[adinserter block=”1″]
Best Sad Quotes in Hindi
Sad Quotes in Hindi – दोस्तों हम सभी के जीवन में कभी-कभी ऐसे पल जरूर आते हैं जब हम बहुत दुख से गुजर रहे होते हैं। इसलिए हम आपके लिए Sad Quotes in Hindi लाए हैं जो आपको कठिन समय से निकलने में मदद कर सकते हैं।
दोस्तों जब हमें दुःख मिलता है | तब हमें बहुत तकलीफ होती है | हम इस दुःख को किसी से कह तो पाते नहीं | लेकिन उसे हम लिख कर बयां कर सकतें हैं | ताकि उनके दिल का दर्द थोड़ा कम हो सके। दुःख कभी- कभी इंसान को मोटीवेट करने में मदद कर सकता है। इसीलिए आज की पोस्ट मैं आपके लिए Sad Quotes in Hindi लेकर आये हैं , जिन्हें आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। You can also download Sad Shayari in Hindi, Sad DP, Alone DP for girls, and more.
[adinserter block=”2″]

[adinserter block=”3″]
Speaking of being alone, there are also many sad loneliness quotes in Hindi that sum up the feeling of isolation and loneliness. It is natural to feel this way sometimes, especially when we are going through a difficult time or feel disconnected from the world around us. Reading these Sad quotes can help us feel understood and remind us that we are not the only ones who have felt this way.
Sad Quotes
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!
“गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है !!”

हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूँछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है !
खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है।
[adinserter block=”5″]
अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,
बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है.
Sad Quotes Hindi
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.
“बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !!”

“आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !!
जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है !
[adinserter block=”6″]
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के.
अपनी जवानी में रखा ही क्या है,
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की.
“हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम !!
“हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की !
बस एक तुझे न पाने के बाद !!
लोग शोर से जाग उठते है,
मुझे सोने नहीं देती तेरी ये खामोशी !
सुना रहे थे वो अपने वफादारी के किस्से,
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए !
हमे देखकर.
अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का,
कभी दावा किया था जिसने.
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो.
“रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को !!”
[adinserter block=”7″]
“लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है
रुलाकर जाता है !
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी
आता है कुछ सीखा कर जाता है !!”
Sad Life Quotes in Hindi
[adinserter block=”7″]
Life is a journey that can be full of ups and downs, and sometimes the downs can feel overwhelming. The Hindi language is known for its poetic expression, and there are many sad life quotes in Hindi that beautifully capture the pain and sorrow that we can experience. These quotes can offer solace and a sense of camaraderie when we are feeling low and alone.
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं !
“यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं !!”
“मैं कहाँ जनता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है !!”
[adinserter block=”2″]
अलविदा कहने में,
उसने जिंदगी का एक पल खोया,
हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी !
पहले मोहब्बत फिर नजरअंदाज,
और अब धोखा एक शक्स ने बड़ी,
तरकीब से मुझे तबाह किया !
हमने हर पल दुआ मांगी थी, उसके साथ रहने की,
और वो मेरे हर पल साथ है, लेकिन एक याद बन कर.
हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,
और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात.
Alone Sad Quotes in Hindi
[adinserter block=”3″]
“मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको !
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं !!”
“तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले !!”
“कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना !
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते !!”
दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है,
और कोई पढ़ रहा है !
बहुत अकेले होते हैं वो लोग,
जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं !
जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें,
यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं !
[adinserter block=”5″]
खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,
ये सोचकर कि आज कोई अपना होता तो रोने ना देता.
“आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में !!”
“मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें !!”
“लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें !!”
पता हैं मुझे नही आओगे तुम पर ना जाने क्यूँ
इस दिल को अब भी तेरा इंतजार हैं !
वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,
लेकिन मासूमियत छीन लेता है.
[adinserter block=”6″]
अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
Love Sad quotes in Hindi
When it comes to matters of the heart, love can bring great joy but also deep pain. That is why there are many sad love quotes in Hindi that express the emotional turmoil that can accompany heartbreak and loss. These quotes can help us find comfort and meaning in our pain and allow us to process our emotions in a healthy way.
[adinserter block=”5″]
मोह ख़तम होते ही खोने का डर चला जाता है, चाहे वो दौलत हो, ज़िन्दगी हो या फिर प्यार ..
नसीब से हार गए वरना मोहब्बत दोनों की सच्ची थी
बस चुप हूँ मैं पत्थर न समझ मुझे, दिल पे असर हुआ है किसी अपने की बात का
[adinserter block=”7″]
मेरा वेहम था जो मैंने उसे अपना हमसफ़र समझा, वो चलता तो मेरे साथ था किसी और की तलाश में
रूह पर भी दाग आ जाता है, जब दिलों में दिमाग आ जाता है..
न वो मिलती है और न मैं रुकता हूँ, पता नहीं रास्ता गलत है या मंज़िल
जाने दो क्या रखा है सुन ने सुनाने में, किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में
माना तेरी नज़र में कुछ भी नहीं हैं हम, मेरी कीमत उन से पूछ जिनको पलट कर भी नहीं देखते,
हम बस तेरे लिए
बहुत उदास हूँ मैं तेरे जाने से, हो सके तो लोट आ किसी भी बहाने से, लाख खफा सही तू,
एक बार तो देख टूट सा गया हूँ मैं तेरे जाने से..
गुस्सा उसपर नहीं खुद पर आता है, कि मैंने उसे इतना क्यों चाहा
खामोश हैं तो बस एक तेरी ख़ुशी के लिए, ये मत समझना कि मेरे दिल को दर्द नहीं होता।
[adinserter block=”2″]
मैं शायरी किसी की यादों में नहीं लिखता, लेकिन जब लिखता हूँ तो उसकी याद जरूर आ जाती है।
जिन से मिलना मुमकिन नहीं होता, याद भी सबसे ज्यादा वही आते हैं।
किस्मत का भी कोई कसूर नहीं, कई बार हम मांग भी वो लेते हैं जो किसी और का होता है।
वो जो कभी दिल के करीब थे, न जाने किस के नसीब थे।
कभी सुकून मिलता था तेरी बातों से, तेरा ज़िक्र होने पर अब हम बात बदल देते हैं।
[adinserter block=”3″]
वो बनाते गए और हम बनते गए, कभी मजाक तो कभी तमाशा।
ना छेड़ो ग़मों की राख को, इसमें भी अंगारे होते हैं!
हर दिल में एक समुन्दर होता है, तभी आंसू खारे होते हैं..
तेरे साथ बिताया समय जब भी याद आता है, सोच में पड़ जाता हूँ और दिल को बहुत रुलाता है।
तुम हो की कुछ कहते नहीं और एक तुम्हारी यादें है जो चुप बैठती नहीं
alone sad quotes in Hindi
[adinserter block=”6″]
Finally, if you are looking for a way to express your current emotional state, you might consider using an alone sad status on your social media profiles. These short messages can convey your feelings to your friends and family in a way that is succinct and powerful and may even help you connect with others who are going through something similar.
भरम है तो भरम ही रहने दो,
जानता हूं मोहब्बत नहीं है..
पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो.
हमें तो बस अकेलेपन
से प्यार है छोड़ दी
दुनियादारी हमें सिर्फ
मौत का इंतज़ार है..!!
[adinserter block=”5″]
/
तुम मैं और आधी रातें
हाय वो तुम्हारे झूठे वादे और झूठी बातें..!!
ख़ुदकुशी का कोई हलाल तरीका बताओ
साहब जिंदगी जीने से अब
नफरत होने लगी है..!!
किसी की ज्यादा तो किसी की कम है
परेशानियां सबके साथ हरदम है..!!!
चंद रुपयों की खातिर घर को छोड़ देना पड़ता है
दिल नहीं लगता शहर में मगर दिल को तोड़ देना पड़ता है..!!
[adinserter block=”7″]
कितना भी बिजी रख लूं खुद को
उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तोड़ देती है..!!
जहां दुआओं की दलीलें भी मान्य नहीं होती
मैं वो तकदीर लिखवा कर लाया हूं..!!
मुझे इश्क सिखाकर मुझसे मुंह मोड़ लिया
किसी और के खातिर उसने मुझे छोड़ दिया..!!
कभी अकेले रह कर देखो
अल्फाजों से ज्यादा आंसू निकलते हैं..!!
जिनकी हम कभी जान हुआ करते थे
आज उनके लिए हम अनजान हैं..!!
कहानी हर एक की होती है
हमारी भी है एक अधूरी कहानी..!!
आज सोया बहुत हूँ आज रोया बहुत हूँ
पाया कुछ भी नहीं मैंने
खोया बहुत हूँ..!!
अकेला हूं अकेला ही रहने दो
जो मेरे बिना खुश है
उन्हें परेशान क्यों करें..!!
[adinserter block=”2″]
मैंने अकेलेपन को चुना है
क्योंकि
मतलबी लोगों को बहुत सुना है..!!
खामोश रहकर अकेले ही जिंदगी बिताएंगे
अब किसी शख्स को
इस दिल के करीब ना लाएंगे..!!
अपने दर्द को छुपा कर रखिए जनाब
यह शहर रोने वालो को रुलाता बहुत है..!!
ना जाने कितनी रातें निकल गई रोते हुए
काश कोई आ जाए मेरे आंसू पोछने के लिए..!!
इतनी आदत हो गई है अकेलेपन की
के अब तो महफिल में भी
अकेलापन महसूस होता है..!
तन्हाई का आलम लगा है
दूर हो गए सारे अपने
कोई नहीं यहाँ अब अपना सगा है..!
In conclusion, whether you are feeling sad, alone, heartbroken, or simply struggling to cope with the challenges of life, there are many sad life quotes in Hindi that can offer comfort and understanding. Reading these quotes and sharing your own emotions with others can help you feel less alone and remind you that there is always hope for a brighter tomorrow.