दर्द भरी मोहब्बत की कहानी 10 Sad Shayari के जुबानी

दर्द भरी मोहब्बत की कहानी 10 Sad Shayari के जुबानी

Sad Shayari

सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो, तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है..!!

Sad Shayari

उजड़ी हुई दुनियां को तू आबाद ना कर, बीते हुए लम्हों को तू याद ना कर, एक कैद परिंदे ने कहा हमसे, मैं भूल चुका हु उड़ान तू मुझे आजाद ना कर..!!!

Sad Shayari

जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए, बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए..!!!

थका हुआ हु थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है, पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है..!!

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल, मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर…!

शहर ज़ालिमों का है साहब, जरा संभल कर चलना, यहां सीने से लगाकर, लोग दिल निकाल लेते है…!

मर जाता हु जब ये सोचता हु, मैं तेरे बगैर ही जी लिया…!

नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे, तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर…!

तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था, तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का…!

किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त, वो, जिसको दौलत खरीद लेती है…!