LivelifeLivelifeLivelife
  • Home
  • DP / IMAGES
  • SHAYARI
  • Quotes
  • Wishes
  • Caption
Reading: Best One Side Love Shayari in Hindi | 111+ एक तरफा प्यार शायरी
LivelifeLivelife
  • Travel
Search
  • Pages
    • Home
    • Contact Us
    • Search Page
    • 404 Page
  • Categories
    • Travel
  • Personalized
    • My Feed
    • History
Follow US
SHAYARI

Best One Side Love Shayari in Hindi | 111+ एक तरफा प्यार शायरी

Aarti Sharma
Last updated: June 18, 2024 1:22 AM
By Aarti Sharma
13 Min Read
One Side Love Shayari in Hindi

[adinserter block=”1″]

Best Shayari for one side love

One Side Love Shayari in Hindi: दोस्तों क्या आपने कभी किसी से एक तरफ़ा प्यार (One Sided Love) किया है ? अगर किया है  तो यकीन  मानिये यह एहसास बहुत ही खुबसूरत होता है। क्या आपने कभी किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार करने का अनुभव किया है (One Sided Love) जो आपको वापस प्यार नहीं करता है और Friend मानता है कुछ लोग इसे “friend zone” कहते हैं। ऐसा तब होता है जब आप जिसे प्यार करते हैं वह आपको सिर्फ एक दोस्त के रूप में देखता है। जब आप पहली बार उन्हें देखते हैं और फिर धीरे-धीरे महसूस करते हैं कि आपको उनसे प्यार हो गया है।

एक तरफ़ा प्यार बहुत ही अलग होता है यहाँ हर दिन आप उस व्यक्ति को बहुत प्यार करते है और आज हम Best 111+ One Side Love Shayari in Hindi | एक तरफा प्यार शायरी लेके आये है जो आपको बेहद पसंद आएंगी। In this article, we will share One Side Love Shayari in Hindi, Love Shayari, One Side Love Shayari Images, and more. Also get True Love Shayari, Bewafa Shayari in Hindi, Gulzar Shayari.

[adinserter block=”2″]

You will also enjoy our article on 2 Line Shayari in Hindi.

One Side Love Shayari in Hindi

Click here to get More WhatsApp dp, Shayari, Wishes in Hindi, English, Instagram Captions, and Quotes Visit the Website.

One Side Love Shayari in Hindi

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है !

[adinserter block=”3″]

उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ,
कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा इश्क तुमसे दोतरफा हो जाए !

प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता
ही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफा
निकलेगा।

तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ !
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ !

तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।

तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।

मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं !

मैं शायद दुनिया में ये सुनने आया हूँ ,
यार तुम बहुत अच्छे हो,
तुम्हे कोई भी मिल सकता है !

मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा !

आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं !

जाने अंजाने हम तुमसे एक तरफा,
प्यार कर बैठे तुम्हें बिना बताए !

[adinserter block=”2″]

एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया,
दिल एक बार फिर,
मोहब्बत में जख्मी हो गया !

यह सर्द हवाएं भी मुझपे बेअसर है,
दिल तेरा हो चुका है,
क्या तुझे इस बात की खबर है !!

मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा,
तुझे सोचता है शरारत कि तरह !

जो नींद चुराते हैं वो कहते हैं सोते क्यो नहीं !
अरे जब इतनी ही फिक्र है,
तो हमारे होते क्यों नहीं !

जो नींद चुराते हैं वो कहते हैं सोते क्यो नहीं !
अरे जब इतनी ही फिक्र है,
तो हमारे होते क्यों नहीं !

जहां से तेरा दिल चाहे वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले,
पन्ना चाहे कोई भी खुले हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा !

किस्मत की आंच पर दिल को
जला कर तो देखों
हम एकतरफा आशिकों की बस्ती में
आ कर तो देखों !!

एकतरफ़ा मोहब्बत का
ऐसा भी अंजाम होता हैं
जो नसीब में न हो
उसी का दिल पर नाम होता हैं !!

इश्क़ की नासमझी में
हम सब कुछ गंवा बैठे
उन्हें खिलौनों की जरूरत थी
और हम दिल थमा बैठे !!

[adinserter block=”4″]

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.

You Will Also Like our article on Gulzar Shayari in Hindi

कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कह देंगे ।

सुना है वो जाते हुए कह गये,
के अब तो हम सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मे आएँगे,
कोई कह दे उनसे के वो वादा कर ले,
हम जिंदगी भर के लिए सो जाएँगे.

बदलते लोगों को उगते सूरज को
सलाम करते देखा है, मैंने तो वक़्त को
भी अपना ‘बयान’ बदलते देखा है.

मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है, इंसान
तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,लेकिन हर
कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।

Shayari for one side love

[adinserter block=”3″]

वो जिंदगी ही क्या जिसमे प्यार ना हो और
वह मोहब्बत ही क्या जो एक तरफा ना हो।

जिनके दिल साफ़ होते हैं न,
वो अक्सर ठुकरा दिये जाते हैं.

पलकों की इस लुक-छुपी को दिल कहते है,
मैं प्यार मान लू, न कह के तुम हंस देती हो,
कैसे मैं इंकार मान लूँ.

एक तू ही मेरा दिलदार है लेकिन क्या करूं
एक दिलदार के साथ एक तरफा प्यार है।

वो प्यार ही क्या जो one-sided ना हो,
जो है नहीं हमारा उसके लिए एक्साइटेड ना हो !!
प्यार करने का मजा ही क्या अगर वो कमिटेड ना हो.

हँसी ने लबों पे थिरकना छोड़ दिया है,
ख्वाबों ने पलकों पे आना छोड़ दिया है,
नही आती अब तो हिचकियाँ भी,शायद
आप ने भी याद करना छोड़ दिया है.

तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।

[adinserter block=”2″]

मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाती है,
ये सर्द रातें तेरी तस्वीर और
उन तस्वीरों से हुई बातें.

कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया
भूलकर तेरी बेवफाई ,मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया।

एक अलग सी मिसाल होगी ये सारे ज़माने में,
सिर्फ तेरा ही नाम ढूंढेंगे सब मेरे हर फ़साने में.

मैं उसका हूँ ये समझाने में मैंने कितना वक्त
गवा दिया और वो मेरी कभी थी ही नहीं उसने
मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया॥

मोहब्बत यू ही किसी से हुवा नहीं करती
खुद को भूलना पड़ता है किसी को अपना
बनाने के लिए..

बदले-बदले से दिखते हो जनाब
क्या बात हो गयी, शिकायत हमसे है
या फिर किसी और से मुलाकात हो गयी.

लो तुम पर कर्ज रही हमारी वफ़ा,
कभी करना तुम भी किसीसे वफ़ा हमारी तरह,
और फिर भी जाने जाना दुनिया मे बेवफ़ा.

मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता।

बस वही जान सकता है मेरी तन्हाई का आलम
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है.

मत पूछ के कितनी मोहब्बत है, तुझसे
ऐ बेखबर,बारिश की बूँदे भी तुझे छू लें,
तो हम बादलों से जलने लगते है.

[adinserter block=”3″]

धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।

तुम नहीं हो पास मगर तन्हाँ रात वही है
वही है चाहत यादों की बरसात वही है
हर खुशी भी दूर है मेरे आशियाने से
खामोश लम्हों में दर्द-ए-हालात वही है.

वो मिल जाये मुझे, काश किसी बारिश की
बूंद की तरह..अपने दिल में जगह बनाकर
उसे छुपा लू मोतियो तरह..

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद
फिर हर मोड़ पे उसी का इंतज़ार क्यों है.

ज़रा सी जिन्दगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाये तो सुनाये किसको
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत है.

ये माना कि तू आज मुझसे बात नहीं करेगी,
लेकिन देखना एक दिन उस खुदा से भी तू
मेरी फरियाद करेगी।

ज़िन्दगी के लिए जान जरुरी है,
जिने के लिए अरमान जरुरी है,
हमारे पास चाहे हो कितने भी गम,
तेरे चेहरे पर मुस्कान जरुरी हैं.

one-sided love shayari

[adinserter block=”4″]

one sided love shayari

तुम्हे देखकर कुछ बोल नही पाता हूं
तुझे देखे बिना मैं चैन से रह नही पाता हूं..!

एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया
दिल एक बार फिर मोहब्बत में जख्मी हो गया..!

तेरे दिल के किसी कोने में
हम अपनी जगह बना लेंगे
आज नहीं तो कल मगर एक
दिन तुम्हें जरूर मना लेंगे..!

जान लेने पे तुले है दोनों
मेरा इश्क हार नही मानता
दिल बात नही मानता !!

यह मेरा इश्क़ था
या फिर दीवानगी की इन्तहा
कि तेरे ही करीब से गुज़र गए
तेरे ही ख्याल से !!

किसी एक तरफ़ा आशिक़ से पूछो
कि ईमानदारी क्यां होती है !!

अजीब है ना
एक तरफ़ा मोहब्बत उसको चाहना है
जो तुमसे बात तक नहीं करना चाहते !

तुझे मांगते तो सब है
पर हमने तेरी खुशी मांगी थी
और उसने
पहली बार मेरी दुआ कबुल की !!

कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता
तो तुम्हे कैसे भूल जाऊ !!

[adinserter block=”2″]

आज भी वही रुका हु उसके इंतज़ार में
क्या पता कल वो आये और मैं ना रहुँ !!

तुम मेरी कोई नहीं हो
फिर भी तुम्हे देखकर ही
सुकून मिलता हैं !!

बहत रुलाया हैं
इस एक तरफ़ा मोहब्बत ने
पर दर्द महसूस ही नहीं होता

साथ मेरे बैठा था
पर किसी और के करीब था
वो अपना सा लगने वाला
किसी और के नसीब था !!

तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ !!

तेरे बाद हम जिसके होंगे
उस रिश्ते का नाम मज़बूरी होगा !

जान तो उस वक्त निकलती है
जब अपना प्यार किसी और का जिक्र
अपनी बातों में करता रहे !!

शादी तो बस एक रसम है
प्यार तो बस एक कसम है
कभी एक तरफ़ा आशिक़ को देखों
उसके लिए प्यार ही एक मात्र धरम है !!

एक तरफ़ा ही सही प्यार प्यार है
उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है !

तुझे पाने की उम्मीद खो दी है
पर इश्क़ आज भी जिन्दा है !!

हमेशा रोशन रखेंगे तेरी चाहत के दिए को
क्या पता किस पल तेरा आना हो जाये !!

[adinserter block=”3″]

ये इश्क़ है
वक़्त नहीं कि गुजर जाएगा
दिल की बातों में ना आना
ये मुकर जाएगा !!

क्या क्या ख्व़ाब थे जाने कहाँ खो गये
तुम भी किसी के साथ हो
हम भी किसी के हो गये !!

जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए !!

ज्यादातर लोग तो
इक तरफा ही प्यार करते है
कुछ आशिक बड़ी मुश्किल से
इजहार करते है !!

खुद में हम कुछ इस कदर खो जाते हैं
सोचते है आपको और
आप ही के हो जाते है !!

Conclusion:

तो दोस्तों- आज का आर्टिकल One Side Love Shayari in Hindi, Love शायरी, True Love Shayari, क्या आपको पसंद आया, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो कृपया मुझे कमेंट करें। फिर इसे Facebook, Instagram or Whatsapp आदि के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ साझा करें। और यदि आपने भी कभी किसी से One Side Love किया है तो हमें अपनी फिलिंग कमेंट में जरुर बताना ।

[ruby_related total=5 layout=5]

TAGGED:One Side Love Shayari in Hindishayari
By Aarti Sharma
Follow:
Aarti Sharma has 7 years of Content Writing Experience in writing Shayari, Quotes, Wishes, Instagram Bio, Facebook Bio, and Generating Quality Images for DP and Whatsapp DP.
Previous Article Judai Shayari in hindi 100+ Judai Shayari in hindi | जुदाई शायरी
Next Article dard bhari shayari 200+ Dard Bhari Shayari | दर्द भरी शायरी हिन्दी में

You Might Also Like

Badmashi Shayari in Hindi
SHAYARI

50+ Happy Daughters Day Wishes, Images | बेटी दिवस पर शुभकामनायें

4 Min Read
Rahat Indori Shayari in Hindi
SHAYARI

150+ Rahat Indori Shayari in Hindi | राहत इंदौरी के चुनिंदा शेर

14 Min Read
alvida shayari
SHAYARI

120+ Alvida Shayari in Hindi | खुबसूरत अलविदा शायरी हिन्दी में

8 Min Read
Broken Heart Shayari in Hindi
SHAYARI

80+ Broken Heart Shayari in Hindi | प्यार में टूटे दिल के लिए शायरी

7 Min Read
[Ruby_E_Template slug="innovation-footer"]
© 2024 : UTOPPER.COM | Owned By : GROWTH EDUCATION SOLUTIONS PRIVATE LIMITED