10 जबरदस्त Attitude Shayari के साथ दें अपनी मूछों को ताव

हमारे खून में उबाल वो आज भी है, दुनिया हमारा क्या बिगाड़ेगी, हम तो आज भी नवाबों के नवाब हैं।

जिनके नाम से जलते हैं लोग, हम वही हैं, हमारे सामने झुकती हैं दुनिया, हम वही हैं।

तूफानों से खेलना हमें आता है, आंधियों से टकराना हमें आता है, हम शेर हैं, शेरों को पलटकर देखना भी आता है।

हमारी तारीफ क्या पूछते हो, हमारी पहचान से जलने वालों की तादाद ही काफी है।

जिन्हें हमारी मुस्कान से जलन होती है, उन्हें हमारा अंदाज कैसे समझ आएगा।

दुनिया के लिए कुछ भी नहीं, पर अपने लिए सब कुछ हैं हम, जो हमें समझे वो हमारे, जो न समझे वो बेगाने।

हमारा अंदाज ही हमारी पहचान है, जमाने को बदलने का दम रखते हैं हम।

दिखावे की दुनिया में जीना हमें नहीं आता, हम जैसे हैं वैसे ही रहते हैं, किसी के लिए खुद को बदलना हमें नहीं आता।

हमारी ताकत का अंदाजा लगाना मुश्किल है, क्योंकि हम वही हैं जो हारने के बाद भी जीतने की हिम्मत रखते हैं।

हमसे जलने वालों को हमारा सलाम, क्योंकि उनकी जलन ही हमारी कामयाबी का पैमाना है।