दिमाग़ हिला देने वाली 10 शानदार Attitude Shayari

न मिला तू उसके इश्क़ में,  फिर भी ख़ामोश नहीं रहे,  अब तक सबको सिखा दिया,  हम बदमाश अजनबी नहीं रहे।

अपने दुश्मन के दिल में इतना डर डाला है, वो देखते-देखते हमारे दोस्त बन गए।

हम तो वो बादशाह हैं, जिन्हें ताजमहल भी नहीं चाहिए, सिर्फ वो राज चाहिए, जिसमें हमारी मान बची रहे।

ताकत तो सिर्फ शेर में नहीं, हमारी आदतों में भी है, चिढ़ाना तो बस शौक है, इसलिए तैयारी हमने बचपन से ही हैं

हमारी जिंदगी जैसे फिल्म की स्क्रिप्ट है, किसी के साथ भी चली जाएगी, लेकिन हमारी शर्तों पर ही।

खुद को बेचने की बात मत करो, हम वो ख़रीदारी करती हैं, जिन्हें ख़रीदने की आदत नहीं होती।

हम वो तूफ़ान हैं, जिन्हें रोक पाना असंभव है, दरिया हो या समुंदर, हमारा साहस नहीं कम होगा।

जितना बड़ा नाम हमारा, उतना ही बड़ा अभिमान है, हम राजदारी से जीते हैं, क्योंकि हमारा इरादा भी बड़ा है।

हमारा स्टाइल और एटीट्यूड ही कुछ अलग है, बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे!

शाखों से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही, आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें!