Mahadev Status in Hindi (महादेव स्टेटस)
Mahadev Status एक जरिया है अपनी आस्था को भगवान शिव को समर्पित करने का। इसलिए इस पोस्ट में आपको ढेर सारे Mahadev Status in Hindi, Mahakal Status आदि मिलेंगे जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook Story पर भी लगा सकते है। यदि ये स्टेटस आपको पसंद आये तो आप उन्हें अपने प्यारे दोस्तों को और अपने जानने वालों को भी भेज सकते हैं।
दोस्तों शिव, जिन्हें महाकाल या महादेव के नाम से भी जाना जाता है, जिनका स्थान सभी देवताओं में सबसे महान माना जाता है। महादेव को उनके भक्त के बीच कई नामों से जाना जाता है, जैसे शंकर, भोलेनाथ, महादेव, शिव, महेश्वर आदि। उनके 108 नाम इस प्रकार बने हैं कि उनके लेने मात्र से ही सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। पवित्र ग्रंथों के अनुसार, पृथ्वी पर जीवन फैलाने वाले पहले भगवान शिव ही थे। इस वजह से उन्हें सभी देवी-देवताओं में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इन्हें आदि देव भी कहा जाता है।
गुरु पूर्णिमा whatsapp स्टेटस हिन्दी में 👈
दोस्तों Shiv का नाम लेने से ही उनके भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं। यहाँ से बेस्ट महादेव स्टेटस हिन्दी में डाउनलोड करें वो भी फोटोज के साथ और अपने Whatsapp Group और दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें.
महाकाल की शायरी पढने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈
Mahadev Status
खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महादेव का !!
धन दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है !
हर हर महादेव की !
सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार !
हर हर महादेव !
ना जीने की खुशी न मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम !
हर हर महादेव !
न पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ !
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है..!! जय श्री महादेव
Har Har Mahadev Status
महादेव के बेस्ट Quotes पढने के लिए यह क्लिक करें👈
”महादेव” मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है,
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है ।
लोग पूछते हैं कौन-सी दुनिया में जीते हो !
हमने भी कह दिया महाकाल कि भक्ति में,
दुनिया कहा नजर आती है !
होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं,
बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं !!
अगर भोलेनाथ से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है,
जय भोलेनाथ !
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं !!
Mahadev Status Download
इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है,
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है !
जय भोलेनाथ की !
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है,
हर भक्त के लिए आप और,
हर भक्त आपके लिए खास है !
जय भोले बाबा !
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो !!
हंस के पी जाऊं भांग का प्याला,
मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला !
एक दिन जिंदगी के सबसे खूबसूरत सफर पर चलेंगे,
तुम ओर मै केदारनाथ चलेंगे !!
कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
में जब जब भी रोया मेरे महादेव को खबर हो गई !
🙏 हर हर महादेव 🙏
हमको भी मिलेगा वह वक्त नसीब से,
हम भी देखेंगे भोलेनाथ को करीब से !
ना किसी के अभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
हम भक्त है महादेव के,
सिर्फ उनके नाम से ही जीते हैं !
मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद !
Mahadev Status for Whatsapp
ऐ महादेव भक्त
फिक्र करता है क्यों, फिक्र से होता है क्या
रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या
रात हो गयी अब सब का सोना,
हे महादेव ! मुझे तो रोज की तरह
आज भी तुझ में ही खोना
कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो महादेव,
मुझे लिखने के साथ साथ पढना भी आता है
बस थामे रखना महादेव तुम मेरा हाथ,
हम जमाने को बतायेंगे प्यार की हद क्या होती है।
🚩👐 हर हर महादेव👐🐂🚩
जो बंधन में है वो जीव है
जो बंधन मुक्त है वो शीव है
Maha Shivratri 2024 Status
ज्वाला जलती है डमरू सुबह सुबह बजते हैं,
बडे अद्भुत श्रृंगार से महाकाल सजते हैं।
🚩💀 जय श्री महाकाल💀🚩
हारने नहीं देंगे मेरे महादेव,
भले कठिन ये इंतेहान है,
जीत में हम दोनों का ही मान है
One Line में क्या लिखूँ तेरी तारीफ “महादेव”
पानी भी अगर देखले तुझे
तो वह भी प्यासा हो जाये
महादेव ही स्वर्ग हैं,
महादेव ही मोक्ष हैं
कश्तियाँ सब की ओ किनारे पहोंचाता हैं
जिसका कोई नहीं होता उसका वो बन जाता है
हर हर महादेव
मौत भी खड़ी रहे जाये देखकर जिसको, जिस पे चंद्रमा जड़ा है
शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे वो स्मशान में खड़ा है
दुनिया में भीड़ है बहुत भारी
हाथ ना छोड़ना ऐ मेरे भोले भंडारी
जय शिवशंभो
महादेव तुम्हारे नाम की मेहक कपडे से भी आने लगी
अब तो धडकन भी महादेव महादेव गाने लगी
कालो के काल की जय हो
Mahadev Status Image
महादेव ने मुझ से पुछा
“तुझे जीने के लीए क्या दूँ श्वास या याद
मेने कहां श्वास श्वास में आपकी याद”
हर हर महादेव 🚩
सूरज की किरणों ने खिड़की खोल दी,
हमने तो सुबह उठते ही महाकाल की जय बोल दी।
प्यार हें मुझें उन सभी से
जो मुझें महाकाल भक्त के नाम से जानते हैं,
हम भी उन भक्तों को आपके जैसा मानते हैं
फना इतना हो जाऊं तुझे पाने में _महादेव,
कि मुझें देखने वालों को भी तुझसे मोहब्बत हो जाए।
तुम हो तो पूरा हूँ मैं महाकाल,
तुम बिना रूह के सिर्फ जिस्म हूँ मैं !!
भटक भटक के ये जग हारा, संकट में दिया ना कोई साथ ।
सुलझ गई हर एक समस्या, महादेव ने जब पकड़ा हाथ ।।
Bholenath Hindi Status (भोलेनाथ स्टेटस हिन्दी में)
महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा।
70-80 लाख की Audi Car होगी और
Front शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है ।
भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, गले में मूँड माला,
साँपों का डेरा सजाया करते है, हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है ।
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया ।
लोग कहते है कि मैं बावली हूँ, पर वह क्या जाने
मैं तो मेरे महाकाल की लाड़ली हुँ ।
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
100 जन्म भी कम है भोले, अहेसान तेरा चुकाने को ।
महाकाल कि महेफिल में बैठा किजिये साहब ।
बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा ।
Mahakal Status Hindi
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ ।
हम महादेव के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है ।
लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है,
कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल महाकाल का दिवाना है ।
तिलक धारी सब पे भारी,
जय श्री महाकाल पहचान हमारी।
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं।
जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।
महादेव स्टेटस हिन्दी में
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी ।।
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा..!
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है..!
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।
हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है ।
करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है ।
ये कैसी घटा छाई हैं, हवा में नई सुर्खी आई हैं,
फैली हैं जो सुगंध हवा में, जरूर महादेव ने चिलम जलाई हैं।
दोस्तो हमारी पोस्ट Mahadev Status in Hindi में पढने के लिये आपका शुक्रिया। अगर आपको हमारे महादेव स्टेटस पसंद आये है तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताये, और इससे सम्बन्धित कुछ भी सुझाव अगर आप हमे देना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है। और डेली महादेव स्टेटस इमेजेज डाउनलोड करने के लिए आप हमे Instagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।
To Read the Exciting Stories About Travel, Destinations, Food, You Can Visit Our Best Stories Section.