Mohabbat Shayari In Hindi
दोस्तों यदि आप Mohabbat Shayari in Hindi की तलाश में है तो आप सही जगह पर है। अपने प्यार को अपने दिल की बात बताने की के लिए हमारी Mohabbat Shayari आपके लिए बेहतरीन जरिया है। यहाँ आपको एक से बढकर एक मोहब्बत शायरी मिल जाएगी। दोस्तों मोहब्बत का इस दुनिया में सबसे खूबसूरत और अनमोल रिश्ता है, जो कि ईश्वर द्वारा बनाया गया है।
दोस्तों प्यार एक दूसरे को करीब लाने और दुख को कम करने में हमारी मदद करता है और साथ ही मोहब्बत का एहसास इंसान को बहुत ही खूबसूरत और एक अलग दुनिया में भी ले जाता है। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपके लिए 100 सबसे बेहतरीन Mohabbat Shayari in Hindi में लेकर लाये है ताकि आप भी अपने दिल की बाते इन मोहब्बत भरी शायरी के जरिये बयां कर सकें।
Mohabbat Shayari (मोहब्बत शायरी)
दोस्तों यदि आप अभी Mohabbat Shayari के जरिए अपने प्यार को जाहिर करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। यहाँ आपको ढेर सारी लेटेस्ट Mohabbat Shayari मिल जायेगी। इन शायरी को आप अपने प्यार के साथ शेयर करके अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नही होती,
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना !
जिसे देखकर मैं दीवाना मदहोश हो जाए,
कुछ ऐसा ही प्यार भरा एहसास हो तुम !
मोहब्बत का तो पता नहीं पर,
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं !
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों-बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता
मोहब्बत तो की थी हमने लेकिन,
यह सोच कर भुला दिया कि,
अभी घर की जिम्मेदारी बहुत है !
तेरी खूबसूरती के लिए मैं क्या कहूँ
भरी दोपहर में भी चमकता चाँद हो तुम !
Romantic Mohabbat Shayari
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की,
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लू !
मोहब्बत आजमाना हो तो बस इतना ही काफी है,
जरा सा रुठ कर देखो कौन मनाने आता है !
यह मोहब्बत है जनाब जितना दर्द देती है,
सुकून भी उतना ही देती है !
अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफा भी सीखो,
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती !
हम इस कदर तुम पर मर मिटेंगे,
की तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे !
ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते हैं,
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते हैं !
मोहब्बत की भी एक अजीब सी दास्तां है,
रोग भी मोहब्बत है और इलाज भी मोहब्बत !
Shayari Mohabbat
चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से !
चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से !
दुनिया में मोहब्बत कर तो सभी लेते हैं,
लेकिन उसे निभा पाना सबके बस की बात नहीं हैं !
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने,
तेरे ही मंदिर में तेरे ही बंदे,
तेरे ही सामने रोते हैं,
तुझे नहीं किसी और को पाने के लिए !
सच्ची मोहब्बत की एक ही निशानी है
चाहे कितना भी लड़ लें झगड़ लें,
फिर भी एक दूसरे के बगैर रह ना पाए !
एक चाहत थी तेरे साथ जीने की,
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी !
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा,
किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे जो मौत तक वफा करे
Mohabbat Wali Shayari | मोहब्बत वाली शायरी
जिसे मन से जानो वही जान-ए-मन है
उसी से मोहब्बत करता ये जानेमन है..!!
आपका मिलना भी क्या हसीन एहसास था
कुछ पल ही सही मगर मेरे हाथो में आपका हाथ था..!!
दिन हो या रात हर वक्त तुम्हे हमें याद आने लगे है
इस दिल की धड़कन में अब सिर्फ
तुम ही बसने लगे हो..!!
अच्छा लगता है सब कुछ भुला कर तुझमें खो जाना
तुम्हारे पास आकर तुम्हारी बाहों में सो जाना..!
ज्यादा तो नही पता लेकिन
तुम्हारे साथ होने से जिंदगी
खूबसूरत लगती है..!!
जो रिश्ता रूह से जुड़ा होता है
वही तो इस जहां में खूबसूरत होता है..!!
तेरी कातिल अल्फाजों की जरूरत नही है मुझे
तेरी खामोशी ही काफी है मेरी जान लेने के लिये !!
Pyar Mohabbat Wali Shayari
ज्यादा तो नही पता लेकिन
तुम्हारे साथ होने से जिंदगी
खूबसूरत लगती है..!!
वादा है तुमसे जिंदगी से
कभी हार ना मानने का
वादा है एक सफर से
वक्त का हाथ थामने का.!!
तुम पर हक जताना अच्छा लगता है
एक तुम ही तो हो जो अपनी सी लगती हो..
खयालों में हो तुम ख्वाबों में हो तुम
मेरे दिल की धड़कन में बसे हो तुम.!!
कोई नही जो तेरी कमी पूरी कर सके
और कोई नही जिससे मैं
तेरी तरह प्यार कर सकूं.!!
देख कर मुझको दूर से ही
वो मुस्कुराने लगे अब तो वो
भी हमसे इश्क फरमाने लगे.
मत जियो उसके लिए जो दिखने
में खूबसूरत हो जियो उसके लिए
जो तुम्हारी जिंदगी में सुकून लाये.!!
Ishq Mohabbat Shayari
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क है कोई मक़सद तो नही,
इसे एकतरफा ही रहने दो।
होती है बड़ी जालिम
एक तरफा मोहब्बत,
याद तो आते हैं,
पर याद नहीं करते।
तुम्हे मेरी आखों को पढ़ना नही आता,
मुझे कुछ जुबान से कहना नही आता,
ये एक तरफ़ा मोहब्बत है बतायें कैसे,
मुझे जुदाई का दर्द सहना नही आता
इस दिल में प्यार था कितना,
वो जान लेती तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें खुदा से
वो भी माँग लेती तो क्या बात होती।
इश्क़ वही है जो एक तरफ़ा हो,
इज़हार ए इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है,
है अगर इश्क़ तो आँखों में देखो,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।
वो एक खत जो तुम्हें,
कभी लिखा ही नही,
मैं रोज़ बैठकर उसका
जवाब लिखता हूँ।
Mohabbat Ki Shayari
मोहब्बत की भी एक अजीब सी दास्तां है,
रोग भी मोहब्बत है और इलाज भी मोहब्बत.
दुनिया चाहे हमें मिलने का मौका दे या ना दे,
अगर हमारी मोहब्बत सच्ची है तो,
कुदरत भी हमारी मोहब्बत के सामने झुक जाएगी.
मोहब्बत का तो पता नहीं पर,
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं
मैं खुद हैरान हूँ तुमसे इतनी मोहब्बत क्यों है,
मुझे जब भी प्यार शब्द आता है,
चेहरा तुम्हारा ही याद आता है.
चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से.
सब कुछ खोकर भी सिर्फ,
तुझे पाने की चाहत करता हूँ मैं,
जरा सोच तुझसे कितनी मोहब्बत करता हूँ में.
यह मोहब्बत है जनाब जितना दर्द देती है,
सुकून भी उतना ही देती है.
Mohabbat Sad Shayari
चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से.
शाम होते ही चिरागों को बुझा देता हूँ,
दिल ही काफ़ी है तेरी यादों में जलने के लिए.
रात भर जागते हैं हम कुछ ऐसे लोगों की खातिर,
जिन्हे कभी दिन के उजालों में भी हमारी याद नहीं आती
कैसे हो? क्या हाल है? मत पूछो,
मुझसे मुश्किल सवाल मत पूछो.
हम में क्या है की याद करेगा कोई,
अच्छे अच्छों को यहां लोग भुला देते हैं.
अब अपनी यादों से हमें रिहाई दे,
हमें हर जगह न दिखाई दे.
मोहब्बत में तो खुशबू है हमेशा साथ चलती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता.
Pyar Mohabbat ki shayari
कोई ताल्लुक पूछे तो बता देना,
दो जिस्मों में एक जान बसती है.
काश तुम मेरे होते,
या फिर ये लफ्ज़ तेरे होते
बहुत याद करता है कोई हमें दिल से,
न जाने दिल से ये भ्रम क्यों नहीं जाता
हमसे भी कभी पूछ लो हाल ए दिल जनाब,
कभी हम भी कह सकें दुआएं आपकी.
जी चाहता है उसे देखूँ यू ही उम्र भर,
कोई तालाब न हो दिल में उसकी तलब के सिवा
पूछा किसी ने कौनसी खुशबू पसंद है,
मैंने तुम्हारी साँसों का किस्सा सुना दिया.
अपनी नज़दीकियों से दूर न कर मुझे,
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है.
Mohabbat par shayari
मोहब्बत में respect और disrespect कैसी
तुम कहो तो कदमों में बैठ जाऊं..!!
एक कहानी मेरी मोहब्बत की
तुम आ जाओ तो पूरी हो जाए..!
थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन यकीन मानो
पहली मुलाकात बहुत
यादगार रहेगी..!!
मुझे ज़िन्दगी काटनी नहीं है मेरी जान
संग तेरे हर ख़ुशी हर गम को जीना है..!!
जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए
तुम्हारा साथ होना जरूरी है प्रिये..!!
जब सब मेरी कमियां गिना रहे थे
तब तुमने मेरी खूबियां देखी थी..!!
i love you jaan
Mohabbat Shayari 2 line
एक कहानी मेरी मोहब्बत की
तुम आ जाओ तो पूरी हो जाए..!!
मैं किसी और की तरफ देखूंगी तक नहीं
तुम आराम से कामयाब होकर आना..!!
मैं तुम्हारे लिए मोहब्बत कुछ यू लुटाता रहूंगा
तू मेरी गोरा बन जाना मैं तुम्हारा
भोला बन जाऊंगा..!!
हम वो नहीं जो हर किसी पर मरते है
जुड़ा है दिल इस कदर तुमसे
की मोहब्बत कितनी है ये बता नहीं सकते..!!
बहुत कर लिया तुमको
इंस्टाग्राम स्टोरी में mention
अब तुम्हें शादी के कार्ड में
mention करना है जान.
सच्चा हमसफ़र होने से ही जिंदगी पूरी है
तभी तो खुशनुमा जिंदगी के लिए
एक सच्चा प्यार जरूरी है..!!
Mohabbat Shayari in Hindi
थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन यकीन मानो
पहली मुलाकात बहुत
यादगार रहेगी..!!
हमने तुम्हारी रूह को चाहा है इस कदर
कि अब दिल की कोई और चाहत नहीं रही..
दिल में रहती है वह मेरे दिल की रानी
देख नहीं सकता मैं उसकी आंखों में पानी..!!
जब प्यार बेहिसाब है तो हिसाब क्या दूं
जो खुद लाजवाब है उसे गुलाब क्या दूं..!!
आप और आपका हर अंदाज मेरे लिए खास है
अब इससे ज्यादा और क्या कहूं
यही मेरी मोहब्बत का पहला एहसास है..!!
हमसफर निभाने वाला होना चाहिए
साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है..!
दोस्तो हमारी पोस्ट Mohabbat Shayari in Hindi को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया। अगर आपको हमारी Mohabbat Shayari पसंद आई है तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताये, और इससे सम्बन्धित कुछ भी सुझाव अगर आप हमे देना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है। और भी शानदार हिन्दी शायरी के लिए आप हमे Instagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।
To Read the Exciting Stories About Travel, Destinations, Food, You Can Visit Our Best Stories Section.