दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का, दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का। ये कोई पल भर की पहचान नहीं है, दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
दोस्ती एक खुबसूरत एहसास है, जो दिल के पास है। हर पल रहता है उसका ख्याल, वही तो हमारी जिंदगी की खास बात है।
दोस्त बनकर जो जीते हैं, वही तो सच्ची जिंदगी जीते हैं। दोस्ती में जो लम्हे बिताते हैं, वही तो सबसे खास होते हैं।
दोस्ती का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है, दोस्ती में दोस्त ही सहारा होता है। जो कह दे हर दुख-दर्द अपना, वही सबसे प्यारा दोस्त हमारा होता है।
दोस्ती की मिठास को कभी कम न होने देना, इस रिश्ते की चमक को कभी कम न होने देना। दोस्ती सच्चे दिल से निभाना, क्योंकि सच्चे दोस्त को कभी भुला न पाना।
दिल से निभाओ दोस्ती, ये रिश्ते बड़े नायाब होते हैं। जो पास होते हैं वो ख़ास होते हैं, जो दूर होते हैं वो याद होते हैं।
दोस्ती की मिठास कोई शब्दों में नहीं बयां कर सकता, वो एहसास है जो दिल से जुड़ा होता है और कभी अदा नहीं होता।
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी का सबसे खूबसूरत गुलिस्तां है, जिसमें खुशियों की बरसात होती है और दर्दों की बारिश नहीं।
सच्चे दोस्त जिंदगी में कम ही मिलते हैं, वही तो हमारे दिल के सबसे करीब होते हैं। दूर होकर भी वो दिल से कभी दूर नहीं होते, क्योंकि सच्चे दोस्त ही हमारी जान होते हैं।
दोस्ती का रिश्ता दिल से जुड़ता है, इस रिश्ते का हर पल सबसे प्यारा होता है। दूरियां चाहें कितनी भी हो, दोस्ती का एहसास हमेशा पास होता है।