकात नही !!
चिंता नहीं हैं काल की
बस कृपा बनी रहे भोलेनाथ की !
ऊँ नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाए,
हर इच्छा पूरी कर जाए, भोले बाबा वो कहलाए
ॐ नमः शिवाय !!
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान…
मैं तो भस्मधारी हूँ …
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ …
चाहे ख़ुशी मिले या गम
हमेशा बाबा महादेव के चेले रहेंगे हम..!!
तू ही दुनिया मेरी तू ही है सारा संसार
साथ तेरा चाहिए हमेशा ऐ मेरे पालनहार..!!
शमशान जिनका ठिकाना है भांग का
वह दीवाना है, काल जिसका दास है
वह महाकाल सर्वव्याप्त है !
क्या धन क्या संपत्ति सब यही रह जाएगा
भोले के भक्त बनो जीवन सफल हो जाएगा !
सोमवार का दिन बहुत खास है
क्योंकि इस दिन में महादेव का वास है !
[adinserter block=”2″]
The chant “Har Har Mahadev” echoes through temples and devotees’ hearts, reverberating with the divine energy of Lord Shiva. Har Har Mahadev quotes evoke a sense of unity and devotion, reminding us of the omnipresence of Shiva’s grace and protection in our lives.
As we conclude this exploration of Mahadev quotes, let us not forget the significance of Lord Shiva’s teachings in our lives. Lord Shiva quotes in Hindi have a timeless appeal, allowing devotees to connect with the divine and seek solace in his wisdom. Through his teachings, Lord Shiva guides us on a transformative journey of self-discovery and spiritual enlightenment.
In essence, Mahadev quotes encompass the richness of Lord Shiva’s teachings, serving as a source of inspiration, guidance, and solace for devotees around the world. Whether in Hindi or English, with or without images, these quotes convey the profound wisdom and eternal love of Mahadev, reminding us of the eternal presence of the divine in our lives.