हँसा हँसा के लोट पोट कर देगी ये 10 Funny Shayari

जिनके घर शीशे के होते हैं, वो तो कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते होंगे

आँखों में नमी थी, और विटामिन की कमी थी। जिस से रात भर Chatting की वो , girlfriend की मम्मी थी

ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप, रुक गयी हवा और गिर गए आप।

बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी , और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी।

सबको खुश रखना जिंदा मेंढको को तराजू में तोलने जैसा मुश्किल काम है एक को बैठाओ तो दूसरा कूद कर भाग जाता है

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा तो हम मदहोश हो गए जब पता लगा उनकी नजर ही तिरछी है तो हम बेहोश हो गए

सुन बहाने ज़रा कम बनाया कर ऐ दोस्त किये वादे निभाया कर और मैं नहीं मेरी माँ कहती है ये अबे तू तीज-त्योहारों पे तो नहाया कर

तुझे दोस्त कहूँ या कुरकुरा, तू टेढ़ा है पर साले मेरा है !

माफ़ करो परमेश्वर ये भारी भूल हमारी है शादी कर ली जिससे हमने वो तो निर्धन नारी है

अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे